राजकीय मेडिकल कालेज का हाल : सुरक्षा गार्डो की उपस्थित में भी दलाल लिखवा रहे है चिकित्सकों से बाहर की महंगी दवाइयां
![]()
लखनऊ/सुल्तानपुर । यूपी के सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कालेज में कहने को तो शासन की तरफ से मरीजों के लिए बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है मगर धरातल पर हकीकत इसके विपरीत देखने को मिलती है ग्राम पखरौली निवासी शैल कुमारी को सीने में दर्द की वजह से चिकित्स्क डॉक्टर पवन कुमार सिंह को मेडिकल कालेज में दिखलाने आई जहाँ पर उसे चिकित्स्क द्वारा महंगी दवा और जांच बाहर से लिखी गई।
हैरत की बात तो ये है कि सरकारी पर्चे पर तो दवा चिकित्स्क ने लिखी और कुछ महंगी दवाई जो कि चिकित्स्क के प्राइवेट आदमी जो कि गार्डो कि उपस्थिति में ही बे रोक टोक चिकित्स्क के पास मौजूद थे उन्होंने छोटी पर्ची पर बाहर कि दवा लिखी और बाहर से खरीदने को कहा पूछंने पर बताया गया की ये दवाइयाँ यहां नहीं उपलब्ध है मरीज कि जान बचाना चाहती हो तो ये दवा बाहर मेडिकल स्टोर्स पर ले लो वहा पर चिकित्स्क द्वारा प्राइवेट चिकित्सक डॉक्टर जे पी सिंह का मोबाइल नम्बर भी दिलाया गया और कहा गया कि ये दवा और जाँच सब बाहर के चिकित्सक को भी दिखला कर मुझसे बात करा देना जो कि कमीशनखोरी को साफ साफ इंगित करता है मरीज ने कहा इससे अच्छा तो मैं किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ही दिखला ली होती कम से कम इतनी लम्बी लाइन में धक्के और गार्डो की बदतमीजी तो नहीं सहनी पड़ती ।
पूछने पर मरीज ने बताया कि पुरुष महिला सब एक ही लाइन में धक्केमारी कर रहे थे जब गाॉर्ड से कहा गया कि महिला कि लाइन अलग लगवा दो तो गार्ड ने कहा कि ऐसे ही रहेगा दिखलाना हो तो दिखलाओ नहीं तो यहां से भाग जाओ सोचने कि बात ये है कि कमीशनखोरी का आलम यहां तक है कि गॉर्ड कि उपस्थित में भी बाहर के आदमी चिकित्स्क के पास खडे हो कर बाहर की महंगी दवाई मरीजों को लिख रहे है जबकि प्राचार्य का ये दिखावा है कि मैंने इतनी सख़्ती कर रखी है कि कोई भी दवा बाहर से नहीं लिखी जाती है विभागीय सूत्रो के अनुसार प्राचार्य के खास चिकित्स्क ही बाहर के दलालों के साथ उपस्थित होकर ओ पी डी में खुलेआम बाहर की दवा बेरोक टोक लिख और दलालो से लिखवा सकते है।



सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पेयरिंग (युग्मन) नीति के विरोध में अपने तीसरे चरण के आंदोलन के अंतर्गत 8 जुलाई को एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शन तिकोनिया पार्क में अपराह्न 2 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक प्रतिनिधि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।
*जिलाधिकारी द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 'वृक्ष बारात जनजागरूकता रैली 'का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।*
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित जनपदीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 जुलाई से 10 जुलाई सुल्तानपुर पंत स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है आज पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन बालिका हैंड बाल से सुरु हुआ! सुल्तानपुर अमेठी के माननीय एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा उद्घाटन पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर जी के द्वारा माननीय एम एल सी जी को बुके , अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे, एवं विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी ,स्टेडियम के प्रशिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल कोच प्रदीप यादव जी के द्वारा किया गया।
आज स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर नवीन हॉस्पिटल कैंपस में वृक्षारोपण किया गया! एक वृक्ष माँ के नाम अभियान में चेयरमैन सुल्तानपुर नगर पालिका श्री प्रवीण अग्रवाल,प्राचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) अस्पताल डॉ आर के मिश्रा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ आर के यादव, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ सुपर्णा दुबे, सहायक आचार्य पैथोलॉजी डॉ संजय सिंह,श्री दिनेश चौरसिया सभासद द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
*डॉ मुखर्जी ने देश की राजनीति को दी नई दिशा - सुमन सिंह*
सुल्तानपुर,
सुल्तानपुर,लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..स्व. सोहनलाल द्विवेदी जी की इसी कविता को आत्मसात करते हुए सुल्तानपुर जनपद में गोमती मित्र मंडल मां गोमती स्वच्छता मिशन व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लगातार गतिमान बनाए हुए है। सभी गोमती मित्र नित्य प्रातः 6:30 बजे तक सीता कुंड धाम पहुंच जाते हैं और कार्य दिवस होने के कारण 15 से 20 मिनट में यथासंभव श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं!
लेकिन रविवार को गोमती मित्रों की संख्या भी ज्यादा रहती है और श्रमदान भी लगभग 3 घंटे तक चलता है,इन तीन घंटों में मां गोमती की लहरों से कूड़ा करकट निकालने के साथ-साथ शनि देव नवग्रह मंदिर परिसर,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन की साफ सफाई की जाती है, जो भी श्रद्धालु वहां उपस्थित रहते हैं उनसे धाम की साफ सफाई व गरिमा बनाए रखने का निवेदन कर उनसे गोमती मित्र मंडल के संदेश को अपने मोहल्लों तक पहुंचाने की प्रार्थना भी करते हैं,रविवार 6 जुलाई को भी तपती धूप में श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू कर 9:00 समाप्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को बताया की अगले सप्ताह से सीता कुंड के साथ-साथ निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी श्रमदान आयोजित किया जाएगा,श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,अजीत शर्मा,मुन्ना सोनीराकेश सिंह दद्दू,सुजीत कसौधन,दिनकर सिंह,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,अजय प्रताप सिंह,महेश प्रताप,दाऊ जी,अर्जुन,अभय,लकी,राज,आयुष,दीपूआदि उपस्थित रहे।।
Jul 07 2025, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k