*सीतामढ़ी में रामायण मेले का समापन:गंगा घाट पर उमड़े हजारों श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मेला संपन्न*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले का समापन 4 जुलाई को हुआ। मेले के आखिरी दिन लाखों श्रद्धालु महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर जुटे। युवा, महिलाएं और बुजुर्गो ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।सुरक्षा व्यवस्था के लिए घाट पर जल पुलिस और NDRF की टीमें मौजूद रहीं। मेले में 250 से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी जवान तैनात किए गए। 15 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। महर्षि वाल्मीकि स्थल से सीता समाहित स्थल तक पुलिस तैनात रही।जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए 12 स्थानों पर बैरिकेडिंग की।
मेले में पांच मोबाइल टाॅयलेट , पांच पानीं के टैंक और तीन अग्निशमन गाड़ियां लगाई गई। अधिकारी हर 15 मिनट पर भ्रमण करते रहे। मेले में रामकथा,भजन संध्या और धार्मिक झांकियां आयोजित की गई।भदोही के साथ आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे। स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं और धार्मिक समितियां सक्रिय रही। नौ दिवसीय सह मेला जिला प्रशासन की निगरानी और सहभागिता में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
Jul 04 2025, 19:27