दशाश्वमेध घाट पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल ऐसा बना, मानो प्रयागराज शिवमय हो उठा हो। तड़के से ही कांवड़ियों का सैलाब घाट की ओर उमड़ पड़ा। सिर पर भगवा गमछा, हाथों में रंग-बिरंगी कांवड़, होठों पर 'बोल बम' के नारे और दिलों में शिवभक्ति लिए श्रद्धालु गंगा जल भरने पहुंचे।भीड़ में खास बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारी संख्या में शामिल रहे।
रायबरेली से आए एक वृद्ध श्रद्धालु ने बताया कि वे गंगा जल लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हो रहे हैं और वहीं जलाभिषेक के बाद ही लौटेंगे। यह श्रद्धा, यह समर्पण शिवभक्ति की जीवंत मिसाल है। कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और नगर निगम की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। जल भरने के लिए बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल और प्राथमिक उपचार की सुविधा मौजूद रही। कांवरियों ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रति आभार जताया। यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है।
पूरे सावन भर कांवड़िए देशभर से प्रयागराज आकर गंगा जल लेकर शिवधामों की ओर रवाना होते हैं। शिवभक्ति का यह अद्भुत उत्सव श्रद्धालुओं की आस्था, अनुशासन और ऊर्जा से और भी भव्य बन जाता है।






Jul 14 2025, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k