स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के बच्चों ने निकाली रैली

संजीव सिंह बलिया!शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में बच्चों ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस रैली का उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और शत-प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित करना है। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में रंग बिरंगी झंडियां व शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया ,हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार”, “लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान”, “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार”आदि नारे लगाते हुए शिक्षकों ने अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की। प्रधानाध्यानक ब्रजेश कुमार सिंह तेगा ने कहा कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया! इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने कहा कि हर बच्चा पढे, हर बच्चा बढे यही हमारा लक्ष्य है। हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय खरुआंव व प्राथमिक विद्यालय टाड़ी के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश ,कृष्णानंद पांडेय उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें !अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की।और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मौके पर संजीव सिंह,किरन यादव, रेनु यादव, सुनीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे! अंत में रैली के समापन के बाद बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण किया गया!
नगरा ब्लॉक के होनहार आशुतोष पाण्डेय का तिर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन
संजीव सिंह बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में नगरा ब्लॉक के शकरपुर गांव का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। ग्राम निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकमंदा के प्रधानाध्यापक श्री नारायण पाण्डेय के बड़े पुत्र आशुतोष पाण्डेय का चयन तिर्थंकर महावीर इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में कम्प्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। आशुतोष पाण्डेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, नगरा से प्राप्त की थी। इसके पश्चात उन्होंने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, गोरखपुर से उच्च शिक्षा ग्रहण की। शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए उन्होंने कम्प्यूटर साइंस विषय से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भी उत्तीर्ण की है। आशुतोष के बाबा श्री धर्मराज पाण्डेय, जोकि एक प्रतिष्ठित कृषि अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जिला कृषि अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका परिवार शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है। आशुतोष के छोटे भाई हिमांशु पाण्डेय वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से BAMS की पढ़ाई कर रहे हैं। आशुतोष की इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में हर्ष की लहर है। शुभचिंतकों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे नगरा क्षेत्र का मान बढ़ा है। यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि परिश्रम, लगन और उचित मार्गदर्शन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
न्याय पंचायत कोदई मे स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली: नवीन नामांकन के लिये किया जागरूक
संजीव सिंह बलिया। न्याय पंचायत कोदई, ब्लाक नगरा,जनपद बलिया पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली दयाशंकर जी नोडल संकुल के देख-रेख में प्राथमिक विद्यालय खरुआंव से  संयुक्त रैली निकाली गयी ।इस रैली को खरुआंव के ग्रामप्रधान अखिलेश प्रसाद कन्नौजिया और दयाशंकर जी नोडल संकुल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया| इस दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया जन-जन तक पहुंचाया। रैली के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया “हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार”, “लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान”, “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार” आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। इस दौरान बच्चों में खास ऊर्जा का संचार देखने को मिला। कस्बे का माहौल शिक्षामय हो गया।रैली के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर नोडल संकुल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है। इसीलिए प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए। बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं स्कूल चलो अभियान’ का द्वितीय चरण 1 से 15 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। वहीं बीच बीच में प्राथमिक विद्यालय खरुआंव के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश ने अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर बनें: अखिलेश प्रसाद कन्नौजिया ग्रामप्रधान उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर बनें। उनका सहयोग बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा',कृष्णा देवी,मंत्री ओमप्रकाश,रामकृष्ण मौर्य,मोहन प्रसाद गुप्ता,मंत्री राजीव नयन पांडेय, बच्चा लाल ,शिक्षक  संकुल पुष्पांजलि श्रीवास्तव, कृष्णानंद पांडेय,रामप्रताप,शिक्षक संकुल आशीष श्रीवास्तव,शिक्षक संकुल संतोष कुमार गुप्ता,रचना कुमारी, राजेश गुप्ता,शिशिर श्रीवास्तव, सुमन सिंह,सुधा पांडेय,प्रमिला , कंचन प्रजापति,महिमा सिंह,सोनू सिंह, संजीव गुप्ता, भवानी प्रसाद गुप्ता,योगेश शर्मा, नागेंद्र कुमार,जगमोहन यादव,अविनाश अवस्थी, बृजेश कुमार,शिवकुमार, मनोज कन्नौजिया आदि शिक्षक/शिक्षिका,शिक्षामित्र,अनुदेशक,अनुचर और समस्त अध्यापक एवं सैकड़ो बच्चे रैली में शामिल बच्चे उपस्थित रहे।
हालपुर सड़क हादसे के पीड़ित परिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से एक लाख की मदद, रामगोविन्द चौधरी ने सौंपा चेक
संजीव सिंह बलिया! बांसडीह : ग्रामसभा हालपुर में 23 जून को सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत के बाद टूटे हुए साहनी परिवार की सुध आखिर समाजवादी पार्टी ने ली। परिवार की बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें ₹1,00,000 (एक लाख रुपए) की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया। इस राशि का चेक आज 11 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने खुद अंजनी साहनी के घर जाकर सौंपा। “सपा सत्ता में रहे या विपक्ष में, जनता के लिए समर्पित है” – रामगोविन्द चौधरी चेक प्रदान करने के उपरांत वहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रामगोविन्द चौधरी ने कहा: “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी सत्ता में हों या न हों, जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने बलिया जनपद में अब तक दर्जनों जरूरतमंद परिवारों की पार्टी फंड से मदद की है। यही सोच अखिलेश यादव को अन्य नेताओं से अलग पहचान देती है। आज पूरा देश उनसे उम्मीद लगाए बैठा है।उन्होंने आगे कहा कि साहनी परिवार के साथ पार्टी और वे स्वयं हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस हादसे के बाद जिन ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है, उनकी लड़ाई भी मैं मुकदमा खत्म होने तक लडूंगा।” मानवीय संवेदना का उदाहरण बनी समाजवादी पार्टी सड़क हादसे के बाद पीड़ित परिवार की सुध शासन-प्रशासन ने तो नहीं ली, लेकिन अखिलेश यादव के इस सहयोग ने क्षेत्र में मानवीय संवेदना का संदेश दिया है। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने दुख की घड़ी में साथ देकर दिल जीत लिया। ग्रामीणों का आभार घटना स्थल पर मौजूद लोग और अंजनी साहनी का परिवार इस सहयोग के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है। चेक वितरण के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बबलू,अशोक यादव, हरिमोहन सिंह,श्री प्रकाश,रामजी यादव,अनिल यादव, एजाज अहमद,रामदेव यादव,यशराम सिंह आदि रहे।
शांभवी पीठ कसेसर में रुद्राभिषेक गुरु पूजा व मुरारी नाथ बाबा की तपोस्थली झाड़ी मठ में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शांभवी पीठ कसेसर में रुद्राभिषेक व गुरु पूजा हुआ। इस दौरान गुरु के रुप में शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरुप का शिष्यों ने आशीर्वाद लिया। रुद्राभिषेक में शिव मंत्रों के उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भाजपा नेता छट्टू राम, कृष्ण कुमार कुशवाहा, विपिन मिश्रा ने पहुंचकर मां शाम्भवी के चौखठ पर मत्था टेका। अंत में शिष्यों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आदि प्रांतों से आए भक्तों ने गुरु का दर्शन किया।  इसके साथ ही नगरा क्षेत्र के गोठाई स्थित श्री मुरारी नाथ बाबा की तपोस्थली झाड़ी मठ में  भी गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया। भक्तों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पुजारी रामप्रसाद पाण्डेय, दीपक सिंह, राम शिरोमणि तिवारी, काशीनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह, काशीनाथ जायसवाल, राजेश पांडे आदि रहे
श्रावण मास में मांस बिक्री पर रोक: नगर पंचायत नगरा ने जारी किया सख्त आदेश
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर संवाददाता, नगरा (बलिया दिनांक – 11 जुलाई 2025 को नगर पंचायत नगरा, जनपद बलिया द्वारा श्रावण मास के पवित्र अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर क्षेत्र में मांस, मछली इत्यादि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। यह प्रतिबंध 11 जुलाई 2025 से लेकर 09 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। जारी आदेश में नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रावण मास को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है तथा इसे पवित्र मास माना जाता है। इस दौरान श्रद्धालु शिव आराधना एवं व्रत-उपवास में लीन रहते हैं। ऐसे समय में धार्मिक भावनाओं की रक्षा और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्रों से कुछ व्यापारियों द्वारा नगर क्षेत्र में मांस-मछली की अवैध बिक्री का प्रयास किया जाता रहा है। अब यदि श्रावण मास के दौरान किसी भी व्यक्ति या दुकान द्वारा मांस, मछली आदि की बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 198 के अंतर्गत जन भावनाओं एवं धार्मिक आस्थाओं के सम्मान में लिया गया है। साथ ही जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिबंध की प्रमुख बातें –
प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगिण विकास की आधारशिला है दीपक सिंह शाखा प्रबंधक
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया । बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल चलो अभियान रैली का आरम्भ भारतीय स्टेट बैंक नगरा के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह के हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में बच्चे हाथों में शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लिए आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे उद्घोष करते चल रहे थे। स्कूल चलो अभियान रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा परिसर से प्रारंभ होकर पृथ्वीराज चौहान चौक से होते हुए आर एन इंटरनेशनल स्कूल के बग़ल से बढ़ते हुए प्राथमिक विद्यालय चचयां पर संगोष्ठी में समाहित हुई। रैली में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति विकास की आधारशिला है। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों के जीवन में तर्क, चिंतन, गुणात्मक शिक्षा और वैज्ञानिक संबोध के संचार हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस हेतु नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षाअधिकार की व्यवस्था की गई है जिसके लिए नि:शुल्क शिक्षा, मध्यान्ह भोजन,फल,दूध, पुस्तक, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, कहानी की पुस्तकें आदि सुविधाएं प्रदान की गई हैं। कार्यक्रम में दयाशंकर, राम,ब्रजेश कुमार सिंह,  मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रताप यादव, ओम प्रकाश, सुदीप तिवारी, दयाशंकर, बालचंद, कृष्णा कुशवाहा सभासद, लालबहादुर सिंह सभासद,नगर पंचायत नगरा में अवस्थित समस्त विद्यालयों के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम सम्पादन में संजीव सिंह, बच्चा लाल, निर्मल, दुर्गेश प्रजापति, बृजेश आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। बीरेंद्र प्रताप यादव ने कार्यक्रम में आए हुए प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली:21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार’ ‘हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ ‘
संजीव सिंह बलिया!हनुमानगंज:आज दिनांक 9-7-2025 को शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज की ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा से किया गया।  खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज माधवेंद्र कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान मिडढा, पूर्व व वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष  जुबेर अहमद खान व अजय सिंह जी व स0अ0अजीत पाठक जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सभी बच्चे ने नारा लगाते हुए गांव की गलियों का भ्रमण किया।सब पढे सब बढे, स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा' 'घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ', 'पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी' 'पढेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे' ‘अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप' ‘शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे’ '21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार’ ‘हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ ‘ लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प, यही अभियान’ ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,का नारा लगाते हुए चल रहे थे। रैली में  अमरीष पाण्डेय, विनय राय, मोबीन जी , अमरेंद्र सिंह व हनुमानगंज के सभी ARP गण , वकील अहमद ने प्रतिभाग किया। रैली का नेतृत्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने सहयोग से रैली सफल रही। आगंतुक शिक्षक गण व खण्ड शिक्षा अधिकारी का बुके व माल्यार्पण कर कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा के शिक्षक गण ने स्वागत किया। वन महोत्सव के अन्तर्गत ईको क्लब के बच्चों के साथ  खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य भी किया।
स्कूल चलो अभियान रैली से गूंजा नगरा: प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति विकास की आधारशिला है – दीपक सिंह
संजीव सिंह बलिया!नगरा: 9 जुलाई – प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति विकास की आधारशिला है" इस उद्घोष के साथ आज नगरा नगर में ‘स्कूल चलो अभियान’ की रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक नगरा के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा परिसर से हुई, जो पृथ्वीराज चौहान चौक होते हुए आर एन इंटरनेशनल स्कूल के पास से गुजरते हुए प्राथमिक विद्यालय चचयां में संगोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चों ने “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे” कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार' ‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’ ‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’ ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा' जैसे नारे लगाते हुए हाथों में प्रेरक तख्तियां लेकर शिक्षा का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। संगोष्ठी में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दीपक कुमार सिंह ने कहा कि — “प्राथमिक शिक्षा किसी भी व्यक्ति के समग्र विकास की नींव होती है। इससे न केवल ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि जीवन को दिशा भी मिलती है।” खंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. सिंह ने सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा —“बच्चों के जीवन में तर्क, चिंतन और वैज्ञानिक सोच के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी उद्देश्य से नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार कानून के तहत विद्यार्थियों को मिड-डे मील, किताबें, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े, फल, दूध आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।” कार्यक्रम में दयाशंकर राम, ब्रजेश कुमार सिंह,मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रताप यादव, ओमप्रकाश, सुधीर तिवारी,अटेवा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी, हेमंत यादव,अशोक चौहान, जनार्दन तिवारी,सत्यप्रकाश सिंह,उमेश सिंह, दयाशंकर, बालचंद, कृष्णा कुशवाहा (सभासद), लालबहादुर सिंह (सभासद) समेत नगर पंचायत नगरा के सभी विद्यालयों के शिक्षकगण व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव सिंह ,बच्चा लाल, शिव कुमार ,निर्मल, दुर्गेश प्रजापति, बृजेश आदि का विशेष योगदान रहा। आभार ज्ञापन बीरेंद्र प्रताप यादव द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
अतीत को भूलने वाले मानव का भविष्य हो जाता है अंधकारमय - डॉ. विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया ! जय माता दुल्हमी देवी त्रिभुवन स्नातकोत्तर महाविद्यालय चोगड़ा बलिया के क्रीड़ांगन में संस्थापक श्री बालकृष्ण चौहान व उनकी अर्धांगिनी स्वर्गीय राजेश्वरी देवी की संयुक्त प्रतिमा की स्थापना और अनावरण मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद व दार्शनिक डॉ विद्यासागर उपाध्याय के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित युवा विद्यार्थियों और गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि संसार का सबसे बड़ा और कठिन प्रश्न है "मैं कौन हूं?" जब मनुष्य को शंका होता है तब समाधान हेतु अवतार, महापुरुष,ऋषि,पैगंबर इत्यादि आते हैं और अपना विचार प्रस्तुत करते हैं।विचार सर्वाधिक शक्तिशाली साधन है जो क्रांतिकारी परिवर्तन लाता है।उन विचारों को जानने और समझने के लिए अपने अतीत को सदैव याद करना आवश्यक है,क्योंकि जो मानव अपने अतीत को भूल जाता है उसका भविष्य निश्चित ही अंधकारमय हो जाता है।अपने अतीत को जीवंत बनाए रखने हेतु हम प्रतिमा लगाते हैं।ये प्रतिमाएं हमें कर्तव्यबोध कराती हैं।आज जहां सभी लोग धन कमाने या खपाने हेतु शहर की ओर पलायन कर रहे हैं वहीं मै बारम्बार धन्यवाद ज्ञापित करता हूं महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र को जिन्होंने अपने धन का गांव में ज्ञानार्जन हेतु सदुपयोग किया है।महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं प्रेरणा लें विदुषी गार्गी, रानी लक्ष्मीबाई और सुनीता विलियम्स जैसी महान नारी शक्तियों से और छात्रों के लिए शानदार प्रेरणादायक बने हैं अभी - अभी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जाने वाले प्रथम भारतीय शुभांशु शुक्ला। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा युगल प्रतिमा की स्थापना तथा अनावरण किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित अतिथिगण का स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और पुष्पहार से स्वागत किया गया।कार्यक्रम को पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, भाजपा नेता बृजभान चौहान, समाजसेवी सुरेंद्र चौहान, डॉ सुरेश कुमार, डॉ मृत्युंजय नवल, डॉ अनिल कुमार सिंह, शशि प्रकाश उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार और संचालन सेवानिवृत्त प्रवक्ता गजेंद्र प्रताप सिंह ने किया।अंत में महाविद्यालय के संस्थापक बालकृष्ण चौहान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।