*निर्मल गोमती का लक्ष्य जब तक साकार नहीं होगा,गोमती मित्रों को रुकना स्वीकार नहीं होगा*
सुल्तानपुर,लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..स्व. सोहनलाल द्विवेदी जी की इसी कविता को आत्मसात करते हुए सुल्तानपुर जनपद में गोमती मित्र मंडल मां गोमती स्वच्छता मिशन व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लगातार गतिमान बनाए हुए है। सभी गोमती मित्र नित्य प्रातः 6:30 बजे तक सीता कुंड धाम पहुंच जाते हैं और कार्य दिवस होने के कारण 15 से 20 मिनट में यथासंभव श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं!
लेकिन रविवार को गोमती मित्रों की संख्या भी ज्यादा रहती है और श्रमदान भी लगभग 3 घंटे तक चलता है,इन तीन घंटों में मां गोमती की लहरों से कूड़ा करकट निकालने के साथ-साथ शनि देव नवग्रह मंदिर परिसर,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन की साफ सफाई की जाती है, जो भी श्रद्धालु वहां उपस्थित रहते हैं उनसे धाम की साफ सफाई व गरिमा बनाए रखने का निवेदन कर उनसे गोमती मित्र मंडल के संदेश को अपने मोहल्लों तक पहुंचाने की प्रार्थना भी करते हैं,रविवार 6 जुलाई को भी तपती धूप में श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू कर 9:00 समाप्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को बताया की अगले सप्ताह से सीता कुंड के साथ-साथ निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी श्रमदान आयोजित किया जाएगा,श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,अजीत शर्मा,मुन्ना सोनीराकेश सिंह दद्दू,सुजीत कसौधन,दिनकर सिंह,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,अजय प्रताप सिंह,महेश प्रताप,दाऊ जी,अर्जुन,अभय,लकी,राज,आयुष,दीपूआदि उपस्थित रहे।।
Jul 07 2025, 10:21