जहानाबाद लोजपा (रा.) ने मनाई रामविलास पासवान की जयंती, कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दी श्रद्धांजलि

जहानाबाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक व भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती शहर के एक निजी हॉल में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा (रा.) जिला अध्यक्ष प्रिन्स कुमार ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका 79वां जन्मदिन मनाया और उनके संघर्षों व कार्यों को याद किया।

वक्ताओं ने कहा कि रामविलास पासवान सभी जाति-धर्म के गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे। उन्होंने गरीबों के हक के लिए कई योजनाएं लागू करवाईं, जिनमें मुफ्त राशन और हर हाथ में मोबाइल जैसी योजनाएं शामिल हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि गरीब सवर्णों के आरक्षण की मांग सबसे पहले स्व. पासवान ने ही उठाई थी।

कार्यकर्ताओं ने भावुक होते हुए कहा कि रामविलास पासवान जैसे जमीनी नेता आज के दौर में दुर्लभ हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके बेटे चिराग पासवान में ही उनके चेहरे और विचारों की झलक देखते हैं और उन्हीं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि बिहार की बागडोर एक बार फिर चिराग पासवान को मिले।

कार्यक्रम में जिला महासचिव अरविंद शर्मा, जिला अध्यक्ष (संसदीय बोर्ड) निरंजन कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सपना कुमारी, जिला सचिव कुंदन पासवान, काको प्रखंड अध्यक्ष रामानुज पासवान, मखदुमपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार, विस्तार प्रमुख गौतम पासवान, मखदुमपुर प्रखंड उपाध्यक्ष अनुज सिंह, हरिनंदन पासवान समेत दर्जनों लोजपा (रा.) नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. रामविलास पासवान के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

जहानाबाद में जनता दरबार में सुनी गईं 93 जन समस्याएं, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश


समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ जनता दरबार, डीएम ने खुद सुनीं फरियादें


जहानाबाद जिला समाहरणालय परिसर में  जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस जन सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी  अलंकृता पांडे ने की।

हर शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस बार के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी शिकायतें एवं आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।

इस दौरान कुल 93 मामलों की सुनवाई की गई। डीएम ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त सभी शिकायतों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि आम लोगों को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।

दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जहानाबाद में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन, प्रतिभाओं को मिला सम्मान

जहानाबाद जिले में को दैनिक भास्कर के तत्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडे और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युंजय कुमार ने की।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
डीएम और एसपी ने इन बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने कहा कि सम्मानित हो रहे सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनना भी बेहद जरूरी है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने आचरण से बच्चों के सामने एक बेहतर उदाहरण पेश करें, क्योंकि बच्चे घर के माहौल से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार ने भी मेधावी छात्रों को बधाई दी और कहा कि अभी तक बच्चे अपने अभिभावकों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन आगे जब वे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाएंगे, तब असली चुनौती होगी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अनुशासन और संस्कार के साथ पढ़ाई करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

इस अवसर पर दैनिक भास्कर के कई पदाधिकारी एवं जिले के पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, समाज सेवा में बढ़ाया कदम

जहानाबाद, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर जहानाबाद शाखा परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बैंक की इस सामाजिक पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

शाखा प्रबंधक ने किया उद्घाटन, दिया संदेश

शिविर का उद्घाटन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा — “SBI केवल बैंकिंग सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को भी गंभीरता से निभाता है। रक्तदान जीवनदान है और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।”

सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रबंधक ने यह भी बताया कि सिर्फ जहानाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में जहां-जहां SBI की शाखाएं हैं, वहां आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा — “पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी SBI अपने स्थापना दिवस पर समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे।”

बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों की भागीदारी

रक्तदान शिविर में बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ कई स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में चिकित्सकीय दल की निगरानी में सभी स्वास्थ्य मानकों और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। एकत्रित रक्त को स्थानीय ब्लड बैंक को सौंपा गया।

SBI की पहल की जमकर सराहना

इस सामाजिक सरोकार की पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। लोगों ने कहा कि “SBI बैंक सिर्फ आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी बखूबी निभा रहा है। यह पहल अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा है।”

समाज सेवा की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक ने स्पष्ट रूप से कहा कि “SBI आने वाले दिनों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा।”

जहानाबाद: ठाकुरबाड़ी में कचरे का डेप बना कर्पूरी भवन के पास, आस्था और पर्यावरण दोनों पर संकट

जहानाबा: धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण ठाकुरबाड़ी इलाका इन दिनों नगर परिषद की लापरवाही की वजह से बदहाल हो चुका है। माता मुंडेश्वरी देवी मंदिर और जहानेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित कर्पूरी भवन के पास कचरे का बड़ा अड्डा (डेप) बना दिया गया है। इसके कारण न केवल श्रद्धालु, बल्कि स्थानीय निवासी भी बदबू, मच्छरों और गंदगी से परेशान हैं।

नदी में खुलेआम कचरा फेंका जा रहा, श्रद्धालु और स्थानीय लोग बेहाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद की गाड़ियां प्रतिदिन इलाके की नदी में कचरा डंप कर रही हैं। दुकानदारों और कुछ निवासियों द्वारा भी खुलेआम कूड़ा फेंका जा रहा है। इसका असर यह है कि नदी का पानी सड़ गया है और पूरे इलाके में दुर्गंध फैल चुकी है। मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बीमारी फैलने का खतरा सिर पर मंडरा रहा है।

अधिकारी गायब, जिम्मेदार पल्ला झाड़ते नजर आए

जब मीडिया ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो न तो फोन उठाया गया और न ही दफ्तर में कोई जवाब मिला। ठेकेदार से बात करने पर उन्होंने कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए कहा, “यह सब अधिकारियों के आदेश पर हो रहा है। यह वार्ड नंबर 24 का कचरा है।” वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद भी इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि माता मुंडेश्वरी मंदिर और जहानेश्वर महादेव मंदिर तक जाना अब दूभर हो गया है। मंदिर के रास्ते में ही कचरे का अंबार लगा हुआ है। ठाकुरबाड़ी के बुजुर्ग राम नरेश पांडे ने कहा — “जहां कभी भजन-कीर्तन और घंटियों की आवाज सुनाई देती थी, अब वहां बदबू और गंदगी का साम्राज्य है। नगर परिषद आस्था का अपमान कर रही है।”

नगर परिषद पर गंभीर आरोप, समाधान से भाग रहा प्रशासन

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की। न तो कूड़ा हटाया गया और न ही वैकल्पिक डंपिंग स्थल बनाया गया। लोगों का कहना है कि यह नगर परिषद की सीधी नाकामी और लापरवाही है।

आक्रोशित स्थानीय लोगों, युवाओं और समाजसेवियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है  सफाई की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई, तो व्यापक स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों की चार प्रमुख मांगें:

1️⃣ मंदिर परिसर और ठाकुरबाड़ी इलाके में नियमित सफाई अभियान चलाया जाए।
2️⃣ नदी में कचरा डंप करना तुरंत बंद किया जाए।
3️⃣ नगर में वैकल्पिक और उचित डंपिंग स्थल की व्यवस्था हो।
4️⃣ धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, गरिमा और पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन पर बड़ा सवाल — कब जागेगा?

अब बड़ा सवाल यह है कि नगर परिषद और जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब कार्रवाई करेगा। क्या प्रशासन तब जागेगा जब हालात और बिगड़ जाएंगे, या फिर जनता को एक बार फिर सड़क पर उतरकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा?

फिलहाल इस पूरे मामले में नगर परिषद और संबंधित अधिकारियों की प्रतिक्रिया आनी बाकी है।

तलवारबाजी में जहानाबाद की बेटियां दिखाएंगी दम, आस्था और माही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नासिक रवाना

जहानाबाद जिले की बेटियां एक बार फिर खेल के मैदान में जिले का नाम रौशन करने निकल पड़ी हैं। जिले की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी, आस्था कुमारी और माही कुमारी, महाराष्ट्र के नासिक में 5 से 7 जुलाई तक होने वाली चाइल्ड एवं मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज अम्मा क्लब से रवाना हुईं।

दोनों खिलाड़ी 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में फॉयल और सबर इवेंट में हिस्सा लेंगी। आस्था और माही ब्रिलियंट स्कूल मखदुमपुर की छात्राएं हैं। इन्होंने पहले जिला स्तर पर चयनित होकर राज्य टीम में अपनी जगह बनाई और अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

जहानाबाद से तीसरी बार राष्ट्रीय चयन, बड़ी उपलब्धि

यह तीसरी बार है जब जहानाबाद से इस उम्र वर्ग में खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना खुद में बड़ी उपलब्धि है।

आर्थिक चुनौतियों के बीच बुलंद हौसले

जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का टूर्नामेंट खर्च—रहना, खाना और प्रतियोगिता शुल्क—लगभग आठ हजार रुपये प्रति खिलाड़ी आता है। यह खर्च खिलाड़ी और उनके अभिभावकों को खुद उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा, “संघ की ओर से पूरी मदद और मार्गदर्शन खिलाड़ियों को मिलता रहेगा। हमें पूरा विश्वास है कि आस्था और माही इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीतकर लौटेंगी।”

रवानगी के समय माहौल रहा जोशीला

टीम के रवाना होने के मौके पर संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी, युवा खिलाड़ी, अभिभावक और समिति के सदस्य धीरज कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अभिभावकों का सहयोग बना सबसे बड़ी ताकत

संघ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि समाज, जिला प्रशासन और खेल प्रेमी आगे आकर सहयोग करें तो जिले के बच्चे न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल कर सकते हैं।

जहानाबाद की बेटियों से उम्मीदें:

आस्था और माही का यह सफर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है कि यदि हौसले बुलंद हों तो उम्र बाधा नहीं बनती। इन बेटियों की सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जहानाबाद के लिए गर्व का विषय होगी।

जहानाबाद टाउन हॉल में होगा पुलिस-पब्लिक संवाद, एसपी रहेंगे मौजूद

जहानाबाद, 2 जुलाई 2025: शहर में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आज शाम टाउन हॉल जहानाबाद में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) महोदय स्वयं मौजूद रहेंगे।
इस संवाद कार्यक्रम के जरिए नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, चोरी, लूट जैसे स्थानीय अपराध और उनकी रोकथाम से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जाएगी।
जनता के सहयोग से ही मजबूत होगी कानून व्यवस्था — पुलिस
पुलिस प्रशासन का मानना है कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से न केवल अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि समाज में विश्वास और शांति का माहौल भी कायम होता है। संवाद के दौरान आम लोग यह भी जान सकेंगे कि पुलिस उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए किस तरह से कार्य कर रही है।
थानाध्यक्ष जहानाबाद की अपील:
थानाध्यक्ष जहानाबाद ने कहा कि “यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच सेतु का काम करेगा। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा करें। यह एक सुनहरा मौका है कि लोग सीधे एसपी साहब और पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख सकें।”
पुलिस तैयार, जनता से सक्रिय भागीदारी की उम्मीद
कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जनता से भी अपील की गई है कि वे अपने मोहल्ले, वार्ड या क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और सुझावों के साथ इस संवाद में शामिल हों।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने अलीनगर पाली इमामबाड़े में की ज़ियारत, अमन-शांति की दुआ मांगी
जहानाबाद मुहर्रम पर्व की तीसरी तारीख के मौके पर बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान सोमवार को जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित अलीनगर पाली के ऐतिहासिक इमामबाड़ा पहुँचे। यहाँ उन्होंने शमा रौशन कर कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया और देश-दुनिया में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ की।

राज्यपाल के साथ जहानाबाद की जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार और समाजसेवी सैयद सलमान हुसैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इमामबाड़े में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा, “कर्बला का संदेश मानवता, न्याय और सच्चाई के पक्ष में पूरी दुनिया के लिए है। इमाम हुसैन ने अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए अपने पूरे परिवार की कुर्बानी दी। यह कुर्बानी हमें बताती है कि सत्य और इंसाफ के रास्ते पर चलते हुए किसी भी हद तक जाया जा सकता है।”

राज्यपाल ने जनाबे अली अकबर की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि “महज 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने सत्य और न्याय के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। कर्बला की जंग सीमित नहीं, बल्कि यह मानवता और नैतिक मूल्यों के पक्ष में एक सार्वभौमिक संदेश है।”

इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने समाजसेवी सैयद सलमान हुसैन के निवास स्थान पर पहुँचकर उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सलमान हुसैन ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

राज्यपाल के आगमन को लेकर अलीनगर पाली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

समाज के निचले तबके के अधिकार के लिए हमेशा रहूंगा खड़ा : चुन्नू शर्मा

हम पार्टी नेता ने जिले भर के टोला सेवकों को किया सम्मानित

जहानाबाद हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने कहा कि समाज के सबसे निचले तबके के अधिकार, मान-सम्मान और हक-हकूक के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी जिले के आम लोगों को जरूरत होगी, वह उन्हें अपने साथ पाएंगे।

वे  शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में आयोजित टोला सेवक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 130 टोला सेवकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

टोला सेवकों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी

चुन्नू शर्मा ने कहा कि टोला सेवक समाज के दलित, शोषित और वंचित तबके के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन आज भी वे उपेक्षा के शिकार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि टोला सेवकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए और उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए।

विधानसभा चुनाव में दावेदारी का एलान

चुन्नू शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट से अपनी दावेदारी का एलान करते हुए कहा,

"जिले की जनता अब बदलाव चाहती है। अब ऐसे नेता की जरूरत है जो आम जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझे और समाधान करे।"

उन्होंने कहा कि जहानाबाद में अब तक जो जनप्रतिनिधि चुने गए, उन्होंने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया। चुनाव के समय वादे किए और बाद में जनता को भुला दिया।

"मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं। मेरी लड़ाई समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के सम्मान और अधिकार के लिए है। अगर जनता ने मौका दिया तो मैं उनके हक के लिए जी-जान लगा दूंगा।"

समारोह में वक्ताओं ने रखी अपनी बात

समारोह में हम पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी। मनीष कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, डब्लू शर्मा, सत्येंद्र मांझी, सुरेंद्र मांझी, सुरेश चौधरी, अमर सोनार, मिथिलेश मांझी, रिंकू मांझी और विश्व मोहन चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए टोला सेवकों की स्थिति सुधारने और समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के हक में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।

जहानाबाद पूर्व जिला अध्यक्ष दुलारचंद ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि, कर्पूरी भवन के हॉल का नामकरण उनके नाम पर
जहानाबाद, अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक स्व. दुलारचंद ठाकुर  को कर्पूरी भवन (ठाकुरबारी) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी विदाई दी गई। सभा में जिले भर से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय नाई संघ के जिला अध्यक्ष एवं राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने की, जबकि संचालन जिला सचिव दिनेश ठाकुर ने किया।

समाज ने दी अंतिम विदाई, नेताओं ने बांधे तारीफों के पुल

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवकिशुन ठाकुर ने कहा,

"दुलारचंद ठाकुर समाज के सच्चे प्रहरी थे। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने समाज के हक और सम्मान के लिए जीवनभर संघर्ष किया।"

जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर ने भावुक होते हुए कहा,

"वे समाज के भीष्म पितामह थे। उनकी ईमानदारी, निष्ठा और संघर्ष हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।"



भाजपा जिलामहामंत्री अनिल ठाकुर ने कहा,

> "दुलारचंद ठाकुर समाज के मार्गदर्शक थे। उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा।"
हॉल का नामकरण उनके नाम पर

सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्पूरी भवन के एक हॉल का नाम स्व. दुलारचंद ठाकुर के नाम पर रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष और योगदान से प्रेरणा ले सकें।

दो मिनट का मौन, नम आंखों से अंतिम विदाई

कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। पूरे माहौल में शोक और सम्मान का भाव देखा गया।

उपस्थित प्रमुख लोग:

प्रदेश अध्यक्ष देवकिशुन ठाकुर, प्रदेश सचिव नंदकिशोर ठाकुर, पटना जिला अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर, भाजपा जिलामहामंत्री अनिल ठाकुर, रूपेश ठाकुर (जिला युवा अध्यक्ष, भाजपा), शिबू ठाकुर (जिला सचिव), जदयू नेत्री मनोरमा देवी, रामानुज ठाकुर, गौतम ठाकुर, पिंटू ठाकुर, उमेश ठाकुर, कौशल ठाकुर, समीर ठाकुर, अनुज ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, अनंतदेव ठाकुर, सुशील ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, राकेश ठाकुर समेत सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहे।