*गोमती मित्र रच रहे नित नये कीर्तिमान,अब जम्मू पहुंचकर किया स्वच्छता श्रमदान*
सुल्तानपुर,हर रास्ते पर जाया जा सकता है, कुछ भी करके दिखलाया जा सकता है,अगर ठान लिया है कुछ करने का,तो हर मंजिल को पाया जा सकता है....
इसी को सिद्ध किया है गोमती मित्रों ने और जनपद से 1000 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर पहुंचकर जम्मू स्थित श्री रघुनाथ जी के मंदिर में स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर वहां के स्थानीय लोगों और दर्शन के लिए मंदिर में आए हुए दर्शनार्थियों को भी स्वच्छता का महत्व बताया और निरंतर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया,
वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में गए हुए 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर परिसर के अगल-बगल भी जाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया,पहलगाम हादसे व ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस कार्यक्रम का एक मकसद लोगों को आतंकवाद का डट के मुकाबला करने को प्रेरित करना भी था।
प्रतिनिधि मण्डल में सन्तकुमार प्रधान,डॉ.कुवंर दिनकर प्रताप सिंह,संदीप कुमार सिंह,नितीश सिंह,निखिल कुमार सिंह,रणवीर सिंह,आनन्द वत्स,दिव्यांश,प्रान्जल, शिवांश,महिला मण्डल से नीतू सिंह,प्रेमलता सिंह,पूजा सिंह,अमृता,पूजा सिंह,अंजली सिंह,सिद्धी,शिखरआर्या,वेदांत आदि शामिल रहे।
Jul 04 2025, 11:23