बच्चों का आरोप, ड्राइवर नशे में था और तेज गति से चला रहा था बस
![]()
-विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज : प्रयागराज बारा तहसील क्षेत्र में स्थित एच.एल.जायसवाल पब्लिक स्कूल की बस मैदा जारी बाजार के पास बच्चों को लेकर जा रही थी, जब मैदा जारी के पास पहुंची तो अचानक स्कूली बस पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था और बस को तेज गति से चला रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के पीछे की वजह और सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की माने तो बारा क्षेत्र के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में बिना फिटनेस के वाहन चल रहे हैं और आरटीओ साहब इन अनफिट वाहनों से बाकायदा रिश्वत लेकर उन्हें स्कूलों में चलने की अनुमति देते हैं।
क्या स्कूल प्रशासन ने बसों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए थे? क्या ड्राइवरों की जांच की गई थी? क्या बसों में सुरक्षा उपकरण मौजूद थे? इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश की जा रही ।
Jul 14 2025, 17:34