मजदूरों के अभाव में गत दो सप्ताह से निर्माण कार्य बंद
![]()
ओमप्रकाश वर्मा,नगरा बलिया । नगर पंचायत के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग के तीन माह पहले सामुदायिक भवन का निर्माण व पोखरे की घाट का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। मजदूरों के अभाव में गत दो सप्ताह से निर्माण कार्य बंद पड़ा है।
इसके लिए पर्यटन विभाग ने 1.35 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत किया है। पोखरे के पूर्वी छोर पर पक्की घाट के निर्माण के लिए बीमा की ढलाई के लिए छड़ लगा कर छोड़ दिया गया है। इसी तरह अभी तक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया है। सामुदायिक भवन भी अधूरा पड़ा है।पिछले महीने में पर्यटन विकास निगम के पीएम व आरएम ने कार्य का निरीक्षण किया था। उस समय केवल दो मजदूर ही कार्य कर रहे थे।
नगरा में श्रमिकों की कमी से ठप पड़ा पोखरे की घाट का निर्माण कार्य। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद ठेकेदार से श्रमिकों की संख्या बढ़ा कर बरसात से पहले कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया था।उसके बाद मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई। दो सप्ताह से मजदूर गायब हैं। कार्य ठप पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि जिस दिन जोरदार बारिश हुई उस दिन पोखरे में पानी भर जाएगा।
ऐसी स्थिति में कार्य होना
मुश्किल होगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश का कहना है कि तीन माह से शुरू कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है।अधिकारियों को चाहिए कि समय से कार्य पूर्ण कराने के लिए ठेकेदार को निर्देशित करें। पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर आरसी पाठक का कहना है कि कार्य क्यों बंद है, इसका पता लगा कर कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया जाएगा।






Jul 03 2025, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k