प्रतिष्ठित एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में नए सत्र का शुभारंभ नामांकन प्रक्रिया चालू
रमेश दूबे
•संत कबीर नगर जनपद के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में नए सत्र की शुरुआत हुई। बतौर मुख्य अतिथि एकेडमी पहुंचे सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अनुज पूर्व प्रमुख एसआर ग्रुप के एमडी राकेश चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मॉ सरस्वती की पूजा आराधना की।राष्ट्रगान के साथ एकेडमी के शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बुधवार को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई।बड़ी संख्या में छात्रों के एकेडमी पहुंचने पर एकेडमी में रौनक लौट आई।नई उर्जा और नए जोश के साथ छात्र-छात्राओं ने पठन-पाठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।छात्रों का हौसला बढ़ाने एकेडमी पहुंचे सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम की सीख देते हुए परीक्षा परिणामों में हर साल की तरह इस साल भी बेहतर अंक हासिल करने का मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान लगातार क्षेत्र के छात्रों को महानगरों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करा रहा है। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने छात्रों का अभिवादन करते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सीख दी।उन्होंमे कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रबंधतंत्र संकल्पबद्ध है।छात्रों के लिए जो भी जरूरी होगा हर संसाधन मुहैया कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने छात्रों का अभिनंदन करते हुए उन्हें नए जोश के साथ नए सत्र की पढ़ाई शुरु करने की सीख दी। एकेडमी के सह प्रबंधक मनोज पांडेय मे कहा कि सभी छात्र शीघ्र अपना प्रवेश करा लें जिससे उनकी कक्षाएं छूटने न पाएं। कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। डिप्टी डायरेक्टर मनोज पांडे ने बताया की विद्यालय में नामांकन कार्य प्रारंभ है। स्थान सीमित होने के कारण समय से आकर लोग नामांकन करा लें। अच्छी शिक्षा गुणवत्ता परक शिक्षा हवादार कमरे प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य बड़ा प्लेग्राउंड अनुशासन और संस्कार के साथ एकमात्र संस्थान है एस आर अकैडमी नाथनगर।
इस दौरान प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चन्द्र यादव,एसएन शुक्ला,प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Jul 04 2025, 08:24