दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
![]()
जहानाबाद में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन, प्रतिभाओं को मिला सम्मान
जहानाबाद जिले में को दैनिक भास्कर के तत्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडे और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युंजय कुमार ने की।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
डीएम और एसपी ने इन बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने कहा कि सम्मानित हो रहे सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनना भी बेहद जरूरी है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने आचरण से बच्चों के सामने एक बेहतर उदाहरण पेश करें, क्योंकि बच्चे घर के माहौल से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार ने भी मेधावी छात्रों को बधाई दी और कहा कि अभी तक बच्चे अपने अभिभावकों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन आगे जब वे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाएंगे, तब असली चुनौती होगी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अनुशासन और संस्कार के साथ पढ़ाई करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के कई पदाधिकारी एवं जिले के पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
Jul 05 2025, 06:29