सोनवै सड़क पर निर्माण सामग्री से जुड़ी खबर निराधार, स्थानीय निवासी ने दी सफाई
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। बारा तहसील अंतर्गत शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सोनवै से संबंधित एक हालिया खबर, जिसमें सड़क किनारे बिखरे नदी सैंड और काली मिट्टी को किसी कंपनी की निर्माण सामग्री बताकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा बताया गया था, अब पूरी तरह से निराधार साबित हुई है।ग्राम सोनवै निवासी अमर बहादुर विश्वकर्मा उर्फ नान भैया पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिस सामग्री को कंपनी का 'रा मटेरियल' बताया गया था, वह दरअसल उनके निजी भवन निर्माण कार्य से जुड़ी थी। उन्होंने बताया कि यह सामग्री उन्होंने अपने घर की छत के लिंटर कार्य के लिए एक दिन पहले गिरवाई थी और रविवार को लिंटर का काम पूरा कर लिया गया है। अब वह सामग्री सड़क किनारे से हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबर प्रकाशित की गई है, वह पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि जरूरत पड़ी, तो इसकी पुष्टि संबंधित थाना प्रभारी द्वारा मौके पर की जा सकती है। इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जोड़कर जिस प्रकार खबर को प्रस्तुत किया गया, वह वास्तविकता से परे और गुमराह करने वाली है।
Jul 14 2025, 17:28