काशीपुर में सूर्या रोशनी फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर विस्फोट, एक की मौत, कई घायल
![]()
काशीपुर, उत्तराखंड। काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब मुरादाबाद रोड पर स्थित फैक्ट्री परिसर में हाइड्रोजन सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस भीषण विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद फैक्ट्री परिसर धुएं के घने गुबार से भर गया और वहां काम कर रहे कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। फैक्ट्री प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी कर्मचारियों को छुट्टी देकर बसों से बाहर भेजा और पूरा परिसर सील कर दिया गया।
एचआर हेड संजीव के अनुसार, घटना में केवल एक महिला को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन चश्मदीदों का दावा है कि अंदर मौजूद 10 से 12 कर्मचारी झुलस गए हैं और कई की हालत गंभीर है। वहीं, एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिल रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। फिलहाल फैक्ट्री परिसर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है और जांच जारी है।
इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा, विशेष रूप से खतरनाक गैसों के प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग दहशत में हैं और क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
— संवाददाता, काशीपुर
5 hours ago