*गरीबों की शिक्षा पर कुठाराघात,शराब को बढ़ावा दे रही योगी सरकार: कांग्रेस*भाजपा नेता चन्दन नारायन नें किया पलटवार*
*कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र*

सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण की पेयरिंग नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। राणा ने कहा भाजपा सरकार गरीब दलित पिछड़े और वंचित समाज के बच्चों को अनपढ़ रखने की साजिश रच रही है।

शिक्षा का अधिकार कानून खत्म कर गरीबों को शिक्षा से वंचित करने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शराब की दुकानों में बेतहाशा वृद्धि कर समाज को नशाखोर बनाने की साजिश की जा रही है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और उसे संरक्षित करना सरकार की जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा का अधिकार कानून लाकर कमजोर वर्गों को शिक्षित करने का रास्ता खोला था जिसे भाजपा खत्म करने पर तुली है।

*भाजपा का पलटवार*

यूपी में अवैध शराब कारोबार का जाल ध्वस्त-चंदन नारायण सिंह उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने शराब की अवैध भट्ठियों और अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों के समय से चल रहे इस अवैध धंधे को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। आबकारी विभाग प्रदेश सरकार के प्रमुख राजस्व स्रोतों में से एक है। सरकार आबकारी नीति को पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी बीच, सुल्तानपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों में विलय करने से शिक्षण व्यवस्था अधिक प्रभावी होगी। यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और संसाधनों के अपव्यय को रोकने में मददगार होगा। सिंह ने बताया कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में सरकारी प्रयासों के बावजूद बच्चों और अभिभावकों की रुचि कम होती जा रही है। इसी कारण विद्यालयों के विलय की आवश्यकता महसूस की गई है।
*सैफई महोत्सव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री का निजी सपा कार्यकर्त्ता डाटा आपरेटर को करंट लगने से हालत हुई थी ख़राब,पीड़ित को अभी तक नहीं मिला न्याय*
सुल्तानपुर के रहने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री रहते सैफई महोत्सव के दौरान होर्डिंग लगाते समय करंट को चपेट में आया युवक को मुवाबजे के रूप में फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। 2004 से लेकर अब तक वो कभी मुख्यमंत्री कार्यालय तो कभी सपा कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन आज तक मिला तो केवल आश्वासन। कहानी पूरी बताएंगे और इत्मीनान से बताएंगे और दिखाएंगे कि जो अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वायदा करते हैं,आखिर सुल्तानपुर का ये सपा कार्यकर्ता क्यों उन्हीं पर आरोप लगा रहा है। दरअसल सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सुरौली गांव का रहने वाला मोहम्मद अली 90 के ही दशक में किशोरावस्था में लखनऊ चला गया था। वहां मोटर मैकेनिक का कार्य करने के साथ साथ गाना भी गाया करता था। इसी दरम्यान सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा की निगाह मोहम्मद अली पर पड़ी और उन्होंने इसे तत्कालीन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह से मिलवा दिया। मुलायम सिंह ने अली को अपने आवास पर रखवा लिया और छोटा मोटा कार्य करवाने लगे। वहीं 2003 में तीसरी बार मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने मोहम्मद अली को 2004 में सचिवालय में अस्थाई रूप से इंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलवा दी। तब से वहां वो कार्य करने लगा। उसी के कुछ दिनों बाद दिसंबर माह में सैफई महोत्सव का आयोजन होना था, लिहाजा अधिकारियों ने सभी अस्थाई नौकरी करने वालों की मौखिक रूप से ड्यूटी सैफई में लगा दी गई। मोहम्मद अली की माने तो तैयारियों के दौरान वो और उसके साथी होर्डिंग लगा रहे थे, इसी दौरान इनकी होर्डिंग का लोहा ऊपर जा रहे बिजली की तार की चपेट में आ गया,जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इसे गंभीरावस्था में इलाज के लिए लखनऊ लाया गया। यहां भी तबियत बिगड़ी तो दिल्ली एम्स भेजा गया और वहां के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी बड़े नेता का फर्ज निभाते हुए तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से मोहम्मद अली के खाते में 15 लाख 5 हजार रूपये इलाज के लिए भेजे, लेकिन मौके पर न मिलने पर चेक वापस कर दिया गया और आज तक वो पैसा मोहम्मद अली के खाते में नहीं पहुंचा। बीच बीच में कुछ सपा के वरिष्ठ ने नेता मिलने आते तो सपा सुप्रीमो से मदद के लिए सहानभूति पत्र जरूर थमा देते। वहीं इलाज के लिए हिंदुजा हॉस्पिटल में अली करीब एक दशक तक वेंटिलेटर पर ही रहा, जिसके बाद इनकी पत्नी ने अपने गहने और पिता ने इलाज के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली। सन 2016 में जब मोहम्मद अली हिंदुजा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ तो उसकी माली हालत बेहद खराब हो चुकी थी, लिहाजा वो पुनः मुलायम सिंह के पास पहुंचा,उस समय सूबे के अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। मुलायम सिंह यादव ने तत्काल अखिलेश को निर्देशित किया और इलाज में लगे 15 लाख 5 हजार रूपये देने को कहा। अखिलेश ने आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से आए अखिलेश यादव के पत्रानुसार 19 मई 2016 को निदेशक लखनऊ को प्रेषित भी की गई लेकिन उसके बाद भी उसे पैसे नहीं मिले। अली ने इसको लेकर कई बार अखिलेश यादव से मुलाकात भी की लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक कोई धनराशि नहीं मिली। लगातार अली पार्टी कार्यालय जाता और तमाम नेताओं और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात भी करता लेकिन कुछ हासिल न हुआ। पैसे देने के बजाय 2021 में मोहम्मद अली को सुल्तानपुर कार्यकारिणी में जिला सचिव का पद दे दिया गया। वहीं 16 जनवरी 2022 को अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली को आश्वासन भी दिया कि 2022 के विधानसभा चुनाव उपरांत पार्टी फंड से देने का आश्वासन दिया था। लेकिन चुनाव हारने के बाद अखिलेश अपना वायदा भूल गए। *20 वर्षों से केवल मिलता रहा मो अली को आश्वासन* इधर अली के माता पिता भी गुजर गए। करंट लगने के चलते वो कुछ काम भी नहीं कर पाता,तीन बेटियों में से एक का निकाह हो गया है जबकि दो बेटियों की इसपर जिम्मेदारी भी है। पत्नी ही इधर उधर कुछ काम करके किसी तरह जीवन यापन कर रही है। वही पीड़ित मो अली को अब केवल बाबा से उम्मीदें है!
*आज अयोध्या मंडल की पहली मिनी इंडोर स्टेडियम की रखी गई आधारशिला*
सुल्तानपुर में आज अयोध्या मंडल के पहले मिली इंडोर स्टेडियम की आधारशिला रखी गई। इस दौरान सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने पूजा पाठ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस स्टेडियम के बन जाने से सुल्तानपुर के साथ साथ आस पास के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा और वे अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। दरअसल पिछले काफी दिनों से सुल्तानपुर में मिनी इंडोर स्टेडियम की मांग की जा रही थी, जिसपर विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने जिले से लेकर शासन तक पैरवी की। उसी का परिणाम रहा कि आज ये सपना साकार हो रहा है। नगर के राजकीय इंटर कालेज मैदान पर आज इसकी आधारशिला रखी गई। विधायक विनोद सिंह सहित तमाम शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ कई नेता और कार्यकर्ता इसके साक्षी बने। करीब 4 करोड़ 51 लाख की लागत से बनने वाले इस मिनी इंडोर स्टेडियम को बनाने का जिम्मा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड कार्यदाई संस्था को दिया गया है। विधायक विनोद सिंह की माने तो अयोध्या मंडल का ये पहला मिनी इंडोर स्टेडियम है और इसके बन जाने से सुल्तानपुर सहित आस पास के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा और अपने खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे। बाइट -विनोद सिंह विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री
*डीएम व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कृष्ण प्रणामी मन्दिर,वि.ख.बल्दीराय के पर्यटन विकास/सौदर्यींकरण कार्य का किया*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कृष्ण प्रणामी मन्दिर, वि0ख0 बल्दीराय के पर्यटन विकास/सौदर्यींकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया। उक्त परियोजना कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी कुल निर्माण लागत रू. 1.07 करोड़ है, जिसके अन्तर्गत यात्री निवास, टॉयलेट ब्लाक, बाउण्ड्रीवाल प्लास्टर, इण्टरलाकिंग व कोटास्टोन का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान यात्री हॉल व टॉयलेट ब्लाक का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। इण्टरलाकिंग व कोटास्टोन का कार्य कराया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति के बारे में सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय मंजुल मयंक, तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
*आओ,सड़क,गली और शहर गन्दा करें*
सुल्तानपुर/नगर पालिका की सफाई कर्मी दिन-रात झाड़ू मार कर शहर और गलियों को साफ करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,तो वहीं शहर के कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो सुबह उठते ही दुकान के अंदर की गंदगी और कचरे को बाहर सड़क पर लाकर शहर की सड़क गन्दा कर रहे। इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर न तो इनपर कार्रवाई हो रही न ही चालान। आपको बता दें कि देर रात जब शहर की सड़क पर सन्नाटा हो जाता है तब नगर पालिका के सफाई कर्मी झाड़ू मारने और कूड़ा उठाने का काम करते हैं,लेकिन कुछ अराजक तत्व ऐसे हैं जो घरों और दुकानों के अंदर का कूड़ा निकलकर पॉलिथीन में भरकर और झाड़ू मारते हुए रोड पर जमा कर देते हैं। इतना ही नही छतों से कूड़े की बमबारी का नजारा भी आते जाते राजगीरों को देखते हैं। कई बार तो बेजुबाँ मवेशी भी निवाले की खोज में इन पॉलिथीन को खा ले रहे हैं जिससे नगर पालिका का कार्य कर्मचारी तो प्रभावित हो ही रहा है साथ-साथ शहर की सड़क पर घूम रहे मवेशी भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन ऐसे लापरवाह जनता हो तो शहर और गांव की दशा आप जान सकते हैं।
*धरती के भगवान का हुआ सम्मान*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल*

सुल्तानपुर। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर जो हमारे समाज में मानव कल्याण के लिए जाने जाते है, उन्हें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन व गोपाल जी सोनी जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं जिला अध्यक्ष आल इंडिया गोल्ड स्मिथ फेडरेशन सर्राफा व्यापार मंडल सुल्तानपुर के नेतृत्व में समस्त टीम ने डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में सुल्तानपुर जनपद के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव व जनपद के सुप्रसिद्ध डॉ ऐ के सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा ने डॉ सलिल श्रीवास्तव से मेडिकल कॉलेज की सुव्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उनका साधुवाद किया, इसी क्रम में युवा नगर अध्यक्ष भोला सोनी ने डॉ ऐ के सिंह के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विजय प्रधान जी सर्राफा व्यवसाई कोषाध्यक्ष अमर चंद शाहू,जिला मंत्री शिव नाथ यादव, जिला मंत्री चांद भाई व जिला प्रभारी प्रवीण भालोठिया जी नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन जी कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी जी जिला युवा के अध्यक्ष आकाश जयसवाल जी युवा नगर मंत्री शिवपूजन जी अमरचंद साहू जी आदि कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह में सहभागिता दिखाई
*गोमती मित्र रच रहे नित नये कीर्तिमान,अब जम्मू पहुंचकर किया स्वच्छता श्रमदान*
सुल्तानपुर,हर रास्ते पर जाया जा सकता है, कुछ भी करके दिखलाया जा सकता है,अगर ठान लिया है कुछ करने का,तो हर मंजिल को पाया जा सकता है....

इसी को सिद्ध किया है गोमती मित्रों ने और जनपद से 1000 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर पहुंचकर जम्मू स्थित श्री रघुनाथ जी के मंदिर में स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर वहां के स्थानीय लोगों और दर्शन के लिए मंदिर में आए हुए दर्शनार्थियों को भी स्वच्छता का महत्व बताया और निरंतर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में गए हुए 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर परिसर के अगल-बगल भी जाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया,पहलगाम हादसे व ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस कार्यक्रम का एक मकसद लोगों को आतंकवाद का डट के मुकाबला करने को प्रेरित करना भी था। प्रतिनिधि मण्डल में सन्तकुमार प्रधान,डॉ.कुवंर दिनकर प्रताप सिंह,संदीप कुमार सिंह,नितीश सिंह,निखिल कुमार सिंह,रणवीर सिंह,आनन्द वत्स,दिव्यांश,प्रान्जल, शिवांश,महिला मण्डल से नीतू सिंह,प्रेमलता सिंह,पूजा सिंह,अमृता,पूजा सिंह,अंजली सिंह,सिद्धी,शिखरआर्या,वेदांत आदि शामिल रहे।
*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ*
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ सुल्तानपुर डॉ भारत भूषण ने सुल्तानपुर में चिकित्सकों को स्वास्थ्य प्रशासन के साथ सहयोग के लिए आवाहन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने स्वास्थ सेवाओं के बदलते परिवेश में HMIS ( ऑनलाइन प्प्रिस्क्रिप्शन) को अपनाने के बारे में जानकारी दी। IMA अध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और डॉ बी सी रॉय के महान और बहुमुखी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ आशीष ने चिकित्सकों के स्वास्थ को ठीक रखने के कुछ आसान नुस्खे बताए। डॉ जे पी सिंह ने चिकित्सक और चिकित्सकीय संगठनों में एकता के विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि एकता से ही चिकित्सक अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर IMA के सचिव डॉ अंकुर सेठ ने सुल्तानपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी एम के सिन्हा, डॉ इंदिरा सिंहा और डॉ ए सिंह को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 1 जुलाई CA दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह, अनुपम सिंह, सुनील शर्मा, और पीयूष टंडन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 चिकित्सक और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ पवन ने किया।
*-:संचारी रोग नियंत्रण अभियान: ,खाद्य सुरक्षा की टीम ने सड़े गले फलों को कराया नष्ट, दी चेतावनी!*
सुल्तानपुर/खाद्य सुरक्षा अफ़सर (नगर)दीपक पटेल ,अंजनी मिश्रा फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (जयसिंहपुर) रमाशंकर पटेल खाद्य सुरक्षा की टीम आज नगर की विभिन्न सड़कों पर निकली और उन्होंने सड़े गले फलों को नष्ट कराया,तकरीबन 25-30 किलो सड़े टमाटर नष्ट कराया गया। ठेले वालों को उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरीके की फलों को न बेचा जाए ।।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज मेजरगंज स्थित फल मंडी में सड़े गले फलों को नष्ट कराया गया।।
*शिक्षक संघ ने गूगल मीट पर बनाई रणनीति,हर तहसील में विधायक को सौंपे जायेगे ज्ञापन*
*पेयरिंग नीति के विरोध में शिक्षक संघ का तीन चरण में आंदोलन का ऐलान*

*प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर होगा चरणबद्ध संघर्ष*

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार की पेयरिंग नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित(मर्जर,विलय, युग्मन ) किए जाने की योजना के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने तीन चरणों में प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने पत्र जारी कर समस्त जनपदों को तीन चरण के आंदोलन किस तिथि में होगे निर्देशित किया है। विदित हो कि वर्तमान में शिक्षकों में व्याप्त असंतोष के संदर्भ में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने शिक्षक संघ के निर्देश पर विगत 30जून को विद्यालय पेयरिंग अथवा मर्जर की धरातलीय वास्तविकता को जानने के लिए अभिभावकों प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक समस्त ब्लॉक क्षेत्रों में आयोजित की गई थी उसी के परिप्रेक्ष्य में सगठन ने वर्चुअल बैठक आहूत की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति व ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों तथा तहसील प्रभारियों की गूगल मीट वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दिलीप पांडे ने प्रांतीय अध्यक्ष के दिशा - निर्देश आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत किया ।उन्होंने संघ के सभी तहसील प्रभारी, ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन सौंपने का दायित्व दिया है। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि तीन चरणों के आंदोलन का दायित्व सौंप दी गई।कादीपुर तहसील प्रभारी रवींद्र यादव, ब्लॉक अखंडनगर करौंदी कलां ब्लॉक दोस्तपुर और कादीपुर के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे।बिमलेश सरोज जयसिंहपुर एवं सदर तहसील आंशिक से संबंधित ब्लॉक के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष दूबेपुर राम बहादुर मिश्र तहसील सदर सुल्तानपुर के समस्त पदाधिकारियों को नेतृत्व प्रदान करेंगे। हेमंत यादव इसौली विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉकों का नेतृत्व करेंगे। चंद्र शेखर पाण्डेय तहसील प्रभारी लंभुआ ब्लॉक लंभुआ ,पी पी कमायचा का नेतृत्व करेंगे। जनपद के नजदीक रहने वाले पदाधिकारी अपनी सुविधा अनुसार उक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति के साथ समुचित सम्यक योगदान सुनिश्चित करेगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा ,जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह, जिला संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव,राम बहादुर मिश्र ,अनिल यादव अध्यक्ष कादीपुर, लंभुआअध्यक्ष केदारनाथ दूबे,अखिलेश सिंह अध्यक्ष करौंदी कलां,विजय प्रताप यादव अध्यक्ष अखण्ड नगर,अंजनी नंदन पाण्डेय अध्यक्ष धनपतगंज,अंजनी शर्मा,अध्यक्ष भदैया,अखिलेश उपाध्याय अध्यक्ष मोतिगरपुर,गोमती मिश्र अध्यक्ष दोस्तपुर,राज बख्श मौर्य अध्यक्ष बल्दीराय,करुण सिंह अध्यक्ष कूरेभार,रवींद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष कमाईचा,निजाम खान अध्यक्ष कुड़वार,डॉ रीतेश कुमार सिंह ,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धीरेन्द्र राव,मंत्रियों में हेमंत यादव,शिवनारायण वर्मा ,संतोष आर्य ,मैथिली शरण मिश्र,राजकुमार यादव,अशोक वर्मा,प्रदीप नारायण झा,संजय यादव,आशीष मिश्र, संतोष चौरसिया,अनुपम द्विवेदी,इत्यादि ने बैठक में प्रतिभाग किया।