मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुफ्त बिजली योजना का जदयू जहानाबाद ने किया स्वागत, बताया ऐतिहासिक कदम
जहानाबाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा का जहानाबाद जिला जनता दल यूनाइटेड ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस निर्णय को गरीब, मजदूर, किसान और मध्यमवर्गीय परिवारों के हित में एक संवेदनशील और दूरदर्शी कदम बताया गया।
जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि यह घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने इसे नीतीश कुमार की विकास यात्रा का एक अहम मील का पत्थर बताया और कहा कि इस फैसले से राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा और उनके घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार पहले ही सात निश्चय योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, नल-जल योजना, वृद्धावस्था पेंशन और महिला सशक्तिकरण जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को सशक्त कर रही है। अब यह मुफ्त बिजली योजना न केवल राहत देगी, बल्कि ऊर्जा संरक्षण और बिजली के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगी।
जदयू जिला इकाई ने कहा है कि वे इस योजना की जानकारी को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर करेंगे, ताकि हर नागरिक इसका लाभ उठा सके और सरकार की नीतियों में भरोसा और मज़बूत हो।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, नरेंद्र किशोर सिंह, चंद्रभानु कुशवाहा, मनोज पटेल, रजनीश कुमार बिक्कू, चंदन शर्मा, राजू निषाद, विनय विद्यार्थी, प्रेम कुमार पप्पू, रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा, राजेश शर्मा, अजीत शर्मा, मुकुल पटेल सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद और बधाई दी है।
पार्टी ने संकल्प लिया है कि आने वाले दिनों में भी जदयू इसी तरह जनता से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत रूप से कार्य करती रहेगी।



जहानाबाद, बिहार सरकार द्वारा 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने के निर्णय का जदयू बिहार के राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य निरंजन केशव प्रिंस ने जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय को ऐतिहासिक, जनहितैषी और दूरदर्शी बताया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस साहसिक एवं संवेदनशील फैसले के लिए धन्यवाद व बधाई दी।
जहानाबाद तलवारबाजी संघ की टीम पटना के लिए रवाना हुई, जहां 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में वह हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में किया जा रहा है।
जहानाबाद, नगर फीडर संख्या-01 से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को आज रात अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा। विद्युत उपकेंद्र, जहानाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार, यह शटडाउन 15 जुलाई (मंगलवार) की रात 10:00 बजे से लेकर मध्यरात्रि 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।
प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए देवनंदन प्रसाद यादव
जहानाबाद, जिले में इंडस्ट्रियल फीडर निर्माण कार्य के चलते 33 के.वी. काको फीडर एवं 11 के.वी. 4 नंबर फीडर (शहरी क्षेत्र) की विद्युत आपूर्ति रविवार, दिनांक 13 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक अस्थायी रूप से स्थगित रहेगी।
जहानाबाद शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में प्रथम आंतरिक परीक्षा (फर्स्ट इंटर्नल एग्जाम) के परिणाम के साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। परीक्षा में विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा।
जहानाबाद वाणावर श्रावणी मेला, 2025 के उद्घाटन समारोह को लेकर मीडिया के कुछ माध्यमों में प्रोटोकॉल उल्लंघन से जुड़ी खबरों पर जिला प्रशासन जहानाबाद ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रशासन ने इन खबरों को पूरी तरह से तथ्यहीन, भ्रामक और निराधार बताया है।
Jul 18 2025, 09:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.3k