लखनऊ में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बेटी की कर दी हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी  के कैसरबाग इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 5 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने अपने पति पर ही हत्या का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ पुलिस की तेज़ और सटीक जांच से महज़ 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा हो गया।

इस तरह घटना का हुआ खुलासा

प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र ने 15 जुलाई को कैसरबाग थाने पर नाज उर्फ रोशनी खान, पत्नी मोहम्मद शाहरूख, निवासी खन्दारी बाजार, लालबाग, लखनऊ ने तहरीर दी कि उसके पति ने उनकी 5 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी है। तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस हरकत में आयी और सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्यों का गहन अवलोकन किया औ मुखबिरान द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर घटना की गहनता जांच करते हुए घटनाक्रम को कड़ियों को जोड़ने पर शक होने पर पुनः वादिनी मुकदमा व अभियुक्त व उसके पुरूष मित्र से कड़ाई से विस्तृत पू्छतांछ की गई तो दोनों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर करते हुये माफी मांगने लगे।

बच्ची के सो जाने पर रोशनी से मिलने पहुंचा प्रेमी

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल से अलग अलग पुनः गहन पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने बयानों में बताया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है तथा छिप छिपाकर मौका पाकर एक दूसरे से मिलते रहते है। रोशनी ने रविवार को ब्लूट़थ स्पीकर गायब करने पर बेटी सोना को खूब पीटा। इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गई। बेटी के सोने पर रोशनी ने प्रेमी उदित से शराब और मीट लेकर आने को कहा। रोशनी के घर पहुंचा और फिर दोनों ने मिलकर पार्टी की।

दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख ली थी बच्ची

बेटी अचानक जग गयी और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और इसकी शिकायतकर अपने पापा से सारी बात बताने को कहने लगी, जिससे वादिनी मुकदमा व उसका पुरूष मित्र उदित जायसवाल गुस्से में आ गए, अपने इस गलत कृत्य को छिपाने के लिए प्लान किया कि बच्ची को मार देते हैं और पिता शाहरूख को फंसा देंगे। और बेटी को जान से मार दिया।

बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के लिए कई जगह की रेकी

बच्ची की हत्या के बाद दोनों शव को ठिकाने लगाने के लिए कई जगहों की रेकी की, पंरतु मौका न मिलने और पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाने के भय से लाश को ठिकाने नहीं लगा सके, इसी क्रम में वादिनी मुकदमा व अभियुक्त और उसका पुरूष मित्र एक होटल में साथ साथ रुके। होटल से बाहर आकर वादिनी मुकदमा ने अभियोग पंजीकृत कराने के लिए हत्या की तहरीर अपने पति के खिलाफ नामजद थाने में आकर दी।

प्रेमी निकला रोशनी के पति का पुराना दोस्त

उदित के गिरफ्तार होने के बाद जब शाहरूख थाने पहुंचा तो उसके होश ही उड़ गए। चूंकि उसकी पत्नी रोशनी का प्रेमी उसका सबसे पुराना दोस्त निकला। दोनों अापस में प्रेम करते हैं और चोरी छिपे मिलते है, इस बात की उसे भनक तक नहीं लग पायी। चूंकि शाहरूख के साथ जब उदित  उसके घर आता जाता  रहा तब रोशनी उसे चाचा कहकर पुकारती थी। चाचा कब प्रेमी बन गया इसकी उसे भनक तक नहीं लगी। अब जब दोनों थाने में आमने सामने हुए तो उदित भी शर्म के मारे कुछ बोल नहीं पाया, बस केवल सॉरी बोला।

रोशनी और उदित दोनों हो गए थे नशे के आदी

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोशनी और उदित दोनों नशे के लती हो गए है, ये दोनों शराब के अलावा नशे का इंजेक्शन भी लेते रहे है। रोशनी के नशा करने से पति शाहरूख भी परेशान था। इसलिए रोशनी ने उदित की तरफ खिचती चली गई। शाहरूख से छुटकारा पाने के लिए अलग जाकर रहने लगी। शाहरूख भी बहुत डर के उसके पास जाता था। नशे की लत ने रोशनी और उदित को कातिल बना दिया। चूंकि जिस रात दोनों में बेटी को मौत के घाट उतारा था उस दिन रोशनी और उदित ने जमकर पार्टी की थी।
मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में 19.99 करोड़ रुपये की परियोजना पर तीन वर्षों में होगा कार्यान्वयन
आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर यूपी और यूएनडीपी के बीच ऐतिहासिक समझौता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुए इस समझौते के अंतर्गत राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को वैश्विक मानकों के अनुरूप तकनीकी रूप से सशक्त और समन्वित बनाया जाएगा।

यह साझेदारी अगले तीन वर्षों में 19.99 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत लागू की जाएगी। समझौते के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों और 15 प्रमुख विभागों के लिए विस्तृत आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार की जाएंगी। साथ ही, 20 शहरी क्षेत्रों में संभावित आपदाओं का मूल्यांकन कर विशेष रणनीतियाँ बनाई जाएंगी। इस परियोजना के तहत राज्य में सूचना प्रणाली, प्रशिक्षण, आईसीटी उपकरण और परियोजना प्रबंधन यूनिट (पीएमयू) की तैनाती जैसे अनेक नवाचार भी प्रस्तावित हैं।

समझौते के दौरान यूएनडीपी की भारत प्रमुख एंजेला लुसीगी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश सरकार के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि यूएनडीपी राज्य सरकार को तकनीकी सहयोग, नीति निर्माण, योजना विकास और कार्यान्वयन तक हर स्तर पर सहायता प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि आपदा प्रबंधन अब प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि तकनीकी दक्षता, प्रशिक्षण और पूर्व तैयारी के समन्वय से ही आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह साझेदारी उत्तर प्रदेश को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने में सहायक होगी।

यह समझौता राज्य सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संस्तुतियों के अनुरूप किया गया है, जिसमें यूएनडीपी को तकनीकी सहयोगी की भूमिका में अधिकृत किया गया है। यह परियोजना राज्य के आपदा प्रबंधन प्रयासों को नई दिशा देगी और जीवन, संपत्ति व अवसंरचना की रक्षा के लिए एक सशक्त रणनीति तैयार करेगी।
पीजीआई पुलिस की बड़ी सफलता: तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद
लखनऊ । राजधानी के थाना पीजीआई पुलिस ने वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें बेचने या पार्ट्स में तब्दील करने की योजना पर काम कर रहा था। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे पुराने दोस्त हैं और पैसे व शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को या तो बेचते थे या उनके पार्ट्स अलग कर देते थे।

चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने से पहले पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिंस यादव, शैलेंद्र यादव और सूरज शामिल हैं।पुलिस टीम ने बरौली फ्लाईओवर के नीचे, उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास तीनों अभियुक्तों को उस वक्त पकड़ा जब वे चोरी की मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से 4 मोटरसाइकिलें बिना खोली हुई थीं जबकि 3 मोटरसाइकिलें अलग-अलग पार्ट्स में खोली जा चुकी थीं। अभियुक्त प्रिंस व शैलेंद्र सिक्योरिटी गार्ड है और सूरज सेटरिंग का काम करता है। सूरज पर पीजीआई और उन्नाव में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।


इनके द्वारा इन घटनाओं को दिख गया था अंजाम

आठ जुलाई को कृष्ण कुमार शुक्ला ने थाना पीजीआई में सूचना दी कि सेक्टर 12 कहलोन के सामने से उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई है। 14 जुलाई को मंजूदेवी ने बताया कि उनका पुत्र शाहिद अपाचे बाइक लेकर शराब ठेके गया था, वहां से बाइक चोरी हो गई। इसी दिन अंकुर अवस्थी ने सेक्टर 12 स्थित सरदार के गेट के पास से फोनेक्स बाइक चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने तीनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाना पीजीआई में पुलिस टीम गठित की गई, जिसने टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित की।थाना पीजीआई की टीम की इस सफल कार्रवाई पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने टीम को 10,000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
सोना की सांसें मां ने छीनीं, लाश के पास प्रेमी संग की पार्टी… फिर बाप पर लगा दिया इल्ज़ाम"

लखनऊ । छह साल की सोना की हत्या पिता नहीं बल्कि उसकी मां रोशनी खान अपने प्रेमी उदित के साथ मिलकर की थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। चूंकि रोशनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बेटी सोना की हत्या उनके पति शाहरूख ने कर दी है। पुलिस पहुंची तो हत्या चंद घंटे के पहले से नहीं लग रही थी, क्योंकि शव में कीड़े पड़ने साथ बदबू आ रही थी। पुलिस ने पूरा माजरा देखते ही समझ लिया था लेकिन सबूत न होने के कारण रोशनी की दी तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शाम को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोना की मौत हत्या की सूचना देने के 36 घंटे पहले की मिली तो सारा खेल पुलिस को समझ में आ गया और रोशनी और उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। रोशनी ने बताया कि बेटी को मारकर पति को फंसाना चाहती थी।

पति ने कर दी बेटी की हत्या, यह सूचना रोशनी ने पुलिस को दी

जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार का है। यहां रहने वाली रोशनी ने सोमवार की देर रात तीन बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है। हत्या की सूचना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया और थाना प्रभारी व एसीपी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान फॉरेसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस के सामने रोशनी ने पति पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लिया तो काफी दुर्गन्ध आ रही थी, साथ ही कीड़े भी पड़ गए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो रोशनी ने बताया कि लिव इन में वह अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रहती हूं। पति को यह बात गवांरा नहीं था। सोमवार को यहां आया और झगड़ा करने के बाद बेटी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने सबसे पहले रोशनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहरूख से पूछताछ के बाद रोशनी की तरफ घूम गई पुलिस की जांच

रोशनी के दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति शाहरूख को घर से उठाकर थाने लायी। पूछताछ के दौरान शाहरूख ने बताया कि सोमवार को बेटी सोना से मिलने रोशनी के पास गया था। रोशनी ने बेटी से मिलने नहीं दिया और झगड़ा करके उसे भगा दिया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार सीसीटीवी फुटेज से उसके लोकेशन की जांच की तो बात सहीं निकली। यही के बाद से पुलिस की शक की सुई रोशनी और उसके प्रेमी उदित की तरफ घूम गई। पुलिस ने फौरन रोशनी और उदित को गिरफ्तार कर थाने लायी। दिन भर चली पूछताछ में रोशनी बार-बार अपना बयान बदलती रही। वहीं शाम को इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। जिसमें सोना की गला दबाकर हत्या की बात निकलकर सामने आयी। साथ ही सोना के सीने, गले, नाक, मुंह पर चोट के निशान मिले। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रोशनी और उदित से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया।

पति से बदला लेने के लिए अपने की खून की चढ़ा दी बलि

पुलिस की पूछताछ और पूरे दिन की छानबीन में निकलकर आया कि रोशनी पति को फंसाने के लिए बेटी को मारने की साजिश रच रही थी। चंकि रोशनी ने शाहरूख के एक फ्लैट पर कब्जा करके रह रही थी लेकिन विवाद के चलते मजबूर होकर उसे फ्लैट छोड़ा पड़ा था। चूंकि शाहरूख ने रोशनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इन्हीं सब बातों को लेकर रोशनी बदले की आग में जल रही थी। प्लान के तहत रोशनी ने रविवार को जब सोना सो गई तो उसके पेट पर चढ़ गई और गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान सोना चीखती और चिल्लाती रही। इतना ही नहीं उसके मुंह से खून भी निकल आया। इसके बाद भी जालिम मां का दिल नहीं पसीजा। बाद में दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शव के सामने बैठकर पार्टी की फिर पति शाहरुख को फंसाने के लिए पूरी कहानी रचीं।

रोशनी अपने जेठ व सास को भी भेजवा चुकी है जेल

रोशनी ने अपने जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों रुखसार और रूमी के खिलाफ अलग अलग मामलों में केस दर्ज कराया था। यही नहीं, उसने गंभीर आरोप लगाते हुए सभी को जेल भिजवा दिया था। इसके बाद रोशनी ने मई माह में शाहरूख के साथ मारपीट की और उसको उसी के घर से बाहर कर दिया। रोशनी ने खंदारी बाजार स्थित शाहरूख के चौथे फ्लोर पर बने फ्लैट पर कब्जा जमा लिया और उदित के साथ उसी में रहने लगी।इसके बाद जब विवाद बढ़ा तब वहां से छोड़कर किराये के कमरे पर रहने लगी।

डांसर के नाम से मशहूर है रोशनी

बता दें कि रोशनी को लोग डांसर के नाम से भी जानते है। क्योंकि रोशनी को डांस का बहुत शौक था इसलिए क्लबों में अक्सर डॉंस करने के लिए जाया करतीं थी। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अब साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रोशनी और उदित ने सोना की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है। रोशनी ने बताया कि पति को जेल भेजवाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी।

उत्तर प्रदेश : 18 जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। पंचायतीराज विभाग से मंजूरी मिलने के बाद 18 जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। यह प्रक्रिया शहरी क्षेत्रों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए की जाएगी, जिससे पंचायत वॉर्डों की सीमाओं में परिवर्तन होना तय है।

सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, 18 से 22 जुलाई के बीच पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा। इसके आधार पर वॉर्डों का पुनर्गठन किया जाएगा। 23 जुलाई से 28 जुलाई तक वॉर्डों की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन किया जाएगा, ताकि आमजन उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

इस प्रक्रिया के तहत जनता को भी अपनी भागीदारी का अवसर दिया जाएगा। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आमजन से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यदि किसी को वॉर्ड सीमांकन या जनसंख्या आंकड़ों में आपत्ति है, तो वे इस अवधि में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 3 से 5 अगस्त के बीच पूरी की जाएगी। उसके बाद 6 से 10 अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस सूची के आधार पर ही पंचायत चुनावों की तैयारी आगे बढ़ेगी।

प्रशासन का कहना है कि परिसीमन की यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार की जाएगी। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि पंचायत चुनाव सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।
उत्तर प्रदेश में ‘संगम अभियान 5.0’ का शुभारंभ: कुपोषण मुक्त बचपन की ओर एक निर्णायक कदम
* प्रदेश के 75 जिलों में 100 आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्टंटिंग की पहचान और पोषण ट्रैकिंग का विशेष अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुपोषण से लड़ाई को नई गति देते हुए ‘संगम अभियान 5.0’ की शुरुआत की है। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित यह अभियान राज्य में स्टंटिंग (नाटापन) की दर में कमी लाने, बच्चों में पोषण स्तर सुधारने और कुपोषण मुक्त बचपन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ 7 जुलाई 2025 को कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया था। अभियान के तहत आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में 100-100 चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। हर जिले में जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने ग्रोथ मॉनिटरिंग, स्टंटिंग की पहचान और पोषण ट्रैकिंग का निरीक्षण किया। इस कार्य हेतु 100 नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है, जिन्हें 14 जुलाई को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो अब हर माह आयोजित होने वाली जिला पोषण समिति की बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

मुख्य उद्देश्य:
- 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों में अत्यधिक कुपोषण और स्टंटिंग की पहचान
- गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को तत्काल उपचार
- ग्रोथ मॉनिटरिंग और न्यूट्रिशन ट्रैकिंग को सशक्त बनाना
- उदाहरण योग्य आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करना

संगम अभियान 5.0, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में उत्तर प्रदेश का एक सशक्त और सुनियोजित प्रयास है।
जरूरतमंद किसानों को समय पर केसीसी ऋण दें बैंक: सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री बोले - 31 जुलाई तक चलाएं विशेष महाभियान, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को विधानभवन में बैंकों और कृषि बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई और जरूरतमंद किसानों को समय पर ऋण न उपलब्ध कराने पर कड़ी चेतावनी दी।
कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि 31 जुलाई 2025 तक विशेष महाभियान चलाकर अधिकतम संख्या में पात्र किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाए। उन्होंने सभी बैंकों से अब तक के ऋण वितरण का विवरण प्रस्तुत करने को कहा। जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, "बैंकों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जरूरतमंद किसानों तक केसीसी का लाभ पहुंचाना होगा।" श्री शाही ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया की मदद लेने की भी बात कही ताकि किसानों को इसकी पूरी जानकारी समय से मिल सके।
बीमा कंपनियों पर भी कृषि मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी तक हर तहसील स्तर पर कार्यालय नहीं खोले गए हैं, जिससे किसानों को सहायता नहीं मिल पा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीमा कंपनियां तहसील स्तर पर तत्काल कार्यालय स्थापित करें और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
इस बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव रवीन्द्र, कृषि सचिव इन्द्रविक्रम सिंह, कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी, सांख्यिकी निदेशक श्रीमती सुमिता सिंह, कृषि विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, बैंक और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चुनावी पोस्टरवार से गर्माई राजधानी की सियासत, अखिलेश यादव पर निशाने और पलटवार
'टोपी से तंज, चश्मे पे सवाल', सपा ने पोस्टर में दिया करारा जवाब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स की आगोश में है। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को केंद्र में रखकर लगाए गए पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है।
एक ओर लगे विरोधी पोस्टर में तंज कसा गया—
"चश्मा हटाइए अखिलेश जी, टोपी मत पहनाइए" यह सीधा हमला सपा की पहचान मानी जाने वाली लाल टोपी और अखिलेश यादव की छवि पर था।
इस तंज का जवाब देने में सपा नेताओं ने देर नहीं लगाई। पलटवार करते हुए सपा नेता मो. इखलाक ने राजधानी में कई पोस्टर लगाए, जिनमें लिखा है:
* "टोपी से तंज, चश्मे पे सवाल"
* "काम पर बहस करो, छोड़ो गुमराह करने की बात"
* "जिसने थमाई किताब, दिया बच्चों को लैपटॉप"
* "वो टोपी वाला ही देगा तुम्हे 2027 में शॉक"

सपा समर्थकों का कहना है कि विरोधियों के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए वे चश्मा और टोपी पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने काम के दम पर सरकार चलाई और युवाओं को दिशा दी।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो 2027 के विधानसभा चुनाव की दस्तक अभी भले दूर हो, लेकिन सियासी बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है। पोस्टरवार इसका शुरुआती संकेत है। राजधानी में जगह-जगह लगे ये पोस्टर न केवल सियासी कटाक्ष हैं, बल्कि आने वाले चुनावी मौसम की झलक भी दिखा रहे हैं।
लखनऊ की सड़कों पर बाइकर्स के उत्पात , स्टंट करते समय आपस में टकराकर गिरे ,वीडियो वायरल
लखनऊ । राजधानी  में बाइकर्स गैंग ने कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सड़क को स्टंट का अखाड़ा बना डाला। लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे 20 से ज्यादा बाइक सवारों ने सड़क पर खुलेआम स्टंटबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो करीब 29 सेकेंड का है, जिसमें दर्जनों युवक बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में स्टंट करते दिखे।

अनाचक अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकराये

वीडियो में एक बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई और वह पलट गया। इसके बाद उसके पीछे चल रही दो और बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे चार लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद उनके साथी उन्हें उठाकर ले गए। हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है लेकिन इस तरह की बीच सड़क पर स्टंट बाजी से आने जाने वाले अन्य लोग भयभीत हो उठे।

पुलिस युवकों की तलाश में जुटीं

स्थानीय लोगों के मुताबिक स्टंटबाजी के दौरान पूरा ट्रैफिक बाधित हो गया था और राहगीर डरे-सहमे नजर आए। घटना से न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ, बल्कि यह ट्रैफिक नियमों की सरेआम अवहेलना भी है।इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
पिता ने पांच साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटीं, मां की भूमिका मिली संदिग्ध
लखनऊ । राजधानी के कैंसरबाग थानाक्षेत्र में एक पिता ने अपने पांच साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूछताछ में मृतक बच्ची की मां भी अपना बयान बार बार बदल रही है। जिसकी वजह से पुलिस मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चूंकि महिला पति के साथ न रहकर अपने प्रेमी के साथ रहती है।

प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या करने की बात निकल कर आ रही सामने

घटना कैसरबाग क्षेत्र के खंदारी बाजार की है। बताया गया कि रोशनी खान अपने पति शाहरुख खान को छोड़कर प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रह रही थी। वह अपने साथ अपनी पांच साल की बेटी को भी लेकर आई थी। सोमवार की शाम को रोशनी ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बेटी की हत्या की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।

पत्नी ने पति के खिलाफ दी है तहरीर, पुलिस जांच में जुटीं

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की देर रात डायल 112 के माध्यम से कैसरबाग थाना पुलिस को रोशनी ने सूचना दी कि उनकी पांच वर्षीय बेटी को हत्या उसके पति शाहरूख ने कर दी है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक व एसीपी  और फॉरेसिंक की टीम मौके पर पहुंची । शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया गया । मृतका की मां रोशनी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के समस्त पहलुओं की जांच की जा रही है। 

लिव- इन में प्रेमी के साथ रह रही है महिला

पुलिस जांच में निकलकर आया है कि महिला रोशनी अपने पति के साथ रहने के बजाय बेटी को लेकर लिव इन में प्रेमी के साथ रहती है। कुछ साल पहले रोशनी का उदित जायसवाल नामक युवक से प्रेम हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि अपने पति को छोड़कर प्रेमी उदित के साथ रहने लगी। पूछताछ के दौरान निकल कर आया है कि महिला ने अपने पति शाहरूख को फंसाने के लिए बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पुलिस को फोन कर दिया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है। मामला काफी पेचीदा होने के कारण पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि हत्या पति ने किया या मां ने।