मुक्त विश्वविद्यालय में 70 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ, आवेश ने एमजे में लिया स्पॉट एडमिशन
![]()
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जुलाई 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार 7 जुलाई 2025 को प्रारंभ दिया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने माउस दबाकर आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में स्पॉट एडमिशन लेने वाले एम जे प्रथम वर्ष के छात्र श्री आवेश कुमार मौर्य को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पाठ्य सामग्री प्रदान की। आवेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुक्त विश्वविद्यालय की पाठ्य सामग्री स्तरीय होने के कारण उन्होंने दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई करने का निर्णय लिया।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों के लिए तैयार किए गए प्रमाण पत्र कार्यक्रम में नि:शुल्क शिक्षा की पहल की है। इसी कड़ी में उद्घाटन अवसर पर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शकुंतला एवं पुष्पा पटेल को बाल विकास एवं पोषण शिक्षा प्रमाण पत्र कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने नव प्रवेशित शिक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी क्षेत्रीय समन्वयकों से अपील किया कि इस बार पिछले लक्ष्य से 25: अधिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रवेश हेतु कार्य करें। अच्छा परिणाम देने वाले क्षेत्रीय केन्द्रों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।
प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बर प्रथम वर्ष सेमेस्टर के सभी 70 प्रोग्राम में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। जिसकी तैयारी पूरी कर विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की। इस अवसर पर कुलसचिव, वित्त अधिकारी, समस्त निदेशक, प्रभारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।
7 hours ago