योगी सरकार में गरीबों पर कहर बरपा रहे है भूमाफिया
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली वर्तमान केन्द्र व राज्य की योगी सरकार में क्षेत्रीय भूमाफिया गरीबों पर कहर बरपा रहे है और थाने पर फरियादी नाक रगड़कर रख दे किन्तु थाने के प्रभारी उसी की सुनते है जिधर से क्षेत्रीय दलालों से कुछ न कुछ सुविधा शुल्क के नाम आर्थिक व्यवस्था बन जाती हैं। बात है गंगानगर की तहसील सोरांव के अन्तर्गत आने वाला थाना नवाबगंज स्थित ग्रामसभा निन्दूरा निवासिनी गंगा देवी पत्नी राम नारायन की।
गंगा देवी अनुसूचित जाति जिसकी उपजाति चमार है के पति राम नारायन की भूमिधरी जमीन आराजी संख्या 1974 रकबा 0.2529 हेक्टे. स्थित मौजा निन्दूरा, परगना नवाबगंज, तहसील सोरांव, जिला प्रयागराज पर बतौर भूमिधर काबिज व दाखिल है। उपरोक्त भूमि लाल गोपालगंज टाउन एरिया में सड़क के किनारे स्थित है जिससे इसका महत्व बढ़ गया है।
गंगा देवी अपनी भूमि सड़क की तरफ से पांच कमरो का निर्माण कर अपने परिवार के साथ रहती है और शेष भूमि में कृषि कार्य करती है। प्रार्थिनी की उपरोक्त भूमि को अयोध्या प्रसाद केसरवानी पुत्र अज्ञात व भोला मौर्या पुत्र अज्ञात निवासीगण लाल गोपालगंज थाना नबावगंज जो प्लाटिंग का काम करते है और गंगा देवी से अवैध ढंग से खरीदना चाहते है। गंगा देवी द्वारा विक्रय न करने पर जबरजस्ती प्रार्थिनी के उपरोक्त भूमि कब्जा करने की नियति से विपक्षीगण उसकी भूमिधरी भूमि पर से जबरजस्ती रास्ते का निर्माण करना चाहते है। यदि वे ऐसा कर लेगे तो प्रार्धिनी की अपूर्णनीय क्षति होगी।
विपक्षी अयोध्या प्रसाद केसरवानी अपने सहयोगियों के साथ दिनांक 03 जुलाई2025 को अपराह्न 02 बजे ट्रैक्टर की ट्राली से मिट्टी भर भरकर लाते है और प्रार्थनी की भूमि से जबरजस्ती रास्ता बनाने लगते है। मना करने पर विपक्षीगण लात घूसो से प्रार्थनी व उसके पति को जमीन पर पटक कर मरने लगते है और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए की चमारन सियारन तुम्हारी ये मजाल रास्ता नहीं देगी ? रास्ता तो तुम्हारे सीने पर चढ़कर निकाल लेंगे। ज्यादा उछलो कूदोगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जान से मारने की धमकी देते हुए कहे कि तुम हमको अपनी जमीन दे दो नही तो तुम्हें असली चमार बना दूँगा।
प्रार्थनी अनुसूचित जाति की निःसहाय गरीब महिला है और विपक्षी दबंग और पैसे वाले है और अनुसूचित जाति का ही जानकार अत्याचार कर रहे है। प्रार्थनी उपरोक्त विपक्षीगण अयोध्या प्रसाद केसरवानी आदि के विरूद्ध उचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त के जाकर न्याय की गुहार लगाई है और उचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थानाध्यक्ष नवाबगंज को आदेशित करने की कृपा भी की है ताकि प्रार्थिनी की भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोका जा सके। न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास पर बैठेगी अनशन पर।
Jul 16 2025, 19:46