आजमगढ़ : सपा विधायक रमाकांत यादव के रिश्तेदार एवं परिवार की 53 बीघा जमीन हुई कुर्क, 26 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क, गांजे बाजे के साथ हुई कुर्की
सिद्धेश्वर पांडेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के बसही अशरफपुर में पूर्व सांसद एवं सपा विधायक रमाकांत यादव के परिवार और रिश्तेदार के नाम से 53 बीघा जमीन को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और तहसीलदार के नेतृत्व में कुर्क किया गया । 53 बीघा की जमीन की कुल कीमत 26 करोड़ आंकी गयी है । कुर्की के दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । जिला मजिस्ट्रेट रबिन्द्र कुमार के आदेश पर फूलपुर तहसील के बसही अशरफपुर गांव में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन एवं तहसीलदार कमल कुमार सिंह के नेतृत्व में कुर्की की कारवाई की गयी है । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव के परिवार और रिस्तेदार के नाम से बसही अशरफपुर में आपराधिक गतिविधियों से अर्जिय की गयी 53 बीघा जमीन को कुर्क किया गया । जिसकी कीमत 26 करोड़ आंकी गयी है । 6 गाटो की जमीन की कुर्की के दौरान डुगडुगी पिटवाई गयी । डुगडुगी की आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गए । कुर्की में फूलपुर ,पवई ,अतरौलिया और अहरौला की मौजूद रही । इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजाराम ,कोतवाल सच्चिदानंद ,थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, अमित मिश्रा ,सुधीर सिंह , सोनू गिरी,नागेंद्र तिवारी, गजेंद्र सिंह ,शैलेश यादव आदि लोग रहे । इन लोगों के नाम दर्ज हैं संपत्तियां प्रशांत, शशांक, वृशांक पुत्रगण इन्द्रसेन, नीलम पत्नी इन्द्रसेन, अरुण कुमार, वरुण कुमार, ऋषिकांत शशिकांत पुत्रगण रमाकांत, सत्यभामा एवं रंजना पत्नी रमाकांत यादव के नाम से 13 हेक्टेयर भूमि फूलपुर तहसील के बसही अशरफपुर गांव में दर्ज है। 6 बड़े बड़े मुर्गी फार्म के लिए फॉर्म हाउस भी हैं बसही अशरफपुर गांव में रमाकांत यादव की पत्नियों, पुत्रों एवं रिश्तेदारों के नाम से क्रय की गई भूमि में मुर्गी फॉर्म भी संचालित हो रहा है। इसके लिए 6 बड़े बड़े फॉर्म हाउस बनाये गए हैं। जिनमें हजारों मुर्गियां रखी गयी हैं। कुर्की की कार्यवाही में नहीं सीज किया गया है फॉर्म शुक्रवार को की गई। कुर्की की कार्यवाही के दौरान मुर्गी फॉर्म को सीज नहीं किया गया। इस मुर्गी फार्म में हजारों मुर्गियां हैं। अभी इन मुर्गियों का रख रखाव अभी संचालक के पास है। एक हप्ते बाद इन मुर्गियों की नीलामी की जाएगी।
Jul 06 2025, 19:28