ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान मां-बेटी बहीं, सर्च ऑपरेशन जारी
![]()
* एसडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त टीम तलाश में जुटी, मुरैना (मप्र) की हैं पीड़ित महिलाएं
ऋषिकेश ( उत्तराखंड )। योगनगरी ऋषिकेश के राम तपस्थली ब्रह्मपुरी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा स्नान के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी मां-बेटी गंगा में बह गईं। दोनों महिलाएं कथा सुनने के लिए ऋषिकेश आई थीं और सुबह स्नान के दौरान यह हादसा हुआ।
डूबने वालों की पहचान 18 वर्षीय गौरी उपाध्याय और उसकी माता मनु उपाध्याय के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही आश्रम के संचालक ने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। तत्काल प्रभाव से मुनि की रेती थाना पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा का तेज बहाव और पानी की मटमैली स्थिति के चलते खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं। बरसाती नालों के पानी से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिससे राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है। बैराज प्रशासन और हरिद्वार की जल पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। गोताखोरों की टीम गंगा में मां-बेटी की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि मानसून के दौरान गंगा में बहाव काफी तेज हो जाता है और हर वर्ष इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से गंगा में सावधानीपूर्वक स्नान करने की अपील की है।
Jul 09 2025, 17:09