*उर्वरक कंपनी प्रतिनिधियों एवं जनपद थोक उर्वरक व्यवसाईयों को दी गई सख्त हिदायत,जमाखोरी व कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्यवाही*
कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक में सख्त दी गई हिदायत। बैठक का मुख्य बिंदु कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के रासायनिक उर्वरक को उपलब्ध कराना एवं जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोक लगाना था। बैठक में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया। जनपद के 14 थोक विक्रेता तथा 13 कंपनी प्रतिनिधि थे,अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को बड़े ही कठोर शब्दों में हिदायत दी गई,कि वह रासायनिक उर्वरकों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग ना करें,यदि टैगिंग की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें जनपद से ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। इसी प्रकार थोक विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई कि यदि खुदरा विक्रेता के स्तर पर ओवररेटिंग अथवा टैगिंग का मामला प्रकाश में आता है तो इसमें उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी एवं उनका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा। सभी व्यवसाईयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड एवं स्टाक बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर,दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पास बुधवार दोपहर खड़ी कार में पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गई। युवती सहित दो गंभीर घायल हो गए,घायल बिहार जिला के मुजफ्फरनगर शंकरपुर निवासी बताये जा रहे है घायलों को दोस्तपुर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भाग रहे ट्रक चालक को यूपीडा ने पकड़ लिया।
*अयोध्या जल लेने जा रहे कावड़ श्रद्धालु की मौत,शव घर पहुँचते ही मचा कोहराम*
सुल्तानपुर,KNI कस्बा निवासी प्रमोद कांवड़ यात्रा में अपने दोस्तों के साथ बाइक से अयोध्या सरयू का जल लेने के लिए निकला था। कि रास्ते में थाना बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर माफी तिराहे के पास ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दरअसल बुधवार की सुबह प्रमोद का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। तत्पश्चात गोमती नदी के तट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। KNI कस्बा निवासी रमेश निषाद का पुत्र प्रमोद निषाद मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने दोस्त महेंद्र और अन्य दोस्तों के साथ कांवड़ यात्रा में घर से बाइक से निकला था। प्रमोद-महेंद्र एक बाइक पर सवार थे। रास्ते में अयोध्या जिले के बीकापुर स्थित ढाबे पर रुक कर सभी नाश्ता करने लगे थे। इसी बीच कुछ लोग पहले निकल गए। उसके बाद वहां से महेंद्र-प्रमोद बाइक से निकले। जैसे ही तिराहा जलालपुर माफी पहुंचे अयोध्या की ओर से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से प्रमोद-महेंद्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बीकापुर पुलिस ने दोनों को सीएचसी बीकापुर पहुंचाया,जहां डॉ.ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।
*देश के हीरो का स्वागत नगर वरिष्ठ महामंत्री ने किया*
सुल्तानपुर-विनय सेन नगर वरिष्ठ महामंत्री राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सुल्तानपुर, प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ, जिला संवाददाता विशाल प्रभात दैनिक एवं जिला मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर के नीज निवास पर भारत के वेटलिफ्टर शशांक ताड़ीयल का आगमन हुआ। इन्होंने एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपने देश भारत के लिए चार मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाएं हैं। यह चैंपियनशिप जापान में हुआ था! इनके वरिष्ठ महामंत्री के घर आगमन पर इनका परिवार के सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर आरती कर स्वागत किया गया एवं अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर इनको सम्मानित किया गया। महामंत्री के घर के सभी सदस्य देश के हीरो के स्वागत-सत्कार करने के लिए बहुत ही उत्साहित थे। बच्चे इनसे मिलकर बहुत ही खुश हुए। जय हिंद
*जीआईसी प्रिंसिपल पर लगा गबन का आरोप*
सुल्तानपुर,जीआईसी प्रिंसिपल पर लगा गबन का आरोप।

पुरातन छात्र सम्मेलन व छात्रों के शैक्षिक भ्रमण में गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है मामला।

छात्रों की फर्जी संख्या दिखाकर लाखो रुपये के गबन का लगा है आरोप। प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी पर लगा है आरोप।

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करवाई शिकायत।

नगर कोतवाली क्षेत्र स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज बस स्टेशन के पास का मामला।
*कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर,अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व द्वारा जिला कृषि अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता,जिला प्रबंधक पीसीएफ, जिला गन्ना अधिकारी एवं महाप्रबंधक सहकारिता बैंक की उपस्थिति में आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को शायं 4:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक की गई। बैठक का मुख्य बिंदु कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के रासायनिक उर्वरक को उपलब्ध कराना एवं जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोकना था। बैठक में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया,जिसमें जनपद के 14 थोक विक्रेता तथा 13 कंपनी प्रतिनिधि थे।
अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को बड़े ही कठोर शब्दों में हिदायत दी गई कि वह रासायनिक उर्वरकों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग ना करें यदि टैगिंग की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें जनपद से ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। इसी प्रकार थोक विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई कि यदि खुदरा विक्रेता के स्तर पर ओवररेटिंग अथवा टैगिंग का मामला प्रकाश में आता है तो इसमें उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी एवं उनका लाइसेंस निरस्त होगा। सभी व्यवसाईयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड एवं स्टाक बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा तथा कृषकों को पोस मशीन से निकलने वाली रसीद भी देनी पड़ेगी एवं स्टॉक / वितरण पंजिका भी तैयार करना होगा।यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
*बाल विकास विभाग का कारनामा,बांटी जा रही सड़ी दाल*
सुल्तानपुर,जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सड़ी दाल का वितरण किया जा रहा है।धनपतगंज में पिछले महीने आंगनबाड़ी केंद्रो पर महिलाओं को सड़ी दाल का वितरण हुवा था।

मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर वापस की गई थी।

यही हाल कई ब्लॉक में पकड़ में आया था।ताज़ा मामला विकास खंड बल्दीराय का है।

यहां बाल विकास परियोजना द्वारा सड़ी दाल बटवाई जा रही है।

जिसे जानवर तक नही खा रहे हैं उसको बच्चों को दी जा रही है।

मामला हलियापुर केंद्र का है,यहां के अंशुमान ने बताया कि ऐसा कई बार हुवा है लेकिन शिकायत पर कोई सुनने वाला नही है।
*बार एसोसिएशन सुलतानपुर के नए पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर मैदान में उतरने के इच्छुक उम्मीदवार आज खरीदेगें पर्चे,कल होगा पर्चा दाखिला*
सुलतानपुर,बार एसोसिएशन सुलतानपुर के नए पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर मैदान में उतरने के इच्छुक उम्मीदवार आज खरीदेगें पर्चे,कल होगा पर्चा दाखिला। बार अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अखिलेश शुक्ल,राघवेंद्र प्रताप सिंह,अमरनाथ यादव,शारदा प्रसाद मिश्र,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी व अन्य है मैदान में, आज संभावित प्रत्याशी खरीद सकते है पर्चा* *वहीं महासचिव पद के लिए वीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश दूबे,अजय कुमार सिंह,सूर्यनाथ यादव,राकेश पांडेय समेत अन्य है मैदान में,चुनावी समर में उतरने वाले इस पद के भी प्रत्याशी आज खरीदेंगे पर्चा। अध्यक्ष व महासचिव पद के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष, ट्रेजरार, सहसचिव प्रशासन,सहसचिव खुर्शीद क्लब,सहसचिव पुस्तकालय, वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पदो व कनिष्क कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पदो के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी आज खरीदेंगे पर्चा* *अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रत्याशियो ने झोंकी ताकत!सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से अधिवक्ता हित में सबसे बेहतर कार्य करने का कर रहे दावा,किसके दावों का कितना पड़ता है मतदाताओं पर असर,चुनाव परिणाम के बाद सब आएगा सामने,प्रत्याशियो की भावनाओ को भांपते हुए अधिवक्ता मतदाता भी हुए सचेत,हर बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही बुद्धजीवी वर्ग का अधिवक्ता मतदाता करता है वोट,फिलहाल तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अपने ही बीच के प्रत्याशी को भांप पाना अधिवक्ताओ के लिए बनी चुनौती* *रिपोर्ट-अंकुश यादव*
*DM-CDO द्वारा निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स व GIC. में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष,लैब एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण*
       
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद द्वारा जी.आई.सी. के पीछे वेडिंग जोन के पास रिक्त भूमि पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स व राजकीय इण्टर कॉलेज में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष, लैब एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया।           जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज परिसर में नवनिर्मित/ निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष, लैब एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। उक्त कार्य की कुल स्वीकृति लागत 2.77 लाख है, जिसमें प्राप्त धनराशि 1.38 लाख है।       उक्त निर्माण कार्य के अन्तर्गत अतिरिक्त कक्ष के 7 (सात) क्लासरूम की छत, प्लास्टर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फिनिशिंग व पुट्टी का कार्य प्रगति पर है। अवशेष धनराशि प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खिड़की व दरवाजों के फिनिशिंग का कार्य सही करायें, दरवाजे व खिड़की पूरी तरीके से बन्द होने चाहिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।       तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य यूनिट-44 सी. एण्ड डी.एस., उ0प्र0 जल निगम, अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी मूल स्वीकृत लागत ़ ए एण्ड ओ ई की धनराशि रू0 1000.41 लाख ़ रू0 10.0041 लाख है। उक्त कार्य जून, 2025 में प्रारम्भ हुआ है।       कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि स्टिल्ट फ्लोर, चार पहिया वाहन पार्किंग, प्रथम तल, दुकानें 22 नग, द्वितीय तल दुकानें 23 नग, चार पहिया वाहन पार्किंग ओपन एरिया 88 नग, दो पहिया वाहन 71 नग, गार्डरूम, गेट सहित, बोरिंग, बाउण्ड्रीवाल, सी0सी0 रोड व कार पार्किंग, इण्टर लाकिंग, ड्रेन, पार्किंग पाथ-वे व हार्टीकल्चर, वाटर कूलर विथ आर0ओ0-03 नग, सोलर सिस्टम, फायर फायटिंग एवं वाह्य विद्युतीकरण इत्यादि का कार्य कराया जाना है। भवन के फाउण्डेशन का कार्य प्रगति पर है।       निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भवन के फाउण्डेशन में प्रयुक्त निर्माण सामग्री व स्टीमेट में दर्ज मानक के अनुरूप, निर्माण स्थल पर पिलर में प्रयुक्त सरिया व पिलर की मोटाई आदि का मापन मौके पर कराया गया, जो सही पाया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें!
*DM-CDO द्वारा भदैया बभनगवां में निर्माणाधीन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय एकेडमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण
*जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयुक्त निर्माण सामग्री का सैम्पल एकत्रित करने के दिये निर्देश।*          

सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से वि0ख0 भदैया के ग्राम बभनगवां में निर्माणाधीन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूनिट-44 सी. एण्ड डी.एस., उ0प्र0 जल निगम, अयोध्या द्वारा कराया गया जा रहा है, जिसकी कुल लागत रू0 453.01 लाख है तथा प्रारम्भ तिथि दिनांक 20.03.2025 है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री-सीमेंट, सरिया व बालू,खिड़की,दरवाजों आदि की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया।        
जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान हॉस्टल ब्लाक के भूतल की ढलाई का कार्य पूर्ण पाया गया तथा प्रथम तल पर चिनाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। एकेडमिक ब्लॉक के फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण,सुपर स्ट्रक्चर चिनाई एवं लिंटल बैंड व छज्जा की ढलाई का कार्य प्रगति पर है,जिनकी भौतिक प्रगति 38 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता चेकअप के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि थर्ड पार्टी मेकअप जिसमें पीडब्लूडी0 के एक्सईन की उपस्थिति में गुणवत्ता परीक्षण कराया गया है।         डीएम द्वारा गुणवत्ता परीक्षण हेतु निर्माण सामग्री-ईट, सीमेंट व प्रयुक्त मसाला के सैंपल कलेक्ट करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि समय-समय पर थर्ड पार्टी से प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कर नियमित रिपोर्ट से अवगत करायें।         जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अवर अभियंता को निर्देशित किया कि कॉन्ट्रैक्टर को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री प्रयुक्त करने के निर्देश दिये जाये। जिलाधिकारी द्वारा अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि एकेडमिक ब्लॉक व हॉस्टल भवन में खिड़कियों व दरवाजों की फिनिशिंग सही से करायें। सभी दरवाजे व आलमारियां सही से बन्द होने चाहिये, इसका अभी से ध्यान रखा जाय।