*बार एसोसिएशन सुलतानपुर के नए पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर मैदान में उतरने के इच्छुक उम्मीदवार आज खरीदेगें पर्चे,कल होगा पर्चा दाखिला*
सुलतानपुर,बार एसोसिएशन सुलतानपुर के नए पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर मैदान में उतरने के इच्छुक उम्मीदवार आज खरीदेगें पर्चे,कल होगा पर्चा दाखिला। बार अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अखिलेश शुक्ल,राघवेंद्र प्रताप सिंह,अमरनाथ यादव,शारदा प्रसाद मिश्र,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी व अन्य है मैदान में, आज संभावित प्रत्याशी खरीद सकते है पर्चा* *वहीं महासचिव पद के लिए वीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश दूबे,अजय कुमार सिंह,सूर्यनाथ यादव,राकेश पांडेय समेत अन्य है मैदान में,चुनावी समर में उतरने वाले इस पद के भी प्रत्याशी आज खरीदेंगे पर्चा। अध्यक्ष व महासचिव पद के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष, ट्रेजरार, सहसचिव प्रशासन,सहसचिव खुर्शीद क्लब,सहसचिव पुस्तकालय, वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पदो व कनिष्क कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पदो के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी आज खरीदेंगे पर्चा* *अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रत्याशियो ने झोंकी ताकत!सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से अधिवक्ता हित में सबसे बेहतर कार्य करने का कर रहे दावा,किसके दावों का कितना पड़ता है मतदाताओं पर असर,चुनाव परिणाम के बाद सब आएगा सामने,प्रत्याशियो की भावनाओ को भांपते हुए अधिवक्ता मतदाता भी हुए सचेत,हर बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही बुद्धजीवी वर्ग का अधिवक्ता मतदाता करता है वोट,फिलहाल तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अपने ही बीच के प्रत्याशी को भांप पाना अधिवक्ताओ के लिए बनी चुनौती* *रिपोर्ट-अंकुश यादव*
Jul 17 2025, 16:37