*अंडर 18 जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ किया गया*
सुल्तानपुर,खेल निदेशालय द्वारा आयोजित अंडर 18 जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंत स्पोर्ट स्टेडियम में आज जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर जी के देख रेख सुरु हुआ! इस अवसर पर राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे,संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव बतौर चीफ गेस्ट के रूप में बच्चो से परिचय प्राप्त किये। इस अवसर पर स्टेडियम के कोच प्रदीप यादव जी और एथलेटिक्स कोच श्रीमती आशा मौजूद रही।
*महर्षि विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व*
सुल्तानपुर,महर्षि विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक विचारक कमल नयन पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र मिश्र उपस्थित रहें। विद्यालय की छात्रा अनामिक वर्मा व अंशिका तिवारी ने मुख्य अतिथियों को बैज लगाकर तथा प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने बुके भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात ध्यान एवं सिद्धि प्रशासक शैलेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में सभी ने परंपरागत गुरु पूजा की, तदोपरांत प्राणायाम व भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास किया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य के साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसी कड़ी में विद्यालय की छात्रा पल्लवी वर्मा, नैन्सी, रिद्धिमा, वंशिका के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया,स्वागत गीत से अतिथियों के साथ-साथ सभी उपस्थित जन भाव विभोर हो उठें। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और भावातीत ध्यान पर प्रकाश डालते हुए आपने कहा कि मानव अपने जीवन में प्रतिदिन इसका अभ्यास करके अपनी चेतना में सकारात्मकता का विकास कर सकता है जिससे वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है। प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी लोग योग, भावातीत ध्यान एवं सिद्ध का अभ्यास करते हुए अपने दिनचर्या में रामचरितमानस, श्रीमद् भागवत गीता, हनुमान चालीसा, श्री राम स्त्रोत आदि का समयानुसार वाचन करें, इससे उनके जीवन में सकारात्मकता का विकास होगा और इस प्रकार समाज में समरसता आएगी और विश्व शांति की स्थापना होगी। प्रधानाचार्य ने महर्षि संस्थान के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश के आशीर्वचन को पढ़कर सुनाया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं के द्वारा समूह गान "गुरुवर तेरे चरणों की", मनुस्मृति ,कशिश एवं उनकी सहयोगी छात्रा बहनों ने समूह गान "देश छोड़कर जाऊं कहीं ना" बड़े ही सुंदर भाव से प्रस्तुत किए, सभी उपस्थित लोगों ने समूह गान की भूरि भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि कमलनयन पाण्डेय ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है ,साथ ही साथ आपने मनोवृत्ति को स्पष्ट करते हुए कहा कि अपने मन को चंचल होने से बचाना चाहिए क्योंकि मन की चंचलता लक्ष्य प्राप्ति में बाधक होती है। महर्षि के सिद्धांतों को स्पष्ट करते हुए आपने कहा कि मन की चंचलता को शांत करने का सबसे बड़ा साधन भावातीत ध्यान है। विशिष्ट अतिथि रामचंद्र मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु की महत्ता अद्वितीय होती है बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान नहीं तो सब कुछ बेकार है। इसी कड़ी में समूह नृत्य "ये गुरुवर तो ज्ञान का सागर है" तथा "गुरु ब्रह्मा ,गुरु विष्णु" विद्यालय की छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिससे सभी आनंदित हुए। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र वरुण द्विवेदी, छात्रा प्रगति पाल, रम्या पाण्डेय,रिया तिवारी, ने गुरु की महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों व सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी ने सामूहिक भावातीत ध्यान का अभ्यास किया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।
*खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल*
*डीएम के अनुमोदन पर बीएसए ने जारी किया आदेश,तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश*

सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष के अनुमोदन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार देर रात जारी आदेश के मुताबिक़ निम्न अधिकारियों को नवीन कार्यक्षेत्र आवंटित/स्थानांतरित किया गया है!

पूजा पाठक–खंड कादीपुर की शिक्षा अधिकारी के साथ अब खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) का भी कार्यभार संभालेंगी,

उदयराज मौर्य–खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर कमैचा से कादीपुर,

श्याम बिहारी–खंड धनपतगंज से बल्दीराय,

रोजी सिंह–भदैया से धनपतगंज,

अरविन्द यादव खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार,

सुधीर कुमार सिंह–बल्दीराय से जयसिंहपुर,

शिवशंकर मिश्र–भदैयाँ,

अजय सिंह–जयसिंहपुर से लम्भुआ के साथ प्रतापपुर कमैचा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

बीएसए ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी तुरंत अपने नवीन विकास खंड में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। पूजा पाठक को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय तथा अजय सिंह को प्रतापपुर कमैचा का अतिरिक्त प्रभार भी अग्रिम आदेश तक सौंपा गया है। दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने मूल दायित्वों के साथ–साथ अतिरिक्त प्रभार वाले कार्यों का भी निर्वहन सुनिश्चित करें।
*हत्याकांड में पुलिस पहले भेजी जेल,फिर बताया उन्ही क़ो बेगुनाह*
सुल्तानपुर जनपद में सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को एक हफ्ते पहले जेल भेजा दिया। बाद में दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, लेकिन आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अब अर्जी दी गई है।सीजेएम श्री सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे श्री लल्लू को सशर्त रिहा करने के आदेश दे दिए। दरअसल यह मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईका पुरवा का!जहाँ का निवासी किशन कुमार प्रजापति ने 27 जून की घटना बताते हुए बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
*खेल निदेशालय द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता जो पंत स्पोर्ट स्टेडियम सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन*
आज खेल निदेशालय द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता जो पंत स्पोर्ट स्टेडियम सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जसवंत सिंह जी ने हाथ मिलवा कर सुरु किया! पहली कुश्ती 50 kg अभय मौर्य और आयात के बीच हुआ,जिसमे अभय मौर्य विजय रहे उद्घाटन के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुल्तानपुर राजेश सोनकर जी, सचिव जिला ओलंपिक संघ पंकज दुबे, संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव, पोलक कुमार डे स्वमिंग कोच, हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ,आशुतोष झा लकी, कुश्ती प्रशिक्षक रामनरेश जी के द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया और खेल की औपचारिक शुरुआत करवाई!
*खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया*
खेल निदेशालय द्वारा आयोजित सुल्तानपुर पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी जी के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया! इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी श्री राजेश सोनकर जी के द्वारा अध्यक्ष जी के हाथों की वृक्षारोपण भी करवाया गया! इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री चंदन नारायण सिंह,जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे ,संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव ,मुनेंद्र मिश्रा के साथ सभी स्टेडियम के प्रशिक्षक मौजूद भी रहे।
*गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वेदांती आश्रम गोलाघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन*
*गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के सानिध्य में एवं आदि गंगा गोमती व आचार्य चरण की कृपा से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वेदांती आश्रम गोलाघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन*

प्रिय भक्तों,आप को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के सानिध्य में एवं आदि गंगा गोमती व आचार्य चरण की कृपा से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वेदांती आश्रम गोलाघाट,कुशभवनपुर में सांयकाल 6:30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

आप सभी भक्तों से आग्रह है कि सपरिवार पधारकर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आचार्यगण की पूजा कर एवं वृहद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को कृतार्थ करें।

प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक राम नाम संकीर्तन!

10-12 बजे गुरु पूजन कार्यक्रम!

महाप्रसाद भण्डारा 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।

                        *निवेदक*

*कुशभवनपुर पीठाधीश्वर*अनन्त श्री विभूषित मज्जगदगुरु रामानुजाचार्य बाल स्वामी श्रीराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज महन्थ/अध्यक्ष श्री वेदांती आश्रम,वेदभवन 1117,सिविल लाइन्स -2, गोलाघाट, कुशभवनपुर ( सुलतानपुर)
*हत्याकांड में पुलिस पहले भेजी जेल,फिर बताया उन्ही क़ो बेगुनाह*
सुल्तानपुर जनपद में सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को एक हफ्ते पहले जेल भेजा दिया। बाद में दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, लेकिन आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अब अर्जी दी गई है।सीजेएम श्री सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे श्री लल्लू को सशर्त रिहा करने के आदेश दे दिए। दरअसल यह मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईका पुरवा का!जहाँ का निवासी किशन कुमार प्रजापति ने 27 जून की घटना बताते हुए बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
*हत्याकांड में पुलिस पहले भेजी जेल,फिर बताया उन्ही क़ो बेगुनाह*
सुल्तानपुर जनपद में सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को एक हफ्ते पहले जेल भेजा दिया। बाद में दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, लेकिन आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अब अर्जी दी गई है।सीजेएम श्री सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे श्री लल्लू को सशर्त रिहा करने के आदेश दे दिए।

दरअसल यह मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईका पुरवा का!जहाँ का निवासी किशन कुमार प्रजापति ने 27 जून की घटना बताते हुए बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
*कैंसर का इलाज कराकर घर लौटे मोची रामचेत,राहुल गांधी ने फोन द्वारा जाना हालचाल*
सुल्तानपुर,गुप्तारगंज कस्बे के रहने वाले मोची रामचेत मुंह के कैंसर का इलाज कराकर घर लौटे,रामचेत मोची का चर्चित कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन से जाना हालचाल! और उन्होंने कहा कि अपना ख्याल रखना! दरअसल मामला है गुप्तारगंज मठिया गांव निवासी रामचेत मोची का! जहाँ पिछले दो माह से मुंह के कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रामचेत को अमेठी संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। वहां जांच के बाद उन्हें चार कीमोथेरेपी दिए गए। जहाँ उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें कमला नेहरू कैंसर इंस्टीट्यूट इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है!