9 जुलाई से शुरू होगा ‘पौधरोपण महाभियान-2025’, एक दिन में लगेंगे 37 करोड़ पौधे
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। ‘पौधरोपण महाभियान-2025’ के तहत पूरे प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इस अभूतपूर्व अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसका उद्देश्य प्रदेश को अधिक हरित, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से संतुलित बनाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महाअभियान की शुरुआत अयोध्या और आजमगढ़ से करेंगे। उनके साथ वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना और राज्यमंत्री केपी मलिक मौजूद रहेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधरोपण करेंगी, जहां राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी शामिल होंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ में तथा ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधे लगाएंगे। इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर), स्वतंत्र देव सिंह (गोरखपुर), धर्मपाल सिंह (बरेली), नंदगोपाल नंदी (प्रयागराज), अनिल राजभर (आजमगढ़), बेबीरानी मौर्य (अलीगढ़), जयवीर सिंह (मैनपुरी), चौधरी लक्ष्मीनारायण (मथुरा) सहित कई मंत्री अपने-अपने जिलों में इस अभियान में भाग लेंगे।
-- निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
राज्य सरकार ने अभियान की निगरानी के लिए प्रशासनिक स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो 8 जुलाई को जिलों में जाकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इन अधिकारियों में एम. देवराज (प्रयागराज), राजशेखर (वाराणसी), सुहास एल.वाई. (गोरखपुर), अनिल गर्ग (अयोध्या), पार्थ सारथी सेन शर्मा (लखनऊ) और आंजनेय सिंह (संभल) प्रमुख हैं।
वन विभाग अन्य विभागों, मंत्रालयों और स्थानीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित कर इस महाभियान को सफल बनाने में जुटा है। हर जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधरोपण किया जाएगा, जिससे जनसहभागिता को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह महाभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि प्रदेश को हरित उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।![]()
![]()


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। ‘पौधरोपण महाभियान-2025’ के तहत पूरे प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इस अभूतपूर्व अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसका उद्देश्य प्रदेश को अधिक हरित, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से संतुलित बनाना है।




लखनऊ । मोहनलालगंज क्षेत्र की बहुमूल्य कृषि भूमि को लेकर एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक सैन्य अधिकारी को जीवित रहते मृत घोषित कर उनके नाम दर्ज लगभग 150 करोड़ रुपये मूल्य की 20 एकड़ जमीन जालसाजों ने षड्यंत्र के तहत हड़प ली। जमीन के फर्जी बैनामे, प्लाटिंग और बिक्री का यह पूरा नेटवर्क करीब 16 वर्षों तक दबा रहा, लेकिन नामांतरण के दौरान यह साजिश उजागर हो गई।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कुंडा क्षेत्र से जुड़े वांछित अपराधी और समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। गुलशन यादव पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और विस्फोटक अधिनियम जैसे कुल 53 गंभीर आपराधिक मुकदमे प्रतापगढ़ व प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे। यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन-प्रतिज्ञा थी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कश्मीर एकीकरण के अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि है। आपका जीवन राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और राष्ट्रधर्म का अखंड आलोक है, जो भारत की पीढ़ियों को सतत दिशा देता रहेगा।
उत्तर प्रदेश में इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हर साल श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए शिवालयों तक पैदल यात्रा करते हैं। इस बार यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर सुरक्षा से लेकर खाद्य गुणवत्ता तक प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
लखनऊ। भारत माँ के अमर सपूत कैप्टन मनोज पांडे (परमवीर चक्र) की वीरता और बलिदान को समर्पित प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ जयपुरिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में हुआ।
Jul 07 2025, 13:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k