गैंगस्टर अंसारी-जीवा का करीबी शाहरुख पठान एनकाउंटर में मारा गया
लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी मिली, जब मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी और शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया गया। एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि शाहरुख पठान, निवासी खलापार, जनपद मुजफ्फरनगर, लंबे समय से संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम कर रहा था और उस पर हत्या, रंगदारी व गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे।
जेल में रहने के दौरान जीवा व मुख्तार अंसारी के आया संपर्क में
एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खलापार जनपद मुजफ्फरनगर संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर है जिस पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है । वर्ष 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी । गिरफ्तार होने के पश्चात जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा । कुछ दिन जेल में रहने के पश्चात यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से वर्ष 2016 में फरार हो गया ।
शाहरूख पठान ने जेल से भागने के बाद की दो हत्या
जेल से गायब होने के बाद शाहरुख पठान ने वर्ष 2017 में उसने जीवा के कहने पर हरिद्वार के कंबल व्यापारी गोल्डी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसी वर्ष उसने आसिफ जायदा हत्याकांड के गवाह के पिता की भी हत्या कर दी, जिसके बाद उस पर 50,000 का इनाम घोषित हुआ। हालांकि बाद में वह दोबारा गिरफ्तार हुआ और गोल्डी मर्डर केस में उसे संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा मिली।
जमानत पर बाहर आकर फिर हुआ सक्रिय
करीब छह माह पूर्व जमानत पर रिहा होने के बाद शाहरुख ने दोबारा आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं। संभल जिले में हत्या के प्रयास और धमकी देने के आरोप में उस पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें वह वांछित चल रहा था। इसी मामले में एसटीएफ उसे ट्रैक कर रही थी। आज एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ को सूचना मिली कि शाहरुख जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में असलहा और वाहन बरामद
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने शाहरुख पठान के पास से 30 एमएम पिस्टल (बरेटा), 32 एमएम रिवॉल्वर (आर्डिनेंस), 9 एमएम देसी पिस्टल, सफेद ब्रेजा कार (बिना नंबर), 7 ज़िंदा कारतूस (9 एमएम), 10 ज़िंदा कारतूस (32 एमएम), 46 ज़िंदा कारतूस (30 एमएम), 6 खोखा कारतूस (32 एमएम) बरामद हुआ है।
शाहरूक पठान पर 11 संगीन मुकदमे दर्ज
शाहरुख पठान पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी से जुड़े कुल 11 संगीन मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। इसके ऊपर मुख्य मुकदमा यह है। मुजफ्फरनगर GRP थाना: 302, गैंगस्टर एक्ट, सिविल लाइन थाना: आर्म्स एक्ट, जेल से फरारी, हरिद्वार: व्यापारी गोल्डी की हत्या (302), गैंगस्टर एक्ट, मुजफ्फरनगर कोतवाली: गवाह के पिता की हत्या, धमकी, रंगदारी, संभल: हत्या के प्रयास, धमकी (BNS की धारा 109, 126, 308, 351)।
Jul 15 2025, 15:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k