*19 जुलाई को होगी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा*
![]()
जीसाईसी में दो पालियों में होगी परीक्षा,417 विद्यार्थी होंगे शामिल
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी तिथि तय कर दी। 19 जुलाई को इंप्रूवमेंट में 114 और कंपार्टमेंट में 303 छात्र-छात्राएं परीक्षा शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई। मूल्यांकन के बाद 25 अप्रैल को परिषद ने रिजल्ट जारी किया। इसमें हाईस्कूल में 30 हजार 181 छात्र - छात्राओं में 26 हजार 912 परीक्षा में शामिल हुए। 23 हजार 814 विद्यार्थी सफल और करीब तीन हजार अनुत्तीर्ण हुए।
इंटरमीडिएट में 25 हजार 967 में 23 हजार 932 परीक्षा में शामिल हुए। 21 हजार 611 छात्र - छात्राएं उत्तीर्ण और 2321 अनुत्तीर्ण हो गए। परिषद की तरफ से एक विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र - छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा कराई जाती है। 10 जून तक इसके लिए आवेदन लिए गए। अब परिषद ने परीक्षा की तिथि तय कर दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद ने जीआईसी को केंद्र बनाते हुए 19 जुलाई को परीक्षा तिथि तय की है। उन्होंने बताया कि पहली पाली में इंप्रूवमेंट की परीक्षा साढ़े आठ बजे से 11.45 बजे तक और कंपार्टमेंट की परीक्षा दोपहर दो से सवा पांच बजे तक होगी। छात्र - छात्राएं परिषद की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दिन छात्र - छात्राएं समय से 45 मिनट पहले आएं।
Jul 08 2025, 15:25