लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर की गई थी हत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार
![]()
लखनऊ । राजधानी के थाना मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर एक व्यक्ति पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का आरोप है। गंभीर रूप से घायल पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडा भी बरामद कर लिया है।
11 जुलाई की रात लाठी और कुल्हाड़ी से बोला था हमला
11 जुलाई की रात लगभग 12 बजे थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम जैतीखेड़ा निवासी रेनू पत्नी रामू ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के ही गया प्रसाद और गनेश प्रसाद पुत्रगण स्व. अंगनू प्रसाद ने उनके पति रामू और देवर दिनेश कुमार पर बेवजह लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि रामू और दिनेश दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। साथ ही हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और अश्लील गालियां भी दीं। पुलिस ने तहरीर के आदधार पर मुकदमा दर्ज किया। उधर इस हमले में घायल रामू (उम्र 42 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी और डंडा किया बरामद
मामले को गंभीरता से लेते डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को जैतीखेड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Jul 14 2025, 12:57