आजमगढ़ : बारिश न होने से बच्चों ने खेला काल कलौती, पुरानी परम्परा का खेल खेल कर भगवान इंद्र से बारिश के लिए लगाई गुहार
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।  जिले में इस वर्ष बारिश न होने से पूरे क्षेत्र में पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। वंही आषाढ़ माह समाप्त हो गया। सावन शुरू हो गया। इसके बाद भी वर्षा नहीं हुई। ऐसे में धान की खेती के लिए खेतों में डाली गई नर्सरी पीली पड़ रही है। किसानों के खेती का सारा खेल बिगड़ रहा है। वही नहर विभाग भी उदासीन बना हुआ है । नहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है । अब किसान तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए फूलपुर तहसील के जगदीशपुर में ग्रामीणों ने पुराना तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वृहस्पतिवार को बच्चों ने कालकलौती खेलकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने का प्रयास किया। जगदीशपुर गांव में शाम पांच बजे बच्चों ने सभी के दरवाजे पर पानी डाल कर लोटपोट करते हुए काली मेघा पानी दे... कहकर इंद्रदेव से बारिश के लिए याचना की। गांव के किसान राम वृक्ष विश्वकर्मा का कहना है कि बारिश न होने धान की रोपाई को लेकर किसान चिंतित हो गया है । किसानों के द्वारा लोगो के दरवाजे पर जाकर इंद्र देवता को मनाने के लिए काले मेघा पानी दे और काल कलौती की पुरानी कहावत के जरिये उच्चारण करके बच्चे यह खेल खेलकर इंद्रदेव को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। कीचड़ में लोट करके बच्चे इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी से पानी डालकर बच्चों को नहला रहे है ,इंद्र देवता से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं । इस मौके पर रामवृक्ष विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, अंकित, बृजपाल विश्वकर्मा, इश्तेयाक अंसारी, नन्हे अंसारी, छोटू अंसारी, सुरेंद्र चौरसिया, बेचन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ :पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के पिता जगत भूषण की मनायी गयी पुण्यतिथि ,वक्ताओं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर किया चर्चा
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे विश्वकर्मा और जगत इण्टर कालेज  गद्दौ पुर के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि गुरुवार को जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर के सभागार में मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । सर्व प्रथम कालेज के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा के चित्र पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा स्व जगत भूषण विश्वकर्मा समाजवादी सोच के साथ साथ धर्म परायण थे । दूसरों की मदद करना उनकी आदत बन गयी थीं ।कभी किसी का नुक़सान नहीं किया।साधारण वेशभूषा में रहने वाले जगत भूषण विश्वकर्मा की सोच के कारण ही अशिक्षित क्षेत्र में जगत इण्टर कालेज की स्थापना करके सभी बेटियों को शिक्षित करने का सपना था ,जो आज देश के की सेवाओं में उच्च पद पर कार्यरत हैं। आज उनकी पुण्यतिथि आने वाले पीढ़ियों के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस अवसर पर प्रबन्धक आयुष विश्वकर्मा ,प्रधानाचार्य हरिलाल प्रजापति ,प्रधानाचार्य अखिलेश यादव, जन्मेजय यादव ,अमर नाथ विश्वकर्मा ,सुरेन्द्र विश्वकर्मा, चन्द्र भूषण विश्वकर्मा ,अमरेज यादव, सिकन्दर यादव ,दीप चन्द यादव, अजय यादव , राजबहादुर विश्वकर्मा ,अजीत विश्वकर्मा आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
आजमगढ़ :  भतीजो से क्षुब्ध वृद्ध ने ट्रेन से कटकर दी जान ,भाई के बहु ने जमीन के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।  जिले के फूलपुर कोतवाली के सैदपुर अंडर पास के पास पैसेंजर ट्रेन से वृद्ध ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली । वृद्ध के ट्रेन से कट जाने की सूचना पर अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिवार के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने के लिए तहरीर दिया है । मृतक छब्बूलाल 75 वर्ष पिता बिशेसर ग्राम खांजहापुर ,कोतवाली फूलपुर का निवासी था । वृद्ध छब्बूलाल ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध और प्रताड़ित से तंग आकर सैदपुर अंडरग्राउंड के पास पैसेंजर से कटकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी होने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने पुलिस के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है । फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर निवासिनी भाई की बहू आशा पत्नी अच्छेलाल ने तहरीर में आरोप लगाया की मेरे ससुर के सगे भाई छब्बूलाल 75 वर्ष पुत्र बिशेसर पास कोई संतान नही थी । ससुर के भाई छब्बूलाल की पत्नी सिताबी की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है । छब्बूलाल के पास दो बीघा जमीन है । मेवालाल पुत्र हरगेन जमीन लेने के चक्कर छब्बूलाल को प्रताड़ित करते थे । उनका कहना था कि मैं जमीन दूंगा तो अपने सभी 5 भतीजे अच्छेलाल , रामलखन, गामा, आशीष , ,सुरेश सभी को भी दूंगा । जिसे लेकर ससुर छब्बूलाल को प्रताड़ित करते थे । प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर छब्बूलाल ने गुरुवार को सुबह पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया । पीड़िता आशा ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर मेवालाल पुत्र हरगेन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
आजमगढ़ : पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पिता का निधन ,काशी में हुआ अंतिम संस्कार, क्षेत्र में शोक की लहर
   सिद्धेश्वर पांडेय
  व्यूरो चीफ
   आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जमुहट गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह के 84 वर्षीय पिता तहसीलदार सिंह का बुधवार को निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र वासियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की व बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनके लिए एक युग का अंत हो गया है। वे अब स्वयं को अनाथ महसूस कर रहे हैं।

आजमगढ़ :धर्म और जाति की दीवार तोड़ शिव मंदिर में लिए सात फेर , तमन्ना नाम से हुई तनु मौर्या
   सिद्धेश्वर पांडेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । कहा गया है कि प्यार परवान चढ़ता है तो प्रेमी युगल कुछ भी कर सकते हैं । दो धर्मो के प्रेमी युगल ने शादी रचाकर साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक दूजे के हो गए । एक ऐसी ही कहानी फूलपुर तहसील के रम्मौपुर गांव का है । मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के के साथ मन्दिर में शादी रचाकर आपसी सौहार्द बनाये रखने की मिशाल पेश की है । तमन्ना ने अपना नाम बदलकर तनु मौर्या रख लिया है ।  फूलपुर तहसील के रम्मौपुर निवासिनी लड़की तमन्ना पुत्री अनवर अहमद और गांव का ही लड़का चन्दन मौर्य पिता शेषनाथ मौर्य का 2 साल पहले से प्रेमी युगल का प्रेम सम्बन्ध चल रहा था । एक साल पहले दोनो प्रेमी युगल ने भाग कर  कोर्ट में जाकर शादी कर लिया था । 30 मई को दोनो प्रेमी युगल घर से एक बार फरार हो गए ,लड़की के परिजनों ने दीदारगंज थाना के पुलिस से लड़की के भागने की शिकायत किया । अलग - अलग धर्म से होने के कारण पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल को 1 जुलाई को  बरामद कर लिया । प्रेमी युगल ने कोर्ट ने शादी होने की जानकारी देते हुए कोर्ट मैरिज के कागज दिखाया । पुलिस ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए दोनों परिवारों को शान्ति व्यवस्था के तहत दोनो के परिजनों को पाबंद कर दिया । पुलिस ने दोनों के परिजनों को बताया कि दोनों बालिग है ।  प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी कर ली है ।जिसका पालन करना जरूरी है । लड़की तमन्ना ने हिन्दू धर्म को स्वीकार करते हुए अपना तनु मौर्या रखकर फूलपुर तहसील के मकसुदिया प्राचीन शिव में लड़के शेषनाथ मौर्य के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शनिवार को देर  शाम शादी रचा ली ,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।  वैसे दो अलग अलग समुदाय के होने के बावजूद प्रेमी युगल ने आपसी सौहार्द और धर्म जाती से ऊपर उठकर एक मिसाल पेश की है ,क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । रचाते समय लड़की पक्ष से कोई नही मौके पर आया था ।    थानाध्यक्ष दीदारगंज राकेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों परिवार एक ही गांव के है विवाद हुआ था । दोनो परिवारों में शांति कायम रखने के लिए शांति भंग में पाबन्द करते हुए चालान किया गया था ।
आजमगढ़ ब्रेकिंग : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लेखपाल और राजस्व ने लगाया गलत रिपोर्ट

गलत रिपोर्ट लगा अधिकारियों एवं शिकायत कर्ता को किया जा रहा गुमराह
 
सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की गलत रिपोर्ट लगाने का मामला सामने आया है जिससे अधिकारियों को गुमराह किया गया है। यह घटना आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर तहसील क्षेत्र बस्ती भुजबल में हुई है जहां लेखपाल ने कब्जेदार ही मिलकर नहर की फोटो लगा बताया दिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नही हुआ है। अवैध कब्जे करने वाले दबंग भू-माफिया को ही गवाह बनाया गया है । इस ढंग से लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के द्वारा झूठी रिपोर्ट और फोटो खींचकर अधिकारियों सहित शिकायत कर्ता गुमराह किया जा रहा है ।
आजमगढ़ : डॉ लाल के द्वारा माहुल में लगाया 6 दिवसीय जांच शिविर ,कम पैसे में होगी गारंटी युक्त जांच
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित जनता इण्टर कालेज के पास और फुलवरिया चौक, निजामपुर बाजार, पवई सरकारी अस्पताल के सामने, मैगना सोनी कटरा मैगना बाजार, सोमहाडीह बाजार ,अम्बारी बाजार में 6 दिवसीय जांच शिविर आयोजन डॉ लाल पैथोलॉजी के द्वारा किया जाएगा । डॉ लाल के द्वारा कम पैसे में जांच की जाएगी ।

  प्रोपाइटर प्रमोद यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि अम्बारी चौक ,फुलवरिया चौक, निजामपुर बाजार, पवई सरकारी अस्पताल के सामने, मैगना सोनी कटरा मैगना बाजार, सोमहाडीह बाजारआदि स्थानों पर डॉ0 लाल पैथ लैब्स माहुल के द्वारा 4जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक शिविर लगाया जा रहा। जिसमे आपके बॉडी चेकअप के लिए भारी छूट पर दी जाएगी ।
आजमगढ़ : 61 तहसीलदार बने एसडीएम ,पदोन्नति में आजमगढ़ के तहसीदार कमल कुमार सिंह है शामिल
  सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 61 तहसीलदादो की पदोन्नति करते हुए एसडीएम बनाया है । 30 जून को जारी 61 तहसीलदारों की पदोन्नति लिस्ट में आजमगढ़ में तहसीलदार पद पर कार्यरत कमल कुमार सिंह को भी एसडीएम पद की पदोन्नति मिली है । कमल कुमार सिंह इस समय आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज तहसील के तहसीलदार पद पर कार्यरत है । आजमगढ़ जिले में कमल कुमार सिंह निजामाबाद ,फूलपुर तहसील में तहसीलदार पद पर कार्यरत रहे हैं ।
आजमगढ़ : शव दफनाने को लेकर दो समुदाय हुए आमने सामने , उपजिलाधिकारी और सीओ के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
   सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़  ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के नेवादा शेखवलिया गांव में स्थिति कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर बुधवार की रात दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही एसडीएम,सीओ,कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।बाद में मृतिका का शव कब्रिस्तान में रात लगभग 11 बजे सुपुर्द -ए -खाक किया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही,जानकारी के अनुसार ग्राम नेवादा में मुजम्मिल की पत्नी का आज दिन में लगभग 4 बजे को निधन हो गया था,परिजन गांव के पास स्थित कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए कब्र खोद रहे थे।तभी इसकी खबर दूसरे पक्ष के लोगो को हुई इस पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और कब्र खोदने से यह कह कर मना करने लगे कि विवादित भूमि झाड़ी के नाम से दर्ज है।वही मुस्लिम पक्ष के नसीम अहमद का कहना की कब्र खोदने की जगह का सन 1940 और 1967 में मुंसिफ हवेली का फैसला है कि इस भूमि पर शव को दफन करने से न रोका जाए।मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम संत रंजन, सीओ अनिल वर्मा,कोतवाल सच्चिदानंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत किया।दोनों पक्षों ने लिखित दिया कि दो दिन अंदर दोनों पक्ष के लोग अपना कागजात लेकर तहसील मुख्यालय पर आए कागजात को देख कर गुण दोष के आधार पर जो निर्णय होगा दोनों पक्ष मानेंगे। कई घंटे चले इस विवाद के बाद देर रात खोदे गए कब्र शव को दफन किया गया। एसडीएम संत रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई है।
आजमगढ़ :  डी फार्मा छात्र को जौनपुर पुलिस ने उठाया, छूट गयी छात्र की परीक्षा ,परीक्षा की सूचना के बाद भी नहीं छोड़ी पुलिस
सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना के पाकड़पुर गांव निवासी अब्दुल्लाह पुत्र मोबीन अहमद जौनपुर शहर में रहकर डी-फार्मा की परीक्षा दे रहे थे। छात्र को जौनपुर कोतवाली पुलिस की एक बड़ी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया, जिससे उसकी मंगलवार को होने वाली परीक्षा छूट गई। सोमवार की रात अचानक बिजली कट जाने के कारण कमरे में अत्यधिक गर्मी हो गई, जिससे वह कुछ समय के लिए बाहर टहलने निकला। इसी दौरान पुलिस ने उसे संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया।अब्दुल्लाह ने पुलिस को छात्र होने और डी फार्मा की परीक्षा देने की पूरी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे कोतवाली ले जाकर बैठा लिया। इसके चलते वह मंगलवार को अपनी परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया, जिससे परिजन उससे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।जब यह खबर छात्र के गांव और रिश्तेदारों को लगी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। कई लोग शिकायत लेकर जौनपुर पहुंचे हैं और इस मामले में पुलिस की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं। जौनपुर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा का कहना है सन्देह के आधार पर उसे उठाया गया था ,सुबह जानकारी होने पर परीक्षा दिलवाने का प्रयास किया गया ,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी ,इसलिए परीक्षा नही दे पाया ।