लखनऊ में डॉक्टर के बाद अब कर्नल के घर को चोरों ने किया साफ
![]()
लखनऊ । राजधानी में रहने वाले लोगों को बाहर परिवार सहित घूमने जाना भारी पड़ रहा है। पीजीआई में तैनात डॉक्टर के घर चोरी का पुलिस खुलासा कर नहीं पायी की अब एक और सूने घर से चोरी हो गया, वह भी कर्नल के यहां से। कर्नल परिवार सहित बाहर घूमने गए थे तो चोरो ने मौका पाकर घर साफ कर दिया। कर्नल का परिवार जब वापस लौटा तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। इनके द्वारा आलमबाग थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवास पर काम करने वाले माली ने चोरी के बारे में कर्नल को दी सूचना
बता दें कि कर्नल हरि कुमार मूलरूप से देवरिया के रहने वाले हैं। वह कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में परिवार संग रहते हैं और वर्तमान में बेस अस्पताल लखनऊ में तैनात हैं। कर्नल बीते 15 जून से 14 जुलाई तक छुट्टी पर परिवार संग बाहर घूमने गए थे। बीते शुक्रवार शाम आवास पर काम करने वाले माली सुनील रावत ने उन्हें कॉल कर घर और कमरों के ताले टूटे होने की जानकारी दी। सोमवार सुबह घर आने पर उन्हें अलमारी के लॉकर टूटे मिले। चोर लाखों के जेवर और नकदी चुरा कर ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला की दस जुलाई को चोरों ने घटना को दिया था अंजाम
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोरों ने 10 जुलाई को घटना अंजाम दी है। उसी रात पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन के आवास से भी चोर लाखों के जेवर समेट ले गए। मेजर बीते नौ जून से 14 जुलाई तक छुट्टी पर थे। उन्हें घटना की जानकारी सहायक राइफलमैन दिल बहादुर प्रधान ने दी। इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Jul 15 2025, 15:24