सीएम याेगी, उपमुख्यमंत्रियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे। यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन-प्रतिज्ञा थी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कश्मीर एकीकरण के अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि है। आपका जीवन राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और राष्ट्रधर्म का अखंड आलोक है, जो भारत की पीढ़ियों को सतत दिशा देता रहेगा।

उनका बलिदान, भारत की गौरवगाथा का अमिट अध्याय

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स के माध्यम से कहा कि देश की एकता, अखंडता के पर्याय, जनसंघ के संस्थापक एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैने उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया है। राष्ट्र की अखंडता के लिए उनका बलिदान, भारत की गौरवगाथा का अमिट अध्याय है। उनके सिद्धांत व संकल्प आज भी हम सभी देशवासियों के लिए पथप्रदर्शक हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मानवता के उपासक बताते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन है।
कांवड़ यात्रा 2025: सुरक्षा, स्वास्थ्य और श्रद्धा के लिए प्रशासन का सख्त प्लान, ड्रोन से निगरानी और खाद्य गुणवत्ता पर विशेष फोकस
उत्तर प्रदेश में इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हर साल श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए शिवालयों तक पैदल यात्रा करते हैं। इस बार यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर सुरक्षा से लेकर खाद्य गुणवत्ता तक प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।

बिजनौर से यूपी में होगी कांवड़ियों की एंट्री

कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड से यूपी में प्रवेश का पहला बिंदु बिजनौर जिला होता है, जहां से भारी संख्या में श्रद्धालु राज्य में दाखिल होते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने स्थानीय अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण के इंतजाम और भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण के लिए अलग ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

कांवड़ मार्गों पर ट्रैफिक और सुरक्षा का विशेष प्रबंध

प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों — मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर — में विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान लागू किया है। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर जैसे स्थानों को फोकस पॉइंट बनाया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल, CCTV कैमरे, हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य शिविर और जलपान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

ड्रोन से होगी निगरानी, हेल्प डेस्क और निगरानी टीम तैनात

यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। साथ ही, स्थानीय थानों और यात्रा मार्गों पर हेल्प डेस्क व निगरानी टीमें तैनात की जा रही हैं, जो श्रद्धालुओं की समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगी।

भंडारों और खाद्य स्टॉल्स की गुणवत्ता पर सख्ती

यात्रा मार्ग पर लगने वाले भंडारों और खाद्य स्टॉल्स की नियमित जांच की जाएगी। एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन) की टीमें हर दिन खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर लैब में जांच करेंगी। मानक से कमजोर गुणवत्ता मिलने पर संबंधित स्टॉल/पंडाल को तत्काल हटाया जाएगा।साफ संदेश है  श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। भंडारों के साथ-साथ व्यवसायिक खाद्य दुकानों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी।

कांवड़ मार्गों पर बंद रहेंगी मांस और अंडे की दुकानें

आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस और अंडे की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यदि किसी स्थान पर इसका उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित पुलिस निरीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई दुकान भ्रामक बोर्ड लगाकर कुछ और बेचने का प्रयास न करे।
कैन में थूक कर ग्राहक को बेचा दूध,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । गोमती नगर में शनिवार को एक घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो गोमतीनगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला के घर के बाहर का है। घर के बाहर खड़ा दूधिया पप्पू उर्फ शरीफ ने पहले कैन में भरे दूध में थूका फिर ग्राहक लव को बेच दिया। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी दूध बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

दूधिया की पूरी हरकत सीसीटीवी में देखकर ग्राहक के उड़े होश

जानकारी के मुताबिक पप्पू कई सालों से उनके व अन्य घरों मेें दूध दे रहा है। शनिवार सुबह वह दूध देने आया था। इसके कुछ देर बाद लव अपने घर के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगे। तभी उनकी नजर एक ऐसी फुटेज पर गई कि उनके होश उड़ गए।

तीन बार कैन में थूकने के बाद दिया दूध

43 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने देखा कि 11 बजे पप्पू उनके गेट पर कैन में दूध लेकर पहुंचा। फिर इधर-उधर देखा और कैन का ढक्कन खोलकर उसमें थूक दिया। एक बार नहीं तीन बार थूका।  इसके बाद पप्पू ने लव के घर की बेल बजाई और उनके घरवालों को दूध देकर लौट गया। वही, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना से लव व कॉलोनी निवासी आक्रोशित हो गए। सभी गोमतीनगर थाने पहुंचे। लव ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

पूछताछ के बाद पुलिस ने दूधिया को भेजा जेल

इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि कैन में थूक कर ग्राहक को दूध देन को वीडियो वायरल होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को शनिवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया है। दूधिया का नाम मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू पुत्र स्व. मोहम्मद बाबू निवासी निजामपुर मल्हौर पुरवा चिनहट है। पूछताछ दूधिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद दूधिया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ठाकुरजी को हर दिन यही चढ़ाती थी दूध

ग्राहक लव की पत्नी पूनम का कहना है कि कई सालों से इसी दूधिया से दूध लेती आ रही हूँ। बहुत ज्यादा उस पर विश्वास था। उनके विश्वास का दूधिया ने गला घोंटा है। चूंकि इसी विश्वास के भरोसे हर दिन ठाकुरजी को दूध चढ़ाती थी। शनिवार को भी दूध लेने के बाद ठाकुरजी को चढाने जा रही थी कि उनके पति ने टोक दिया और बताया कि दूधिया ने दूध में थूकने के बाद दूध दिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में जब उसके फुटेज उसकी हरकत देखी तो हैरान रह गई । इस तरह हरकत करने वाले दूधिये को कड़ी से कड़ी सजा मिलने चाहिए।
कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र की स्मृति में प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
लखनऊ। भारत माँ के अमर सपूत कैप्टन मनोज पांडे (परमवीर चक्र) की वीरता और बलिदान को समर्पित प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ जयपुरिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में हुआ।

यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट देशभर से आई 30 टीमों की भागीदारी के साथ शुरू हुआ, जिसमें पहला मुकाबला अविषा धरा और CID के बीच खेला गया।

उद्घाटन समारोह राष्ट्रभक्ति, जोश और खेल भावना से सराबोर रहा। इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए कई सैन्य एवं प्रशासनिक अतिथि उपस्थित रहे।
मेजर जनरल ज़ेड.आई.एस. यज़दानी, एसएम, वीएसएम, एमजी आर्टी, सेंट्रल कमांड – मुख्य अतिथि, कर्नल अमित कुमार त्रिपाठी, कर्नल समीर
कर्नल डी.एस. चौहान, मनमोहन पांडे, कैप्टन मनोज पांडे जी के परिजन
आर. वसंथ कुमार, आईपीएस – अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम), लखनऊ
अपने उद्बोधनों में सभी अतिथियों ने कैप्टन मनोज पांडे की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक प्रेरणा का मंच है जो देश के युवाओं को साहस, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों की ओर प्रेरित करता है।

अविषा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट आगामी कुछ हफ्तों तक चलेगा, जिसमें कॉर्पोरेट, मीडिया, सिविल और डिफेंस की प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। पहले मैच की पहली गेंद के साथ ही मैदान पर उत्साह और गर्व का माहौल बन गया और सभी ने मिलकर उस वीर को याद किया जिसने अपने जीवन से सिखाया – "कुछ लक्ष्य इतने महान होते हैं कि उन पर असफल होना भी गौरव की बात होती है।"
चिनहट के गोयला गांव के पास सड़क बेहोशी की हालत में मिला ट्रक चालक, डॉक्टरों ने घोषित की मृत

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड गोयला गांव स्थित सड़क किनारे गुरुवार सुबह दस बजे एक युवक  अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिनहट क्षेत्र के देवा रोड गोयला गांव स्थित सड़क किनारे गुरुवार को एक युवक का शव मिला। जिसके पास में ही एक ट्रक यूपी 32 एटी 7571 खड़ा था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो मृतक की जेब से एक पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त औरैया जिले के एरा कोटवा थाना क्षेत्र स्थित हरचंदापुर भिदौना गांव निवासी 35 वर्षीय रवि शंकर पुत्र राम अवतार के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद सामने आया है कि रवि शंकर छत्तीसगढ़ से ट्रक में मछली का दाना लेकर गोयला गांव आया था। बताया जा रहा है कि देर रात होने की वजह से रवि शंकर सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर सो गया और गुरुवार सुबह मृत पड़ा मिला।
इंस्पेक्टर के मुताबिक छानबीन की गई तो मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे, लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि चालक रवि शंकर की मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया इसकी सूचना उसके घरवालों को दे दी गई है।
स्वर्ण बोलना सीखो वर्ना पीढ़ियां गूंगी हो जाएंगी : सुरज प्रसाद चौबे प्रदेश अध्यक्ष सवर्ण आर्मी


लखनऊ । फ्राड और छेड़छाड़ करने वाले तथाकथिक कथा वाचकों को अखिलेश यादव के द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद उनके स्वजातीय लठैतों के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों को गंदी - गंदी गालियां और धमकियां दी जा रही हैं।"इटावा" डरे सहमे पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाकात करने जा रहे सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)  सूरज प्रसाद चौबे ,प्रदेश उपाध्यक्ष(उत्तर प्रदेश) अनिल मिश्रा  को इटावा पुलिस के द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन से हाउस अरेस्ट कर लिया गया,जिस कारण से सवर्ण आर्मी के लोग इटावा नहीं जा पाए,सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने पुलिस प्रशासन का सम्मान करते हुए,सभी सवर्ण समाज के लोगों से संपर्क कर अपील किया कि शांति व्यस्था कायम रहे ।

समाज का हित हो ,पीड़ित ब्राह्मण के साथ प्रशाशन मुस्तैदी से खड़ा है किसी तरह का अन्याय उनके साथ नहीं हो रहा है,प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि फ्राड कथित कथा वाचक के समर्थन में यादव सोशल मीडिया पर ब्राह्मण औरतों पर आप्ति जनक अभद्र भाषा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं उनको स्पष्ट रूप से बता दें रहे हैं कि अभद्र भाषाओं की जगह नहीं है सवर्ण समाज बर्दास्त नहीं करेगा ।इस तरह को भाषा बंद करे संयमित रहे , प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा  प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में हमे अन्याय स्वीकार नहीं है समाज के लिए एक बार नहीं बार बार जेल जा सकते हैं पर मेरे लिए महत्व पूर्ण है समाज पुलिस ने महानगर लखनऊ पुलिस लाइन के संगोष्ठी भवन में सुबह से अपने साथ रखा रात्रि 8 बजे छोड़ दिया गया,जुल्म इतना बुरा नहीं,जितनी बुरी खामोशी है,बोलना सीखो वर्ना पीढ़ियां गूंगी हो जाएगी।
चिनहट कस्बे में हुआ फ्लैग मार्च

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में अलम का जुलूस आज करीब दो बजे निकलेगा। इस अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के द्रष्टिगत इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में पूरे चिनहट कस्बे में दल-बल के साथ बाइक से फ्लैग मार्च निकाला।इंस्पेक्टर चिनहट की अगुवाई में पुलिस बल ने सतरिख रोड स्थित बड़ी मस्जिद से होते हुए एल्डिको तिराहा, इस्लामिया मदरसा स्थित बड़ी चौक, चिनहट तिराहे के पास सैयद मीरा शाह पहलवान बाबा रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह के बाद कहां-कहां से ताजिया रखी जाएगी का गहनता से निरीक्षण किया।

इस मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा अतिरिक्त निरीक्षक अमित सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने लखनऊ में मचाया हंगामा, मां से मिलने पहुंची तो नहीं खोला दरवाजा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की सियासत में दबदबा रखने वाले प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार की देर रात उनकी पत्नी भानवी सिंह ने लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के बाहर जमकर हंगामा किया। वजह  अपनी मां से मिलने पहुंचीं भानवी को जब परिवार ने फ्लैट का गेट नहीं खोला, तो उन्होंने अपार्टमेंट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।

परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, पुलिस ने पहुंचकर कराया शांत

जानकारी के मुताबिक, भानवी सिंह देर रात सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंचीं और अपनी मां से मिलने की इच्छा जताई। लेकिन फ्लैट के भीतर मौजूद परिजनों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित भानवी सिंह ने बाहर ही शोर-शराबा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख उनकी बहन ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भानवी सिंह को समझाकर शांत कराया और उन्हें वहां से रवाना किया।

हंगामे का वीडियो वायरल, लोगों की भीड़ जुटी

रात के समय हुए इस घटनाक्रम से अपार्टमेंट परिसर में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कई ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को भी नियंत्रित किया।

राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों में दरार

भानवी सिंह और राजा भैया के बीच पिछले कुछ वर्षों से संबंध सामान्य नहीं हैं। दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है। भानवी सिंह बीते कुछ वर्षों से दिल्ली में अलग निवास कर रही हैं और सार्वजनिक तौर पर कभी-कभार ही सामने आती हैं।

राजघरानों से जुड़ा रिश्ता

भानवी सिंह बस्ती के शाही परिवार से संबंध रखती हैं। वह कुंवर रवि प्रताप सिंह की पुत्री हैं। वर्ष 1995 में उनका विवाह भदरी राजघराने के उत्तराधिकारी रघुराज प्रताप सिंह से हुआ था। शादी के समय राजा भैया 25 वर्ष के थे। दोनों के चार बच्चे हैं — दो बेटे शिवराज प्रताप सिंह, बृजराज प्रताप सिंह और दो बेटियां राघवी व बृजेश्वरी सिंह।

तलाक की लड़ाई के बीच सार्वजनिक तनाव

सूत्रों की मानें तो भानवी सिंह और उनके मायके पक्ष के रिश्तों में भी खटास आ चुकी है, जिसका असर मंगलवार रात हुए हंगामे में भी देखने को मिला। भानवी सिंह की मां से दूरी और परिवार द्वारा गेट न खोलना इस पारिवारिक तनाव की बानगी है। फिलहाल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
कपड़ा कारोबारी शोभित की सामूहिक आत्महत्या का मामला: साली और साढ़ू गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, संपत्ति और कर्ज ने ली तीन जानें
लखनऊ । राजधानी के चौक क्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी की सामूहिक आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। पुलिस ने सुसाइड नोट में दर्ज आरोपों के आधार पर शोभित की साली मुदिता और साढ़ू विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि संपत्ति विवाद, कर्ज़ और ससुराल पक्ष से लगातार उपेक्षा ने शोभित को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। नतीजतन, उसने पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति के साथ जहर खाकर जान दे दी।

यह रहा पूरा घटना क्रम

जानकारी के लिए बता दें कि चौक के अशरफाबाद निवासी शोभित रस्तोगी तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। इनकी राजापुरम में कपड़े की दुकान थी। इनकी बेटी ख्याति हाईस्कूल में पढ़ती थी। इनके भाई शरद और शेखर राजा बाजार में रहते है। शेखर का कहना है कि ख्याति ने फोन से रात रविवार की रात साढ़े चार बजे पापा मम्मी की तबियत खराब होने की बात बताई थी। जल्दी आने की बात कहकर फोन कट गया था। जब वह घर पहुंचे तो शोभित कमरे के अंदर बंद मिला। दूसरी चाभी लेकर दरवाजा खोला। भीतर जाने पर देखा कि शोभित व बेटी ख्याति बिस्तर पर पड़े मिले। शोभित की पत्नी सुचिता आंगन में पड़ी मिलीं, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में तीनों को लेकर ट्रामा सेंटर भागे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बेटी की आखिरी कॉल बनी संकेत

रविवार देर रात लगभग साढ़े चार बजे शोभित की बेटी ख्याति ने अपने ताऊ शेखर को कॉल कर बताया, “पापा-मम्मी की तबीयत खराब है, जल्दी आ जाइए।” जब शेखर घर पहुंचे, तो दरवाजा बंद था। दूसरी चाबी से खोला गया तो शोभित और ख्याति बिस्तर पर बेसुध मिले और पत्नी सुचिता आंगन में पड़ी थीं। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था।

साजिश और तैयारी पहले से

जांच में सामने आया है कि शोभित ने खुदकुशी की तैयारी पहले से कर रखी थी। शनिवार को ही उसने घर की चाबी भाई को दे दी थी। रविवार रात वह कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें लेकर आया, जिसमें सल्फास की तीन पुड़ियां मिलाई गई थीं। पत्नी शुचिता को पूरी योजना की जानकारी थी, लेकिन बेटी ख्याति अनजान थी। उसने आधी बोतल पीने के बाद स्वाद अजीब लगने पर फोन किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

साढ़ू और साली को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सुसाइड के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में यह निकल कर आया कि कपड़ा कारोबारी शोभित ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने की पहले से ही प्लान बना लिया था। इसलिए एक दिन पहले ही अपने घर की चाभी भाई को दे दिया था। रविवार की रात कोल्डडिंग के बोतल में जहरीला पदार्थ डालकर पहले खुद पीया होगा फिर पत्नी और बेटी को पिलाया होगा। शोभित की पत्नी सुचिता का जहां शव मिला वहां पर टूटी हुई चूड़ियां मिली है। जिसे फारेंसिक ने कब्जे में ले लिया है। इस पूरे मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन मौके से मिले सुसाइड नाेट में साढ़ू और साली पर गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साढ़ू और साले को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बात को लेकर साढ़ू और साले में हुआ था विवाद

पुलिस जांच में अभी तक पता चला कि शोभित की बहन सुचिता के की दो शादी शुदा बहने हैं। एक बहन मुदिता अपने पति विवेक के साथ नेपाल गंज में स्थित मायके में मां के साथ रहती है। मुदिता का पिछले कुछ दिनों से बहनों से किसी वजह से बात नहीं रही थी। बहनों से अनबन की वहज से सुचिता अपनी मां से भी बात नहीं कर पा रही थी। इसका सुसाइड नोट में बकायदा जिक्र किया गया है। पुलिस ने जब पूरे मामले की गहराई से छानबीन की तो निकल कर आया कि शोभित से साढ़े विवेक और साली मुदिता ने लाखों रुपये उधार लिये थे। शोभित का जब लोन बढ़ता गया तो वह अपने उधार के पैसे को साढ़ू और साली से मांगा लेकिन वह देने को तैयार नहीं हुए। शोभित कई बार साढ़ू और साली से मन्नते की लेकिन पैसा देने बजाय फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

ससुराल में साली और साढ़ू ने अपमानित करके शोभित को भगा दिया था

पूछताछ में एक और बात सामने निकल कर आयी कि शोभित अपनी पत्नी और बेटी के साथ घटना के कुछ दिन पहले ससुराल नेपालगंज गया था। वहां  पर जाकर सास, साली और साढ़ू को बताया कि उसने चालीस से पचास लाख का लोन रखा हुआ है। व्यापार कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से घाटा हो रहा है और किश्त नहीं भर पा रहा है। बैंक के एजेंट आए दिन घर आकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे है। ऐसे में हमारा उधार का पैसा चुकता कर दो, जिससे अपनी लोन की किश्त भर सकू। इस दौरान साली और साढ़ू ने उसकी एक नहीं सुनी और अपमान करके ससुराल से भगा दिया था। इतना ही नहीं ससुराल की संपत्ति में शोभित का जो हक बनता था उसे भी देने से इंकार कर दिया। इस बात को भी शोभित को काफी सदमा लगा।

बैंक से ही नहीं सूद खोरो से भी शोभित ने कर्ज ले रखा था

कपड़ा कारोबारी के साथ काम करने वाले व्यापारी व उनके परिचितों ने बताया कि शोभित ने बैंक का लोन चुकता करने के लिए शूदखोरों से भी कर्ज ले रखा था। चूंकि शोभित को पता था कि ससुराल में भारी भरकम जो संपत्ति है वह उसे भी मिलेगी। वहां की संपत्ति को बेचकर बैंक का कर्ज उतार देगा। साली और साढ़ू ने भी उधार लिये पैसे को लौटाने को कहा था लेकिन जब बुरा वक्त आया तो सभी ने साथ छोड़ दिया और इस बीच बैंक का लोन चुकता करने के लिए सूद खोरों से भी कर्च लेता गया। अन्त में जब ससुराल ने भी मुंह फेर लिया तो शोभित टूट गया क्योंकि बैंक एजेंट व सूद खोरों के ताकादे से परेशान होकर परिवार सहित खुदकुशी करने का अंतिम रास्ता चुना।

अंतिम संस्कार के बाद भी कई सवालों का जवाब सिस्टम के पास भी नहीं

मंगलवार को कपड़ा कारोबारी शोभित उनकी पत्नी शुचिता और बेटी ख्याति का गुलालाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया और इस प्रकार से एक परिवार की कहानी भले ही खत्म हो गई लेकिन कई ऐसे सवाल है जिनका जवाब न तो सिस्टम के पास है और न ही परिवार के सदस्यों के पास। सुसाइड नोट में लिखता है कि कोई मदद नहीं करता, सब लोग स्वार्थी हैं। शोभित की पत्नी भी अपनी मां से नाराज थी चूंकि वह भी पैसा होने के बाद कोई मदद नहीं कर रही थी।

बेटी को नहीं मालूम थी सुसाइड की प्लानिंग

कपड़ा कारोबारी शोभित की बेटी ख्याति 11वीं क्लास की स्टूडेंट थी. हर दिन की तरह वह मंडे को स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी. संडे शाम उसने अपनी स्कूल की यूनीफार्म प्रेस कर अपनी अलमारी में टांगी थी और बैग भी सजा दिया था। संडे की नाइट शोभित दो कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर आया था. जिसमें तीन पुड़िया सल्फास मिलाई गई थी. शोभित और शुचिता को मालूम था कि यह रात उनकी जिंदगी की आखिर रात है, लेकिन ख्याति तो इसका अंदाजा भी नहीं था. उसने आधी कोल्ड ड्रिंक पी तो स्वाद में अंतर लगा, यही वजह थी कि वह काफी देर तक जिंदा रही, लेकिन शोभित और शुचिता की पहले मौत हो गई. ख्याति ने अपने ताऊ को फोन सूचना दी और फिर वह भी मम्मी पापा के पास चली गई।
लखनऊ में बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल
राजधानी में बाइक व कार से स्टंट करने के मामले थम नहीं रहे है। जबकि ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी कार व बाइक चालक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही वीडियो  इकाना स्टेडियम के पास का वायरल हुआ है। वीडियो में एक बाइक सवार स्टंट कर रहा है। पुलिस ने मामला प्रकाश में आने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाइक की गद्दी पर खड़े होकर युवक कर रहा स्टंट

बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में साफ -साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक बाइक सवार इकाना स्टेडियम के पास सड़क पर बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है। इस दौरान सड़क से लोग व छोटे बच्चे आते जाते दिखाई दे रहे है। कुछ दूर तक इसी तरह बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता रहा । इस दौरान उसी के दोस्त उसकी वीडियो बना रहे थे। अब जब इसका वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गयी। अहिमामऊ चौकी इंचार्ज  वीडियो वायरल होने पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

काकोरी में चलती कार में स्टंट करने वाला गिरफ्तार

काकोरी थानाक्षेत्र में एक चलती कार में स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टंट करने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम मानस है जो कि दुबग्गा के टॉड खेडा का रहने वाला है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार राठौर ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करने के बाद कार को सीज कर दिया गया है । स्टंट करने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था।