अभ्युदय योजना : मेहनत ला रही है रंग
* 14 अभ्यर्थी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 2024 में चयनित, श्याम यादव ने हासिल की ऑल इंडिया 2वीं रैंक
लखनऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एक बार फिर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए सफलता की सीढ़ी साबित हुई है। यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 2024 की परीक्षा में इस योजना से जुड़े 14 अभ्यर्थियों ने चयन पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनमें श्याम यादव ने ऑल इंडिया द्वितीय रैंक हासिल कर योजना की उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा है।
इस उपलब्धि पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाज कल्याण अधिकारी पवन यादव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में प्रतीक वर्मा (रैंक 61), अभिषेक मिश्रा (77), अनूप कुमार (106), दिव्या सिंह परिहार (166), हिमांशु मौर्या (197) और अन्य शामिल हैं। श्याम यादव ने कहा, “अभ्युदय योजना ने मेरी दिशा और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाया। विशेषज्ञ मार्गदर्शन और मॉक इंटरव्यू की मदद से मेरी तैयारी बेहतर हुई।”
166 केंद्रों पर संचालित योजना
वर्ष 2021 में शुरू हुई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वर्तमान में राज्य के 75 जनपदों में 166 केंद्रों के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करना है।
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध
योजना में ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं के साथ मॉक टेस्ट, स्टडी मटीरियल, इंटरव्यू प्रैक्टिस और पर्सनल मेंटरशिप की सुविधा भी दी जा रही है। अब तक 87,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें 1,100 से अधिक विभिन्न परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं।
Jul 13 2025, 17:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k