आजमगढ़ : तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का होगा फूलपुर में होगा आयोजन ,विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं का होगा निस्तारण


सिद्धेश्वर पांडेय
  व्यूरो चीफ
आज़मगढ़  । शासन के निर्देश के क्रम में बिद्युत उपभोक्ताओ की समस्या के निदान के लिए तीन दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर भूप सिह की अध्यक्षता में 17 18 और 19 जुलाई  2025 को आयोजित होगा । उपखंड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह ने बताया कि मेगा कैम्प का आयोजन   सुबह 20 से 5 बजे शाम तक चलेगा। जिसमे विद्युत उपभोक्ताओ की बिद्युत बिल संशोधन के अलावा नए बिद्युत कनेक्शन, कनेक्शन भार बृद्धि ,खराब मीटर विधा परिवर्तन, बिल जमा से सम्बंधित सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा ।इस मेगा कैम्प से बिद्युत उपभोक्ताओ को एक ही स्थान पर सभी समस्याओ का निदान किया जाएगा ।इस मेगा कैम्प लगाए जाने के सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी बिद्युत फूलपुर भूपसिह ने बताया कि सरकार की मंशा है । एक ही स्थान पर कैम्प लगा कर बिद्युत उपभोक्ताओ के समस्या का निस्तारण हो।  
आजमगढ़ : मेगा विद्युत बिल समाधान का तीन दिवसीय शिविर का पवई में होगा आयोजन

मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय मेगा विद्युत समाधान दिवस का आयोजन पवई विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित किया जाएगा । विद्युत खण्ड अधिकारी अवधेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए दिनांक 17 ,18 एवं 19 जुलाई 2025 को खंड स्तर पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा । जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना है । जिसके अंतर्गत उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण 100 प्रतिशत किया जाएगा । जिसमें बिल जमा,मौके पर बिल संशोधन या 7 दिन के भीतर संशोधन,नए संयोजन, भार वृद्धि,खराब मीटर आदि कार्य सम्मिलित है। कैंप का आयोजन 10 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक होगा ।
आजमगढ़ : संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक एवं शिक्षक नेता स्व0 मिठाई लाल की मनाई गयी 12वीं पूण्यतिथि
सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक एवं उ0प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व महामन्त्री और जिले में चार दशक तक आंचलिक पत्रकारिता के प्रखर पत्रकार स्व0 मिठाई लाल यादव की 12वीं पूण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक निवास फूलपुर तहसील के तिघरा गांव में सादगी पूर्ण ढंग से मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा किया । इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह एवं महामंत्री श्याम लाल यादव के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग व पत्रकारिता जगत के लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह एवं महामंत्री श्यामलाल ने कहा कि स्व0 मिठाई लाल ने शिक्षक रहते हुए पत्रकारिता जगत के पुरोधा रहे । उन्होंने दूरदर्शी पत्रकारिता के बल पर संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो हम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वही सिद्धेश्वर पांडेय ने कहा कि उनका सपना था कि पत्रकार समितियों के सम्मान एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना कर प्रदेश में पत्रकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है । जो आज के समय मे फलीभूत हो रहा है । इस दौरान डॉ पृथ्वीराज सिंह, वीरेन्द्र कुमार यादव, डॉ राजकुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार , राम फेर यादव, सियाराम गुप्ता ,सूर्य प्रकाश यादव , सन्दीप यादव , रविन्द्र यादव, राम अवध यादव, अरुण कुमार , वैभव यादव, विशाल , विपुल आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में स्व0 मिठाई लाल यादव के छोटे बेटे डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज सिंह एवं संचालन सत्येंद्र कुमार यादव ने किया ।
आजमगढ़ : भाटिनपारा मोड़ से सहिजना मार्ग के जीर्णोद्धार हेतु मुख्य मंत्री के जनता दरबार में लगाई गुहार
सिद्धेश्वर पांडेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के भाटिनपारा मोड़ से सहिजना जर्जर सड़क मार्ग मार्ग को अविलंब बनवानें हेतु सहिजना ग्राम निवासी समाजसेवी मोहम्मद मोअज्जम खान ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच कर मुख्य मंत्री के जनता दरबार में सड़क को बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है ।
यह सड़क मार्ग मार्टिनगंज - फूलपुर मार्ग से जुड़ता है मार्ग की लम्बाई लगभग सवा दो किलोमीटर है मार्ग से प्रतिदिन सहिजना गांव के निवासी तथा अगल बगल गांव के लोग अपने गन्तव्य को आते जाते हैं।मार्ग को बने हुए लगभग बीस वर्ष पूरे हो गए हैं वर्तमान समय में मार्ग टूट कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर सड़क के किनारे बिखर गई हैं आने जाने वाले हर राहगीर को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने कई बार जिले के उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारी, क्षेत्रिय वर्तमान विधायक तथा सांसद को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई लेकिन मामला ज्यों का त्यों। मार्ग को अविलंब बनवानें हेतु सहिजना ग्राम निवासी समाजसेवी मोहम्मद मोअज्जम खान ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच कर मुख्य मंत्री के जनता दरबार में सड़क को बनाए जाने का प्रार्थना पत्र सौंपा।
आजमगढ़ : बारिश न होने से बच्चों ने खेला काल कलौती, पुरानी परम्परा का खेल खेल कर भगवान इंद्र से बारिश के लिए लगाई गुहार
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।  जिले में इस वर्ष बारिश न होने से पूरे क्षेत्र में पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। वंही आषाढ़ माह समाप्त हो गया। सावन शुरू हो गया। इसके बाद भी वर्षा नहीं हुई। ऐसे में धान की खेती के लिए खेतों में डाली गई नर्सरी पीली पड़ रही है। किसानों के खेती का सारा खेल बिगड़ रहा है। वही नहर विभाग भी उदासीन बना हुआ है । नहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है । अब किसान तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए फूलपुर तहसील के जगदीशपुर में ग्रामीणों ने पुराना तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वृहस्पतिवार को बच्चों ने कालकलौती खेलकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने का प्रयास किया। जगदीशपुर गांव में शाम पांच बजे बच्चों ने सभी के दरवाजे पर पानी डाल कर लोटपोट करते हुए काली मेघा पानी दे... कहकर इंद्रदेव से बारिश के लिए याचना की। गांव के किसान राम वृक्ष विश्वकर्मा का कहना है कि बारिश न होने धान की रोपाई को लेकर किसान चिंतित हो गया है । किसानों के द्वारा लोगो के दरवाजे पर जाकर इंद्र देवता को मनाने के लिए काले मेघा पानी दे और काल कलौती की पुरानी कहावत के जरिये उच्चारण करके बच्चे यह खेल खेलकर इंद्रदेव को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। कीचड़ में लोट करके बच्चे इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी से पानी डालकर बच्चों को नहला रहे है ,इंद्र देवता से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं । इस मौके पर रामवृक्ष विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, अंकित, बृजपाल विश्वकर्मा, इश्तेयाक अंसारी, नन्हे अंसारी, छोटू अंसारी, सुरेंद्र चौरसिया, बेचन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ :पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के पिता जगत भूषण की मनायी गयी पुण्यतिथि ,वक्ताओं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर किया चर्चा
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे विश्वकर्मा और जगत इण्टर कालेज  गद्दौ पुर के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि गुरुवार को जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर के सभागार में मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । सर्व प्रथम कालेज के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा के चित्र पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा स्व जगत भूषण विश्वकर्मा समाजवादी सोच के साथ साथ धर्म परायण थे । दूसरों की मदद करना उनकी आदत बन गयी थीं ।कभी किसी का नुक़सान नहीं किया।साधारण वेशभूषा में रहने वाले जगत भूषण विश्वकर्मा की सोच के कारण ही अशिक्षित क्षेत्र में जगत इण्टर कालेज की स्थापना करके सभी बेटियों को शिक्षित करने का सपना था ,जो आज देश के की सेवाओं में उच्च पद पर कार्यरत हैं। आज उनकी पुण्यतिथि आने वाले पीढ़ियों के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस अवसर पर प्रबन्धक आयुष विश्वकर्मा ,प्रधानाचार्य हरिलाल प्रजापति ,प्रधानाचार्य अखिलेश यादव, जन्मेजय यादव ,अमर नाथ विश्वकर्मा ,सुरेन्द्र विश्वकर्मा, चन्द्र भूषण विश्वकर्मा ,अमरेज यादव, सिकन्दर यादव ,दीप चन्द यादव, अजय यादव , राजबहादुर विश्वकर्मा ,अजीत विश्वकर्मा आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
आजमगढ़ :  भतीजो से क्षुब्ध वृद्ध ने ट्रेन से कटकर दी जान ,भाई के बहु ने जमीन के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।  जिले के फूलपुर कोतवाली के सैदपुर अंडर पास के पास पैसेंजर ट्रेन से वृद्ध ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली । वृद्ध के ट्रेन से कट जाने की सूचना पर अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिवार के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने के लिए तहरीर दिया है । मृतक छब्बूलाल 75 वर्ष पिता बिशेसर ग्राम खांजहापुर ,कोतवाली फूलपुर का निवासी था । वृद्ध छब्बूलाल ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध और प्रताड़ित से तंग आकर सैदपुर अंडरग्राउंड के पास पैसेंजर से कटकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी होने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने पुलिस के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है । फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर निवासिनी भाई की बहू आशा पत्नी अच्छेलाल ने तहरीर में आरोप लगाया की मेरे ससुर के सगे भाई छब्बूलाल 75 वर्ष पुत्र बिशेसर पास कोई संतान नही थी । ससुर के भाई छब्बूलाल की पत्नी सिताबी की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है । छब्बूलाल के पास दो बीघा जमीन है । मेवालाल पुत्र हरगेन जमीन लेने के चक्कर छब्बूलाल को प्रताड़ित करते थे । उनका कहना था कि मैं जमीन दूंगा तो अपने सभी 5 भतीजे अच्छेलाल , रामलखन, गामा, आशीष , ,सुरेश सभी को भी दूंगा । जिसे लेकर ससुर छब्बूलाल को प्रताड़ित करते थे । प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर छब्बूलाल ने गुरुवार को सुबह पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया । पीड़िता आशा ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर मेवालाल पुत्र हरगेन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
आजमगढ़ : पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पिता का निधन ,काशी में हुआ अंतिम संस्कार, क्षेत्र में शोक की लहर
   सिद्धेश्वर पांडेय
  व्यूरो चीफ
   आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जमुहट गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह के 84 वर्षीय पिता तहसीलदार सिंह का बुधवार को निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र वासियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की व बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनके लिए एक युग का अंत हो गया है। वे अब स्वयं को अनाथ महसूस कर रहे हैं।

आजमगढ़ :धर्म और जाति की दीवार तोड़ शिव मंदिर में लिए सात फेर , तमन्ना नाम से हुई तनु मौर्या
   सिद्धेश्वर पांडेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । कहा गया है कि प्यार परवान चढ़ता है तो प्रेमी युगल कुछ भी कर सकते हैं । दो धर्मो के प्रेमी युगल ने शादी रचाकर साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक दूजे के हो गए । एक ऐसी ही कहानी फूलपुर तहसील के रम्मौपुर गांव का है । मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के के साथ मन्दिर में शादी रचाकर आपसी सौहार्द बनाये रखने की मिशाल पेश की है । तमन्ना ने अपना नाम बदलकर तनु मौर्या रख लिया है ।  फूलपुर तहसील के रम्मौपुर निवासिनी लड़की तमन्ना पुत्री अनवर अहमद और गांव का ही लड़का चन्दन मौर्य पिता शेषनाथ मौर्य का 2 साल पहले से प्रेमी युगल का प्रेम सम्बन्ध चल रहा था । एक साल पहले दोनो प्रेमी युगल ने भाग कर  कोर्ट में जाकर शादी कर लिया था । 30 मई को दोनो प्रेमी युगल घर से एक बार फरार हो गए ,लड़की के परिजनों ने दीदारगंज थाना के पुलिस से लड़की के भागने की शिकायत किया । अलग - अलग धर्म से होने के कारण पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल को 1 जुलाई को  बरामद कर लिया । प्रेमी युगल ने कोर्ट ने शादी होने की जानकारी देते हुए कोर्ट मैरिज के कागज दिखाया । पुलिस ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए दोनों परिवारों को शान्ति व्यवस्था के तहत दोनो के परिजनों को पाबंद कर दिया । पुलिस ने दोनों के परिजनों को बताया कि दोनों बालिग है ।  प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी कर ली है ।जिसका पालन करना जरूरी है । लड़की तमन्ना ने हिन्दू धर्म को स्वीकार करते हुए अपना तनु मौर्या रखकर फूलपुर तहसील के मकसुदिया प्राचीन शिव में लड़के शेषनाथ मौर्य के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शनिवार को देर  शाम शादी रचा ली ,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।  वैसे दो अलग अलग समुदाय के होने के बावजूद प्रेमी युगल ने आपसी सौहार्द और धर्म जाती से ऊपर उठकर एक मिसाल पेश की है ,क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । रचाते समय लड़की पक्ष से कोई नही मौके पर आया था ।    थानाध्यक्ष दीदारगंज राकेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों परिवार एक ही गांव के है विवाद हुआ था । दोनो परिवारों में शांति कायम रखने के लिए शांति भंग में पाबन्द करते हुए चालान किया गया था ।
आजमगढ़ ब्रेकिंग : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लेखपाल और राजस्व ने लगाया गलत रिपोर्ट

गलत रिपोर्ट लगा अधिकारियों एवं शिकायत कर्ता को किया जा रहा गुमराह
 
सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की गलत रिपोर्ट लगाने का मामला सामने आया है जिससे अधिकारियों को गुमराह किया गया है। यह घटना आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर तहसील क्षेत्र बस्ती भुजबल में हुई है जहां लेखपाल ने कब्जेदार ही मिलकर नहर की फोटो लगा बताया दिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नही हुआ है। अवैध कब्जे करने वाले दबंग भू-माफिया को ही गवाह बनाया गया है । इस ढंग से लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के द्वारा झूठी रिपोर्ट और फोटो खींचकर अधिकारियों सहित शिकायत कर्ता गुमराह किया जा रहा है ।