*उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित जनपदीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता*
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित जनपदीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 जुलाई से 10 जुलाई सुल्तानपुर पंत स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है आज पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन बालिका हैंड बाल से सुरु हुआ! सुल्तानपुर अमेठी के माननीय एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा उद्घाटन पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर जी के द्वारा माननीय एम एल सी जी को बुके , अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे, एवं विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी ,स्टेडियम के प्रशिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल कोच प्रदीप यादव जी के द्वारा किया गया।
*स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर नवीन हॉस्पिटल कैंपस में वृक्षारोपण किया गया*
आज स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर नवीन हॉस्पिटल कैंपस में वृक्षारोपण किया गया! एक वृक्ष माँ के नाम अभियान में चेयरमैन सुल्तानपुर नगर पालिका श्री प्रवीण अग्रवाल,प्राचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) अस्पताल डॉ आर के मिश्रा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ आर के यादव, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ सुपर्णा दुबे, सहायक आचार्य पैथोलॉजी डॉ संजय सिंह,श्री दिनेश चौरसिया सभासद द्वारा वृक्षारोपण किया गया। ‎
*डॉ मुखर्जी थे महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता - डॉ एमपी सिंह* *डॉ मुखर्जी के संकल्प को पूरा कर रही सरकार : सुशील त्रिपाठी*
*डॉ मुखर्जी ने देश की राजनीति को दी नई दिशा - सुमन सिंह*

*डॉ मुखर्जी की जयंती पर पार्टीजनों ने उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प*

सुलतानपुर,प्रखर राष्ट्रवादी, जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 124 वीं जन्म-जयंती पर पार्टीजनों ने नगर मंडल समेत 26 मंडलों व बूथों पर आदरपूर्ण नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान सभी मण्डलों व बूथों पर कार्यकर्ताओं ने पौध रोपण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के सामने स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने उनको भारत मां का सच्चा सपूत बताया।उन्होंने कहा मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा।सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा कर रही है।नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता थे।उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे।सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि हैं।नगर मण्डल प्रभारी सुमन सिंह ने कहा डॉ मुखर्जी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी।नगर अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि जिले के सभी 26 मण्डलों व हर बूथ पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, संगोष्ठी व पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।नगर में माल्यार्पण व संगोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, करूणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, गांधी सिंह,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी,अजय सिंह लीडर, आलोक आर्या, रूपेश सिंह, संजय सोमवंशी, एलके दुबे,बबिता तिवारी,डॉ प्रीति प्रकाश,अनीता पाण्डेय,किन्नू तिवारी, विनोद कुमार पाण्डेय, डॉ अनुराग पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अनुज प्रताप सिंह, सतनाम सिंह,राहुल भान मिश्रा,लालेन्द्र प्रताप सिंह,रेनू सिंह, मंजू तिवारी, सभासद दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल,अरुण तिवारी,अफजल अंसारी,अरविन्द यादव, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
* आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका*
सुल्तानपुर, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों की ईकेवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य आरंभ न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुड़वार विकास खंड के आठ कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया है। साथ ही वहां के सीडीपीओ व सुपर वाइजर का उत्तरदायित्व तय करते हुए उनके वेतन को भी रोकने की कार्रवाई की गई है।
*निर्मल गोमती का लक्ष्य जब तक साकार नहीं होगा,गोमती मित्रों को रुकना स्वीकार नहीं होगा*
सुल्तानपुर,लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..स्व. सोहनलाल द्विवेदी जी की इसी कविता को आत्मसात करते हुए सुल्तानपुर जनपद में गोमती मित्र मंडल मां गोमती स्वच्छता मिशन व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लगातार गतिमान बनाए हुए है। सभी गोमती मित्र नित्य प्रातः 6:30 बजे तक सीता कुंड धाम पहुंच जाते हैं और कार्य दिवस होने के कारण 15 से 20 मिनट में यथासंभव श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं! लेकिन रविवार को गोमती मित्रों की संख्या भी ज्यादा रहती है और श्रमदान भी लगभग 3 घंटे तक चलता है,इन तीन घंटों में मां गोमती की लहरों से कूड़ा करकट निकालने के साथ-साथ शनि देव नवग्रह मंदिर परिसर,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन की साफ सफाई की जाती है, जो भी श्रद्धालु वहां उपस्थित रहते हैं उनसे धाम की साफ सफाई व गरिमा बनाए रखने का निवेदन कर उनसे गोमती मित्र मंडल के संदेश को अपने मोहल्लों तक पहुंचाने की प्रार्थना भी करते हैं,रविवार 6 जुलाई को भी तपती धूप में श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू कर 9:00 समाप्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को बताया की अगले सप्ताह से सीता कुंड के साथ-साथ निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी श्रमदान आयोजित किया जाएगा,श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,अजीत शर्मा,मुन्ना सोनीराकेश सिंह दद्दू,सुजीत कसौधन,दिनकर सिंह,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,अजय प्रताप सिंह,महेश प्रताप,दाऊ जी,अर्जुन,अभय,लकी,राज,आयुष,दीपूआदि उपस्थित रहे।।
*श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जन्म जयंती पर मंडलो मे इसी क्रम मे धनपतगंज मंडल मे संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
सुल्तानपुर,भारत माता के वीर सपूत थे श्यामा प्रसाद मुख़र्जी -बबिता तिवारी एक पेड़ माँ के नाम पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि बबिता तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा काशी क्षेत्र महिला मोर्चा रही, सूर्य नारायण पाण्डेय धनपतगंज मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता मे संगोष्ठी का कार्यक्रम मे मंडल महामंत्री संत बक्स सिंह ने संचालन किया! पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ के राम अवध सिंह , राधा मोहन तिवारी जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिनेत्र पाण्डेय जी मंडल महामंत्री रवि शंकर मिश्रा, राम प्रकाश वर्मा जी, मनीष सिंह, माधुरी दुबे जी अशोक पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अशोक मिश्रा जी, समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
*अमहट में दस मोहर्रम को निकला ताजिया का जुलूस*
सुल्तानपुर,नौ मोहर्रम को हुसैनिया बादल खाॅ में मजलिस हुई जिसको मौलाना आबिद रिजवी ने पढ़ी इसके बाद जुलूस ए शबे आशूर निकाला गया, जो हुसैनिया नजर अली शाह पर सुबह समाप्त हुआ। इसके बाद अमहट के सभी इमाम बाड़ो में अलविदा पढ़ा गया और हवाई अड्डे पर आमाले आशूरा किया गया। सुलतानपुर जनपद के शिया बाहुल्य क्षेत्रों गोराबारिक 'तुराबखानी 'अमहट'अलीगढ़ 'अलीनगर'ऊॅचवा मेड़ई खान का पुरवा'ताजखानपुर 'बहादुरपुर 'अफलेपुर' उसरा खैराबाद 'हसनपुर'मनियारपुर' जूडूपुर 'प्रतापपुर मनियारी 'शाहपुर लौहर दक्षिण 'भाईं 'पीथापुर' करौंदिया 'चुनहा' माल्हा 'सजैया करीमपुर' छतौना 'सैदपुर चीनीमिल 'हयातनगर 'कोटवा सुरौली मूॅगर कादीपुर प्यारेपुर लहिया जलपापुर सैदखानपुर लुसहा वलीपुर इसौली कारीभीट धौरहरा बालचन्द पट्टी में ताजिया जुलूस निकाला गया! सभी ताजिया अपने अपने करबला में दफन किया गया। अमहट में प्रशासन का विशेष सहयोग रहा जिससे जुलूस बहुत कामयाब रहा हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष हैदर अब्बास खान ने प्रशासन का आभार ब्यक्त किया।
*रहमत 63 साल निवासी,एक दशक़ो से अपने दाहिने कूल्हे में चोट लगने के उपरांत कूल्हे कि गठिया बीमारी से थी परेशान*
रहमत 63 साल निवासी–पिछले 10 सालों से अपने दाहिने कूल्हे में चोट लग जाने के उपरांत कूल्हे की गठिया बीमारी से पीड़ित थे। जिसके कारण अपनी दैनिक दिनचर्या असहनीय दर्द के कारण करने में असमर्थ हो गए थे। कई अस्पताओं में उन्हें दाहिने कूल्हे के पूर्ण प्रत्यारोपण की सलाह दी गई परन्तु आर्थिक तंगी के चलते वो ऑपरेशन करवाने में असमर्थ थे। जिसके उपरांत उन्होंने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्थि रोग विभाग में पदस्थ डॉ अनूप सिंह (ऑर्थोपेडिक सर्जन) से सलाह ली एवं उन्हें बताया गया कि चिकित्सालय में उक्त ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड धारकों हेतु निःशुल्क संभव है। उसके उपरांत दिनांक 5 जून 2025 को मरीज–रहमत के दाए कूल्हे की पूर्ण प्रत्यारोपण की शल्य क्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। ऑपरेशन टीम में डॉ अनूप सिंह (सहायक आचार्य),डॉ गौरव सिंह (सहायक आचार्य),डॉ वसीम (सीनियर रेजिडेंट) अस्थि रोग विभाग एवं डॉ मनीष (सहायक आचार्य) एनेस्थीसिया विभाग शामिल रहे।
ऑपरेशन में स्टाफ नर्स प्रेमलता एवं ओटी सहायक नागेन्द्र एवं समस्त ओटी स्टाफ का सहयोग रहा।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया एवं बधाई दी साथ ही यह भी कहा कि अब जिले के मरीजों को जोड़ प्रत्यारोपण जैसी बड़ी सर्जरी के लिए दूसरे जिले में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
*ट्वीटर पर गूंजा शिक्षकों का विरोध, पेयरिंग नीति के खिलाफ 8 लाख ट्वीट*
सुल्तानपुर,जिले के शिक्षकों ने रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत ट्विटर अभियान में ज़ोरदार भागीदारी निभाई। प्रदेश सरकार की विवादास्पद पेयरिंग व्यवस्था नीति के खिलाफ यह अभियान जनपद में जबरदस्त चर्चा में रहा। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आंदोलन के पूर्व निर्धारित दूसरे चरण के अंतर्गत ट्वीटर एक्स हैंडल पर हजारों शिक्षकों ने एक साथ अभियान शुरू किया। जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक जिलेभर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सोशल मीडिया पर जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पेयरिंग नीति के विरोध में पोस्टर, होर्डिंग और स्लोगन के साथ ट्वीट व रीट्वीट की बाढ़ सी आ गई। #टैग के साथ लगभग 8 लाख ट्वीट-रीट्वीट किए गए, जिससे अभियान ट्रेंडिंग में पहले पायदान पर पहुंच गया। प्रवक्ता के अनुसार, यह अभियान शिक्षकों के भीतर सरकार की नीति के प्रति उपजे व्यापक असंतोष और संगठित प्रतिरोध का प्रमाण है। ट्विटर पर शिक्षकों के साथ-साथ कई शिक्षाविद,अभिभावक और जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की। जिलामंत्री डॉ हृषिकेष भानु सिंह ने शिक्षकों से 8जुलाई को तीसरे चरण के धरने में भारी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचने की अपील किया है। जिले के समस्त पदाधिकारी और शिक्षिकाएं इस डिजिटल आंदोलन का हिस्सा बनीं, जिसने प्रदेश स्तर पर एक नई मिसाल कायम की। शिक्षक संघ ने मांग की है कि सरकार पेयरिंग नीति पर पुनर्विचार करे, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
*शहर में नौवीं मोहर्रम का जुलूस श्रद्धा व सौहार्द के साथ निकाला गया*
सुल्तानपुर,शहर में नौवीं मोहर्रम का जुलूस श्रद्धा व सौहार्द के साथ निकाला गया! नौवीं मोहर्रम के अवसर पर निकाले गए जुलूस में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने सहभागिता निभाई। बड़ी संख्या में अक़ीदतमंदों की मौजूदगी से माहौल श्रद्धा और सौहार्द से सराबोर रहा। सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाल धीरज कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए जुलूस की निगरानी की। साथ ही इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह,आर बी सुमन,एसआई के पी वर्मा, नरेंद्र सिंह,पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने शाहगंज चौराहे पर जुलूस का गर्मजोशी के साथ जुलूस का स्वागत किया। इस अवसर पर सैय्यद बाबर अशरफ किछौछवी,सेक्रेट्री आल इंडिया मोहम्मदी मिशन बतौर मेहमान-ए-खास शामिल हुए। जुलूस डिहवा मोहल्ला से चलकर शाहगंज चौराहा,चौक,गंदा नाला से होते हुए डाकखाना चौराहे पर समाप्त हुआ। आशिकाने अहले बैत कमेटी के गुलाम मोइनुद्दीन,जफर उल्ला,सिराज अहमद भोला,ज़िला सुरक्षा संगठन के महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान,रिज़वान अहमद,जावेद अहमद,अरबाब अहमद मीडिया प्रभारी अफ़्तार अहमद,केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति से पत्रकार अनिल द्विवेदी,पत्रकार राजदेव शुक्ला,मोहर्रम अली आदि वालंटियर्स रहे मौजूद।