शहर में ट्रैफिक पुलिस रहने के बावजूद लग रही जाम
औरंगाबाद : शहर में सड़क जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। जाम की समस्या के निदान के लिए शहर में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है बावजूद जाम की समस्या दूर नहीं हो रही है। जाम की समस्या इतनी गंभीर है कि नागरिक इस पथ सेे जानेे से कतराने लगे हैं। यहां पूरे दिन शहरवासी जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की गई है। गुुरुवार को नावाडीह रोड में जाम की समस्या अत्यंत गंभीर दिखी। सड़क पर दुकान लगने एवं किनारे दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के खड़े होने से समस्या गंभीर होती जा रही है। फुटपाथी दुकानदारों के कारण हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अधिकारियों के चेतावनी के बावजूद दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं। प्रशासनिक उदासीन रवैये के कारण सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। उन्हें प्रशासन का जरा सा भय नहीं है। यहां बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक है बावजूद वाहनें आती-जाती है। नावाडीह मोड़ से काली क्लब तक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। यहां जो दुकानें बनी है उनके पास वाहनों के खड़े होने की जगह नहीं है। सड़क पर नागरिक वाहन खड़ा कर दुकान में घंटों खरीदारी करते रहते हैं। फेसर जा रहे नावाडीह के विकास कुमार, रवि सिंह, पिंंटू कुमार ने बताया कि यहां प्रतिदिन इसी तरह से जाम लगती है। बताया कि किसी कार्य से फेेसर जाना है परंतु जाम इतनी है कि देर हो रही हैै। जाम केे कारण पैदल चलना मुुश्किल हो गया है। सड़क पर टेंपो चालक खड़ी कर सवारियों का इंतजार करते हैैं जिससे अधिक जाम लगती है। यहीं हाल मुख्य बाजार का है। जामा मस्जिद से लेेकर सब्जी बाजार तक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके प्रति न तो नगर परिषद और न हीं जिला प्रशासन गंभीर है। स्थिति यह है कि सुबह होते हीं सड़क पर दुकानें सज जाती है। सड़क पर दुकान लगने से जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। जाम से जूझना नागरिकों की नियति बन गई है। सड़क से अतिक्रमण हटाना जरूरी है। जब तक फुटपाथी दुकानदारों की दुकानें नहीं हटाई जाएगी, जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिलेगा। अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
जाम की समस्या से निपटारा को लेकर ट्र्रैैफिक पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की तैैनाती की गई है। नागरिकों से अपील हैं कि सड़क पर वाहनों को किसी भी हाल में पार्क न करें। नगर परिषद के द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थल में पार्क करें।
Jul 04 2025, 09:48