स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए साइकिल यात्रा:भदोही में सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही साइकिलिंग क्लब ने स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया। यात्रा राजमार्ग बड़ा चौराहा से शुरू हुई। बिरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा कांजी हाउस,झिलियापुल , गोपपुर और अमवा होते हुए सारीपुर पहुंची। सारीपुर में प्रधान प्रति राम श्रृंगार चौधरी ने अपने समर्थकों में प्रधान प्रति अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ साइकिल चालकों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने सुबह की शुद्ध हवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से सूर्योदय से पहले उठने और छोटी दूरी के लिए साइकिल या पैदल चलने का आग्रह किया।
साइकिल यात्रा सातीपुर से आगे लोहरा खास, पर्वतपुर,हिराचक हिराचक डेहरिया और चक दफ्तरबंद के आसपास के क्षेत्रों में पहुंची। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण और और स्वास्थ्य विभाग के नारे लगाए। यात्रा का समापन अमवा ब्रिज के नीचे हुआ। इस यात्रा में एडवोकेट शमीमुद्दीन अंसारी,विराट चौधरी, सरफराज अहमद, हेमंत चौधरी समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।
Jul 06 2025, 17:21