महिलाओं के सशक्तिकरण व अधिकारों की रक्षा के लिए आयोग प्रतिबद्ध: अपर्णा यादव
गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) अपर्णा यादव द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं द्वारा अपने प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई के दौरान कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, विद्युत, जमीनी विवाद आदि तरीके के मामले आये।
उपाध्यक्ष द्वारा सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात सभी प्रकरणों का मौके पर ही त्वरित रूप से निस्तारण कर दिया गया। यादव ने कहा कि राज्य महिला आयोग, महिला सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसके पश्चात उपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्गकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी कुँवर दिनेश प्रताप सिंह, संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा, वन स्टाप सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह, काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।
महिला चिकित्सालय में मनाया कन्या जन्मोत्सव
गोण्डा। सर्किट हाउस में जनसुनवाई से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने जिला महिला चिकित्सालय में पहुंचकर वहां पर जन्मी बालिकाओं के साथ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। उन्होंने नवजात बालिका से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नवजात बालिकाओं को बेबी किट, कपड़ा किट व तौलिया आदि का वितरण किया। उन्होंने बालिकाओं के परिजनों से अपील किया कि वे बेटियों का विशेष ध्यान रखें तथा उन्हें शिक्षित करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, केन्द्र प्रशासक चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य आदि मौजूद रहे।
विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण
गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जनसुनवाई से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करनैलगंज, बालगृह (बालिका) व मण्डल कारागार में महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया गया। सीएचसी करनैलगंज में उन्होंने साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये तथा आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करनैलगंज के निरीक्षण में भवन की स्थिति सही नहीं पायी गयी, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल भवन की स्थिति सही करायी जाय। आगे के निरीक्षण में उन्हें यह भवन सुदृढ़ मिले।
वहीं मण्डल कारागार में महिला बंदी गृह के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक को निर्देश दिया कि महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों हेत खेलकूद प्वाइंट खुलवाया जाय तथा उन्हे उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) का लाभ दिलाया जाय। वहीं बालगृह (बालिका) में अधीक्षिक को निर्देश दिया कि संस्था में रह रही बालिकाओं में से जो बालिका घर नहीं जाना चाहती हैं, उनकी काउसिलिंग किया जाय तथा उन्हें घर जाने के लिए प्रेरित किया जाय।



Jul 14 2025, 18:07