एसटीएफ को बड़ी सफलता: पेशी से फरार चल रहे 50,000 के इनामी अपराधी जैद खान को हरदोई से गिरफ्तार
लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने कोर्ट से पेशी के दौरान फरार चल रहे 50,000 के इनामी अपराधी मोहम्मद जैद खान उर्फ समीर को हरदोई जनपद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, जो दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में 20 वर्षों की सजा काट रहा था, पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था और फरारी के दौरान एक बिल्डर से 14 लाख की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल व कारतूस बरामद
गिरफ्तारी तोमर कोल्ड स्टोरेज, माल रोड (हरदोई) के पास हुई। तलाशी में एक अवैध 32 बोर पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, नकदी, और बैग बरामद किया गया। आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है जिसमें वाहन चोरी, दुराचार, पत्नी से मारपीट, दहेज प्रताड़ना और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अभियुक्त
फरारी के संबंध में थाना वजीरगंज में FIR दर्ज है, और लापरवाही के चलते दो सिपाहियों को निलंबित भी किया गया था। STF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी से पहले आरोपी एक बिल्डर की हत्या की योजना बना रहा था और मध्य प्रदेश में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
8 hours ago