प्रयागराज जंक्शन पर लोहे की रॉड से रेलवे कर्मी की हत्या, हमलावर की ट्रेन से कटकर मौत
![]()
प्रयागराज। बुधवार रात प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर एक सनसनीखेज वारदात में ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। हमलावर युवक ने मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान पर भी रॉड से वार कर उसे घायल कर दिया। हमले के बाद भागने की कोशिश कर रहा युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर रात करीब 10 बजे हुई घटना
घटना जीआरपी थाना क्षेत्र के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर रात करीब 10 बजे हुई। जीआरपी प्रभारी राजबीर सिंह यादव के अनुसार, मृत रेलवे कर्मचारी की पहचान अमित कुमार (25) के रूप में हुई है, जबकि घायल आरपीएफ जवान माधव यादव (55) का इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
रेलवे कर्मी को बचाने पहुंचे जवान को भी किया घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक मानसिक रूप से अस्थिर युवक हाथ में लोहे की रॉड लेकर प्लेटफॉर्म पर घूम रहा था। अचानक उसने ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी अमित पर रॉड से सिर में वार कर दिया। उसे बचाने आगे आए जवान माधव यादव को भी आरोपी ने निशाना बनाया और फिर प्लेटफॉर्म 7 की ओर भागते समय ट्रैक पार कर रहा था कि उसी समय पूर्वा एक्सप्रेस आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। हमलावर युवक और रेलवे कर्मी दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रेलवे कर्मचारी के परिजनों की तहरीर पर जीआरपी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विधिक कार्रवाई जारी है।
3 hours ago