यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के एक्स हैंडल से परीक्षा की नोटिस डिलीट

प्रयागराज । यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा टीजीटी-पीजीटी परीक्षा आयोजित कराने की नोटिस एक्स हैंडल से डिलीट कर दिया गया युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आयोग केवल नौजवानों के भविष्य के साथ मजाक कर रहा है उत्तर प्रदेश के नौजवान यह चाहते थे कि आयोग परीक्षा की तिथियों को स्पष्ट कर यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा समय पर होगी अब तक तीन बार परीक्षा तिथि में बदलाव से छात्रों में काफी आक्रोश है जो युवा मंच के बैनर तले ३०जून को हुए आन्दोलन से अनुमान लगाया जा सकता है ।श्री सिंह का कहना है कि योगी सरकार द्वारा सही अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करने का नतीजा सामने है कि एक्स से पोस्ट की डिलीट करना पड़ रहा है जो बहुत ही शर्मनाक है भारी भरकम आयोग का अस्तित्व खतरे में है समय रहते सरकार को गम्भीरता से विचार कर आयोगों में ईमानदार,कर्मठ, जुझारू अध्यक्ष,सचिव,परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति करनी चाहिए सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपना सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है छात्रों में चर्चा है कि जो भी अध्यक्ष,सचिव, परीक्षा नियंत्रक,सदस्य चुने गए हैं सबसे मोटी रकम लेकर नियुक्ति की गई है तो पनौती तो होगी ही अब इस आयोग से उम्मीद न के बराबर है।

मुक्त विश्वविद्यालय में 70 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ, आवेश ने एमजे में लिया स्पॉट एडमिशन


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जुलाई 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार 7 जुलाई 2025 को प्रारंभ दिया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने माउस दबाकर आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में स्पॉट एडमिशन लेने वाले एम जे प्रथम वर्ष के छात्र श्री आवेश कुमार मौर्य को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पाठ्य सामग्री प्रदान की। आवेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुक्त विश्वविद्यालय की पाठ्य सामग्री स्तरीय होने के कारण उन्होंने दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई करने का निर्णय लिया।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों के लिए तैयार किए गए प्रमाण पत्र कार्यक्रम में नि:शुल्क शिक्षा की पहल की है। इसी कड़ी में उद्घाटन अवसर पर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शकुंतला एवं पुष्पा पटेल को बाल विकास एवं पोषण शिक्षा प्रमाण पत्र कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने नव प्रवेशित शिक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी क्षेत्रीय समन्वयकों से अपील किया कि इस बार पिछले लक्ष्य से 25: अधिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रवेश हेतु कार्य करें। अच्छा परिणाम देने वाले क्षेत्रीय केन्द्रों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।

प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बर प्रथम वर्ष सेमेस्टर के सभी 70 प्रोग्राम में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। जिसकी तैयारी पूरी कर विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की। इस अवसर पर कुलसचिव, वित्त अधिकारी, समस्त निदेशक, प्रभारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

स्वयं प्रभा चैनल के लिए 400 वीडियो लेक्चर बनाएगा राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजषि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के तिलक सभागार में सेंटर फॉर आॅनलाइन एजुकेशन के तत्वाधान में स्वयं प्रभा कार्यक्रम के संचालन और क्रियान्वयन के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में स्वयं प्रभा चैनल के लिए कार्यक्रम प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए 400 वीडियो लेक्चर तैयार किए जाने हैं। इसके लिये लेक्चर की तैयारी पूरी कर लें। कार्यक्रमों की शूटिंग शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ए के मलिक सभी समन्वयकों को शेड्यूल बनाकर वितरित करेंगे। कुलपति ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक 1000 वीडियो लेक्चर का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिन शिक्षकों ने अभी तक प्रपोजल नहीं दिया है वे शीघ्र अपना प्रपोजल दे दें। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हमारा उद्देश्य डिस्टेंस एंड डिजिटल यूनिवर्सिटी के रूप में ख्याति अर्जित करना है। कार्यशाला के दौरान कलपति ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागी शिक्षकों के उत्साह वर्धन के साथ-साथ तकनीकी और बुनियादी जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय स्वअध्ययन सामग्री के साथ-साथ अब तकनीकी रूप से भी समृद्धि और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्वयं प्रभा कार्यक्रम प्रसारण के जरिए आम जनमानस तक विभिन्न विषयों की जानकारी पहुंचाएगा।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता सेंटर फॉर आॅनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर अजेंद्र कुमार मलिक ने विस्तार से सभी को स्वयंप्रभा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से स्वयं प्रभा कार्यक्रमों का प्रारूप बनाया जाता है और वर्तमान में किस तरह से वर्चुअल दुनिया में स्वयं प्रभा कार्यक्रम शिक्षा और ज्ञान का विस्तार कर रहे हैं। तकनीकी संसाधनों और विज्ञान के युग में आम जनमानस तक शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को साकार करते उत्तर प्रदेश राजषि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परिकल्पना में स्वयं प्रभा एक निर्णायक कदम होगा।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि स्वयं प्रभा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 12 शिक्षकों के बनाए गए प्रस्ताव स्वीकृत हैं और इसी कड़ी में अन्य प्रस्तावों की भी रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा स्वयं प्रभा के नोडल प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने प्रस्तुत की। संचालन सेंटर फॉर आॅनलाइन सेंटर की सहायक निदेशक डॉ साधना श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सेंटर फॉर आॅनलाइन एजुकेशन सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सी.के. सिंह ने किया। स्वयं प्रभा कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय सभी विद्या शाखों के निदेशकगण, विश्वविद्यालय के शिक्षक आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के साथ-साथ विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुविवि की बीएड प्रवेश परीक्षा में 71 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र 2025- 26 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों के 12 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के स्टालिन ने बताया कि बी एड एवं बी एड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा में 71.21 % अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बी एड प्रवेश परीक्षा में 3112 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से 952 अनुपस्थित रहे। जबकि बी एड विशिष्ट शिक्षा में देश भर से 1442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें 359 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित की गयी। प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों एवं कोर कमेटी की तैनाती की गयी थी।

जिनकी देखरेख में सभी केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया। अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी। प्रयागराज में विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में तथा यमुना परिसर के त्रिवेणी समुदायिक केंद्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सरस्वती परिसर तथा यमुना परिसर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क ने प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से निरंतर परीक्षा के सकुशल संचालन की जानकारी प्राप्त की। प्रवेश परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।

प्रयागराज की नाबालिग लड़की को जिहादी बनाने की साजिश का पर्दाफाश, एक मुस्लिम युवती व युवक गिरफ्तार , ATS जांच में जुटी

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और आतंकी नेटवर्क से जोड़ने की गहरी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक मुस्लिम युवती और युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। लड़की को केरल ले जाकर उसका ब्रेनवॉश कर आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की तैयारी की जा रही थी। अब इस पूरे मामले की जांच करने में एटीएस भी जुट गई है।

जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया

घटना 8 मई की है जब 15 वर्षीय दलित लड़की को उसकी परिचित मुस्लिम महिला दोस्त ने पैसों और बेहतर जीवन का लालच देकर बहला-फुसलाकर प्रयागराज से दिल्ली होते हुए केरल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, प्रयागराज रेलवे स्टेशन तक बाइक से एक युवक लड़की को छोड़ने आया था। पीड़िता ने बयान में बताया कि केरल में कुछ संदिग्ध लोगों से उसकी मुलाकात कराई गई और जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया।पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

इस साजिश के पीछे एक संगठित नेटवर्क सक्रिय

जांच में सामने आया कि आरोपी महिला एक ऐसे गिरोह से जुड़ी है जो गरीब, दलित और असहाय लड़कियों को निशाना बनाकर उन्हें धर्मांतरण के बाद कट्टरपंथी विचारधारा की ओर धकेलता है।डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस साजिश के पीछे एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है। प्रयागराज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच एटीएस और इंटेलिजेंस टीम के साथ मिलकर की जा रही है। पुलिस ने पूरे गिरोह की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंद्रशेखर रावण को रोके जाने से भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ता, पुलिस टीम पर किया हमला, कई वाहन फूंके

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में रविवार को चंद्रशेखर रावण को रोके जाने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। हंगामा एवं बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया। पंद्रह से अधिक बाइके फूंक दी गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। इस दौरान पथराव में चौकी प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुए है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।

भीम आर्मी प्रमुख को करछना जाने से रोकने पर शुरू हुआ बवाल

पुलिस के अनुसार भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण रविवार को प्रयागराज शहर में पहुंचे। जिन्हें कानून व्यवस्था की वजह से शहर में रोक दिया गया, इस सूचना से आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना के भड़ेवरा बाजार में चक्का जाम कर दिया। हालांकि जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया और पथराव करने लगे और पुलिस की गाड़ी को पलट दिया।हालांकि मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया

पथराव व बवाल के दौरान कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ किया है। कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।एसीपी अपराध डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि बवाल में शामिल लोगों की पहचान की जा रहा है। पचास से साठ लोग चिन्हित किये जा चुके है। दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर सांसद को लोहदा और करछना जाने की अनुमति नहीं दी गई। मौके पर शांति है।

पीड़ित परिवार से मिलने पर रोक लगाना नागरिक अधिकारों से सीधा खिलवाड़ : चन्द्रशेखर

भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चन्द्रशेखर रावण रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उन्हें कौशाम्बी में हुई घटना से संबंधित परिवार के पास जाने से रोक दिया गया। यह नागरिक अधिकारों के साथ सीधा खिलवाड़ है।चन्द्रशेखर ने कहा कि प्रशासन को हमने दो विकल्प दिया। पहला यह कि मुझे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कौशाम्बी जाने दिया जाय या फिर पीड़ित परिवार को सर्किट हाउस में बुलाकर मिलाया जाय। प्रशासन इस पर तैयार नहीं हुआ और उन्हें जबरन पुलिस बल लगाकर रोक दिया गया। अब पीड़ित परिवारों से स्थानीय प्रशासन रोक दिया है। पूरे प्रदेश में अब आजाद पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

प्रो. राम गोपाल यादव कर्म एवं मर्यादा के संगम -नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज। समाजवादी विचारक, राज्य सभा सांसद,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के 79वें जन्मदिन पर रविवार को शहर के जार्ज टाउन में स्थित श्री पीठम् आश्रम के यज्ञशाला में पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने योगिराज श्री रमेश जी महराज के मार्गदर्शन में विद्वान आचार्य गणों के मन्त्रोंच्चारण के साथ यज्ञ -हवन करके तथा संगम तट पर साधु संत एवं जरुरत मंदों को वस्त्र तथा फल वितरित कर अपने नेता के उत्तम स्वाथ्य एवं प्रसन्न चित्त दीर्घायु होने क़ा आशीर्वाद माँगा।

कई विद्वानों के आचार्यत्व में सम्पन्न हुए यज्ञ तथा वस्त्र व फल वितरण के आयोजक सपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना किया तथा उपस्थित सभी साधु सन्यासियों एवं आम जनों से प्रो रामगोपाल यादव के उत्तम स्वाथ्य एवं दीर्घायु क़ा आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि प्रो रामगोपाल यादव राजनैतिक संत हैं। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में वाणी एवं व्यवहार के संयम क़ा आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। सबके प्रति संवेदनशील होना प्रो. साहब की सहजता है।

नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव कर्म एवं मर्यादा के संगम हैं। उनका मानना है कि राजनैतिक व्यक्ति को शांत स्वभाव का होना चाहिए तथा हमेशा जन कल्याण के लिये सचेष्ट एवं सक्रिय रहना चाहिए।

इस अवसर पर आगमाचार्य 1008योगिराज श्री रमेश जी महराज, श्री महंत बृज भूषण दास, महंत लक्षमण दास, दान बहादुर मधुर, महंत रामदास, हिमांशु सिंह, पीयूष सिंह,बृज किशोर, भरत महराज, पप्पू पंडित, आर. एन. यादव,पूर्व प्रमुख संदीप यादव, शौर्य दीप सचिन श्रीवास्तव, संत बक्स सिंह,रामकुमार, सुरेश दास, रामू सैनी, बाबा सहित सैकड़ों की संख्या में साधु संत एवं राजनैतिक व्यक्ति मौजूद रहे।

अखिल भारतीय यादव महासभा कोरांव ने उपजिलाधिकारी को इटावा मामले में सौंपा ज्ञापन

 विश्वनाथप्रताप सिंह,इटावा प्रयागराज।जिले के दादरपुर ग्राम में भागवत कथा वाचक एवं उनकी टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा किए गए अमानवीय और कायरता पूर्वक किए गए हमले के विरोध में यादव समाज के नवयुवकों ने हरिकृष्ण ओझा के नेतृत्व में अखिल भारतीय यादव महासभा कोरांव की ओर से उपजिलाधिकारी कोरांव के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन विनय बरनवाल जी तहसीलदार को सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से कथा वाचकों के ऊपर की गई प्राथमिकी रद्द करने,दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने,समाज में संविधान अनुरूप भाई चारा कायम करने की मांग की गई है। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप ,पुष्कर यादव शरद उर्फ सोनू विष्णु यादव यादवेन्द्र अहीर ने अपना विचार रखे साथ मे कृष्ण कुमार इंद्रेश कुमार शैलेश शिवपूजन विकास विष्णु सुरेंद्र राहुल कौशलेश कोमलचंद अनूप शरद उर्फ सोनू कैलाश मुकुंद लाल शिव साहब रोहित अजय चंद्रदेव शिवकांत सुनील छोटू आदि अखिल भारतीय यादव महासभा के लोग उपस्थित रहे।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका, स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्षा श्रीमती चारू चौधरी ने शनिवार को जनपद प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका, स्वरूपरानी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने युनाइटेड मेडिसिटी में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। मा0 उपाध्यक्ष महोदया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने एवं मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के साथ-साथ अच्छे ढंग से इलाज करने के लिए कहा है। मा0 उपाध्यक्ष महोदया ने तत्पश्चात युनाइटेड मेडिसिटी प्रयागराज के नर्सिंग डिपार्टमेंट में महिला सशक्तीकरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

माननीय उपाध्यक्ष महोदया ने स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर भी औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायया लिया। उन्होंने महिला प्रसूति वार्ड में पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना व उपचार एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बेड की चादरों को प्रतिदिन बदलने, मरीजों की उचित देखभाल किए जाने, समय से चिकित्सकों के द्वारा वार्डों का राउण्ड किए जाने तथा मरीजों का उचित उपचार किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के वार्डों में कोई भी बाहरी व्यक्ति न रहे, दलालो पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए है। मा0 उपाध्यक्ष महोदया ने कहा कि यदि किसी जांच या परीक्षण के लिए व अन्य हेतु कोई शुल्क निर्धारित हो, तो उतना ही शुल्क मरीजों से लिया जाये। मा0 उपाध्यक्ष ने स्किन सर्जरी, ईएनटी महिला वार्ड, डिलेवरी वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों और तिमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनके बैठने, पीने के पानी सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, केन्द्र प्रशासक मिशन शक्ति वन स्टॉप सेंटर नीलेशा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपराधी शिक्षक गया जेल

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज:– कोराव तहसील के मलीपुर गांव के रहने वाले सिद्धार्थ सिंह व यथार्थ सिंह पुत्र त्रिभुवन नाथ सिंह ग्राम मलीपुर पोस्ट बड़ोखर थाना कोराव जनपद प्रयागराज मुकदमा संख्या 155 /20 20 धारा 147/ 148 149/ 323/452 /504 /506 /308 भारतीय दंड संहिता थाना कोराव जनपद प्रयागराज जिला जज प्रभारी माननीय एडीजे कक्ष संख्या 15 प्रयागराज ने दिनांक 25/06/25 को वादी मुकदमा के अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार मिश्र को सुनकर भेजा जेल।