जहानाबाद में जनता दरबार में सुनी गईं 93 जन समस्याएं, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ जनता दरबार, डीएम ने खुद सुनीं फरियादें
जहानाबाद जिला समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस जन सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने की।हर शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस बार के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी शिकायतें एवं आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।
इस दौरान कुल 93 मामलों की सुनवाई की गई। डीएम ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त सभी शिकायतों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि आम लोगों को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।
Jul 06 2025, 07:59