*विद्यालय युग्मन और बंदी के विरोध में शिक्षक संघ का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय युग्मन (पेयरिंग) और मर्जर योजना का प्रदेशभर में शिक्षक विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का किया गया। धरने में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति से शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापकविहीन कर हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है।
इससे न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी, बल्कि हजारों रसोइयों की सेवाएं भी समाप्त हो जाएंगी। जनपदीय प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में वर्ष 2018-19 में भी एक परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलयन करते हुए प्रधानाध्यापक पदों को समाप्त कर दिया गया था। अब फिर से प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों व विद्यालय प्रबंधन समितियों पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं, जो लोकतंत्र व बच्चों के शिक्षा अधिकार के विपरीत है। संघ द्वारा 30 जून को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में अभिभावकों और ग्राम प्रधानों की बैठकों का आयोजन कर बंदी प्रस्तावों के खिलाफ जनमत तैयार किया गया। सभी स्थानों पर लोगों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किए।
शिक्षक संघ ने अपनी प्रमुख मांगों में अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ, पेयरिंग प्रक्रिया पर रोक, विद्यालयों की बंदी पर पूर्ण विराम, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति व तैनाती, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ₹10 लाख का सामूहिक जीवन बीमा, चयन वेतनमान, बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति, आकांक्षी जनपदों में स्थानांतरण, तथा मृतक शिक्षकों के पात्र आश्रितों की नियुक्ति की मांगें रखीं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों का आंदोलन घोषित किया गया था। पहले चरण में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया, दूसरे चरण में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर व्यापक डिजिटल अभियान चलाया गया, और तीसरे चरण में यह धरना आयोजित हुआ। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पांडेय ने की। इसके उपरांत शिक्षक जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन ने धरना स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन लिया उन्होंने ज्ञापन को शीघ्र पहुंचने का आश्वासन सौंपा।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा मंत्री अरुण सिंह , रसोइया संघ अध्यक्ष देवाराम प्रजापति, पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ,अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव मंत्री विनय सिंह ।प्राथमिक शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जिला मंत्री डॉ हृषिकेष भानु सिंह,नरेंद्र पांडे निजाम खान ने संबोधित किया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्श एसोसिएशन जनपदीय शाखा सुलतानपुर,जिला संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव,जिला मंत्री विनय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा राजेंद्र मिश्र जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ,अरुण सिंह जिलामंत्री, रमेश चंद्र तिवारी अध्यक्ष संघर्ष समिति, प्रांतीय प्रतिनिधि शेर बहादुर,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर दीक्षित,दुर्गा शंकर उपाध्याय, आनंद कुमार,अखिलेश उपाध्याय वीरेंद्र नारायण मिश्र,डॉ एच बी सिंह,जय प्रकाश वर्मा,विनोद यादव, राम बहादुर मिश्र,काशी प्रकाश तिवारी,मो मजीद, विजय यादव,संतोष आर्य, अखिलेश सिंह,संजय यादव,रवींद्र यादव,डॉ रितेश सिंह,अनिल यादव,नरेंद्र पाण्डेय,रविन्द्र सिंह,केदारनाथ दूबे,राज बख्श मौर्य, सुमित यादव,मैथिली मिश्र,अंजनी शर्मा,सी पी गुप्ता,धीरेन्द्र राव,राज कुमार,रवींद्र यादव,संतोष चौरसिया, हरिओम दूबे,डॉ आशुतोष पांडे,अंजनी पाण्डेय,सूर्यकान्त,मो मुज्तबा, सत्येंद्र सिंह,संजय मिश्र,आलोक तिवारी, अरुण शुक्ला,उदयराज वर्मा,संजय तिवारी,विनोद पाठक,अरुण सिंह,शिव नारायण वर्मा,संतराम यादव, पूर्णेन्दु पाण्डेय,देवेंद्र कविराज,आशीष, अनुराग,शैलजा,प्रियंका सिंह,सोनी कुमारी,श्रद्धा सिंह,ज्योति सिंह,प्रतिमा सिंह,वत्सला सोनी,शैलेश,मनोज दुबे ,दिवाकर,गोपाल,भास्कर, सर्वेश सिंह,अशोक विश्वकर्मा,अरविंद पाण्डेय,सुशील,मुन्ना लाल,रवि सिंह, सिकन्दर,सुभाष,प्रेम प्रकाश,मनीष,नरेंद्र वर्मा,लालजी,सुरेन्द्र यादव,राजेश जायसवाल,वेद प्रकाश, घनश्याम दूबे,बृजेश सिंह,चित्रसेन राय,आर डी मौर्या, राहुल जायसवाल,मनोज सिंह,गोपाल,प्रमोद,राहुल गुप्ता, रविकांत त्रिपाठी, राजेन्द्र कुमार, सुशांत,राकेश श्रीवास्तव,आशीष पाण्डेय, विनय तिवारी,जय कुमार,मंदीप पाण्डेय,अभिषेक, राजेश,रमेश कुमार,विनोद कुमार, अशोक यादव,गौरव यादव,प्रभात श्रीवास्तव,सेरसोईयां संघ प्रदेश उपाध्यक्ष भोलेनाथ गौड़,अध्यक्ष देवाराम प्रजापति,मंत्री मीरा शर्मा, शीला,केशकुमारी,उर्मिला,रीना,राजकुमारी, सुमन,कंचन,शिक्षामित्र ब्लॉक संघ जयसिंहपुर संतराम पाल ,विनय पाण्डे,राजेश मिश्रा,सिकंदरा वर्मा,हाजी मुज्तबा अंसारी,राहुल तिवारी जिला व्यायाम शिक्ष,मुजफ्फर कलीम, राजमणि यादव,संदीप वर्मा,राकेश शुक्ला ,विनोद पाण्डेय लेखा,प्रमोद वर्मा, अनिल कुमार,अनिल वर्मा,संतोष शैलेन्द्र यादव,नरेंद्र वर्मा, अरविन्द शर्मा,इत्यादि सैकड़ों को संख्या में मौजूद रहे।

सुल्तानपुर,प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय युग्मन (पेयरिंग) और मर्जर योजना का प्रदेशभर में शिक्षक विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का किया गया। धरने में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति से शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापकविहीन कर हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है।
इससे न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी, बल्कि हजारों रसोइयों की सेवाएं भी समाप्त हो जाएंगी। जनपदीय प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में वर्ष 2018-19 में भी एक परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलयन करते हुए प्रधानाध्यापक पदों को समाप्त कर दिया गया था। अब फिर से प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों व विद्यालय प्रबंधन समितियों पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं, जो लोकतंत्र व बच्चों के शिक्षा अधिकार के विपरीत है। संघ द्वारा 30 जून को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में अभिभावकों और ग्राम प्रधानों की बैठकों का आयोजन कर बंदी प्रस्तावों के खिलाफ जनमत तैयार किया गया। सभी स्थानों पर लोगों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किए।
शिक्षक संघ ने अपनी प्रमुख मांगों में अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ, पेयरिंग प्रक्रिया पर रोक, विद्यालयों की बंदी पर पूर्ण विराम, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति व तैनाती, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ₹10 लाख का सामूहिक जीवन बीमा, चयन वेतनमान, बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति, आकांक्षी जनपदों में स्थानांतरण, तथा मृतक शिक्षकों के पात्र आश्रितों की नियुक्ति की मांगें रखीं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों का आंदोलन घोषित किया गया था। पहले चरण में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया, दूसरे चरण में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर व्यापक डिजिटल अभियान चलाया गया, और तीसरे चरण में यह धरना आयोजित हुआ। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पांडेय ने की। इसके उपरांत शिक्षक जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन ने धरना स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन लिया उन्होंने ज्ञापन को शीघ्र पहुंचने का आश्वासन सौंपा।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा मंत्री अरुण सिंह , रसोइया संघ अध्यक्ष देवाराम प्रजापति, पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ,अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव मंत्री विनय सिंह ।प्राथमिक शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जिला मंत्री डॉ हृषिकेष भानु सिंह,नरेंद्र पांडे निजाम खान ने संबोधित किया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

सुल्तानपुर डीआईओएस विभाग में एंटी करप्शन टीम का छापा।
20 हजार पहले ही ले चुका था रिश्वतखोर अजय यादव।
अजय यादव के पकड़े जाने से भ्रष्ट कर्मचारियों के उड़े होश।
सुल्तानपुर एसटीएफ ने 50 हजार का इनामिया मोहम्मद रुखसार को किया गिरफ्तार।
सुल्तानपुर,खेल निदेशालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन शुभारंभ जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ जिसमें बालक बालिका एथलेटिक्स व बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जानता युवामोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह हरी झंडी दिखा कर खेल का उद्घाटन किया ।
श्री सिंह ने कहा पिछले कई वर्षों से स्टेडियम निर्माणाधीन होने के कारण खिलाड़ियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन कहते हुए ये खुशी हो रही है कि स्टेडियम अपना खूबसूरत रूप ले चुका है कई वर्षों के बाद सुल्तानपुर स्टेडियम के खिलाड़ियों को युवा जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर जी के रूप में मिले है जो चार्ज लेने के बाद से लगातार खिलाड़ियों के प्रति काफी जागरूक हैं,खिलाड़ियों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं!
आपके नेतृत्व में बहुत ही बढ़िया प्रतियोगिता आयोजित हुई निश्चित ही ये सभी खेल कोच,संघ व खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगी खेल निदेशालय द्वारा भारत सरकार की कई योजनाएँ चल रही हैं खिलाड़ियों को उस योजना का लाभ मिले खेल जगत में बच्चे जिले का नाम रोशन करें इसी शुभकामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया!
इस अवसर पर जिला महामन्त्री सचिन पाण्डे जी,जिला मंत्री अंकुर तिवारी जी,जिला वॉलीवाल संघ कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्रा जी,बैटमिंटन कोच श्याम धर ओझा जी, एथलेटिक्स कोच श्रीमती आशा जी,ओलम्पिक संघ जिलासचिव पंकज दुबे जी,दीपक श्रीवास्तव जी,हैंडबाल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा, कोषाध्यक्ष जिला हैंडबाल संघ, कुश्ती कोच यशवंत सिंह, सहित स्टेडियम कोच एवं खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे l
सुलतानपुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भारत भूषण व परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) अशोक सिंह की उपस्थिति में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की प्रथम साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
उक्त बैठक में सभी मुख्य विभाग जैसे- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (आई0सी0डी0एस0) शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग आदि से सम्बन्धित जनपद व ब्लाक स्तर पर माइक्रोप्लान, आशा/एएनएम प्रशिक्षण, शुकर पालकों में अवेयरनेस, मच्छरजनित स्थानों पर छिड़काव आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि ब्लाकवार आशा व एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम कम से कम तीन बार अवश्य कराये जायें, जिससे सभी आशा व एएनएम का प्रशिक्षण हो सके। उन्होंने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों/मच्छरजनित क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही हेतु पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार पशु पालन विभाग को सभी विकास खण्डों में शुकर पालकों का संवेदीकरण सावधानी पूर्वक कराने के निर्देश दिये गये।

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पेयरिंग (युग्मन) नीति के विरोध में अपने तीसरे चरण के आंदोलन के अंतर्गत 8 जुलाई को एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शन तिकोनिया पार्क में अपराह्न 2 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक प्रतिनिधि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।
*जिलाधिकारी द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 'वृक्ष बारात जनजागरूकता रैली 'का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।*
Jul 09 2025, 10:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k