कांग्रेस के जिला संगठन में महिलाओं को 20% आरक्षण:60% सीटें दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग को; 5 जुलाई को शपथ ग्रहण
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान राहुल गांधी के निर्देश पर किया जा रहा था जिसमें प्रथम चरण में जिला संगठन का गठन करना था जो कार्य पूरा किया गया है उक्त बातें जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी ने जानकारी दी उन्होंने कहा कि छ चरणों में संगठन सृजन कार्यक्रम संपन्न होना है जिसमें प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक कमेटी गठन होगी। जिला संगठन सृजन में 60% दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक को जगह दिया गया है तो वही पार्टी के नेता प्रियंका गांधी के महिला सशक्तिकरण सोच को बढ़ावा देने के लिए 20% महिलाओं को भी संगठन में स्थान दिया गया है सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पांच जुलाई शनिवार को गोपीगंज स्थित काशी सदन में शपथ ग्रहण कराया जाएगा कार्यक्रम मे मुख्य अतीत के रूप में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी मौजूद रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाने के बाद ही उनको ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा सरकार समाज बांटने व समाज को तोड़ने में लगी है उससे बचने के लिए कार्यकर्ता लोगों के बीच में जागरूकता पल आएंगे और पार्टी के नीट के साथ भाजपा के अनैतिक कार्यों को जनजाति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे राजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Jul 04 2025, 19:19