*यूपी में स्कूल विलय का आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध:डीएम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, कहा- 27 हजार प्राथमिक स्कूल बंद होंगे*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने के सरकारी फैसले का विरोध तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि 16 जून को विद्यालयों को मर्ज करने का आदेश आया। प्रदेश में विरोध शुरू होने के बाद योगी सरकार धीरे-धीरे कम संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज कर रही है।
यादव के अनुसार, प्रदेश सरकार शिक्षा के अधिकार और बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर रही है। इन्हीं कानूनों के आधार पर गांवों में प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए गए थे। सरकार ने 1 किलोमीटर की दूरी पर एक विद्यालय होने की बात कही है।
विद्यालयों के बंद होने से प्रदेश में 135000 सहायक अध्यापकों और 27000 प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त होंगे। योगी सरकार में पहले ही 26000 विद्यालय बंद हो चुके हैं। इससे टीईटी में पास हजारों नौजवानों का भविष्य अधर में है।
कार्यक्रम में इजहार अहमद, पवन सिंह, रविंद्र यादव, आर्यन मौर्य, राजेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Jul 04 2025, 17:46