भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, समाज सेवा में बढ़ाया कदम
![]()
जहानाबाद, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर जहानाबाद शाखा परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बैंक की इस सामाजिक पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
शाखा प्रबंधक ने किया उद्घाटन, दिया संदेश
शिविर का उद्घाटन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा — “SBI केवल बैंकिंग सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को भी गंभीरता से निभाता है। रक्तदान जीवनदान है और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।”
सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रबंधक ने यह भी बताया कि सिर्फ जहानाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में जहां-जहां SBI की शाखाएं हैं, वहां आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा — “पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी SBI अपने स्थापना दिवस पर समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे।”
बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों की भागीदारी
रक्तदान शिविर में बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ कई स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में चिकित्सकीय दल की निगरानी में सभी स्वास्थ्य मानकों और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। एकत्रित रक्त को स्थानीय ब्लड बैंक को सौंपा गया।
SBI की पहल की जमकर सराहना
इस सामाजिक सरोकार की पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। लोगों ने कहा कि “SBI बैंक सिर्फ आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी बखूबी निभा रहा है। यह पहल अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा है।”
समाज सेवा की प्रतिबद्धता
कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक ने स्पष्ट रूप से कहा कि “SBI आने वाले दिनों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा।”
Jul 04 2025, 22:29