*DM-CDO द्वारा निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स व GIC. में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष,लैब एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद द्वारा जी.आई.सी. के पीछे वेडिंग जोन के पास रिक्त भूमि पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स व राजकीय इण्टर कॉलेज में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष, लैब एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज परिसर में नवनिर्मित/ निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष, लैब एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। उक्त कार्य की कुल स्वीकृति लागत 2.77 लाख है, जिसमें प्राप्त धनराशि 1.38 लाख है।
उक्त निर्माण कार्य के अन्तर्गत अतिरिक्त कक्ष के 7 (सात) क्लासरूम की छत, प्लास्टर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फिनिशिंग व पुट्टी का कार्य प्रगति पर है। अवशेष धनराशि प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खिड़की व दरवाजों के फिनिशिंग का कार्य सही करायें, दरवाजे व खिड़की पूरी तरीके से बन्द होने चाहिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य यूनिट-44 सी. एण्ड डी.एस., उ0प्र0 जल निगम, अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी मूल स्वीकृत लागत ़ ए एण्ड ओ ई की धनराशि रू0 1000.41 लाख ़ रू0 10.0041 लाख है। उक्त कार्य जून, 2025 में प्रारम्भ हुआ है।
कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि स्टिल्ट फ्लोर, चार पहिया वाहन पार्किंग, प्रथम तल, दुकानें 22 नग, द्वितीय तल दुकानें 23 नग, चार पहिया वाहन पार्किंग ओपन एरिया 88 नग, दो पहिया वाहन 71 नग, गार्डरूम, गेट सहित, बोरिंग, बाउण्ड्रीवाल, सी0सी0 रोड व कार पार्किंग, इण्टर लाकिंग, ड्रेन, पार्किंग पाथ-वे व हार्टीकल्चर, वाटर कूलर विथ आर0ओ0-03 नग, सोलर सिस्टम, फायर फायटिंग एवं वाह्य विद्युतीकरण इत्यादि का कार्य कराया जाना है। भवन के फाउण्डेशन का कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भवन के फाउण्डेशन में प्रयुक्त निर्माण सामग्री व स्टीमेट में दर्ज मानक के अनुरूप, निर्माण स्थल पर पिलर में प्रयुक्त सरिया व पिलर की मोटाई आदि का मापन मौके पर कराया गया, जो सही पाया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें!
Jul 16 2025, 14:20