*भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो की नई तारीख:11-14 अक्टूबर को होगा आयोजन, अंतरराष्ट्रीय स्थिति के चलते बदला कार्यक्रम*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सितंबर में भदोही में प्रस्तावित इंडिया कारपेट एक्सपो को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। कारपेट एक्सपो पहले 18 से 21 सितंबर तक होना था, लेकिन अब यह 11 से 14 अक्तूबर को प्रस्तावित कर दिया गया है। यह निर्णय भदोही में हुए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के बोर्ड बैठक में लिया गया। बोर्ड सदस्य ने कहा कि यह फैसला दुनिया में हालात ठीक नहीं होने तथा आयातकों से मिले फीडबैक के आधार पर लिया गया है। बैठक में परिषद के नए बाईलाज के अनुसार चुनाव कराने, कालीन मेले में मुख्यमंत्री को निमंत्रण देने सहित अन्य कई विषयों पर भी चर्चा हुई।
परिषद की प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तीयाज अंसारी ने बताया कि बोर्ड बैठक में चेयरमैन कुलदीप राज वाटल भी सम्मिलित हुए। बैठक में सदस्यों की ओर से आयातकों की ओर आ रहे फीड बैक पर चर्चा की गई। लगभग सभी का मत था कि ईरान-इस्राइल, अमरीका, रूस, यूक्रेन, कतर आदि देशों में हालात ठीक नहीं होने से अधिकतर खरीदार सितंबर में भारत आने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में बोर्ड सदस्यों की सहमति से कालीन मेले को अक्तूबर में आयोजित करने का निर्णय लिया। तय किया कि अब नए सिरे से दुनिया भर के आयातकों को निमंत्रण भेजा जाए साथ ही भारत के निर्यातकों को भी सूचित किया जाए।
बैठक में नए बाइलाज पर विस्तृत चर्चा की गई। तय किया गया कि अक्तूबर में कालीन मेले में आयोजन के बाद परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। मार्ट में स्वचालित सीढ़ी लगाने में तेजी लाने के लिए लोगों ने जिलाधिकारी से भी आग्रह किया है। बैठक में परिषद के आय-व्यय समेत अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में परिषद की कार्यकारी निदेशक व सचिव डॉ. स्मिता नागरकोटि के अलावा सदस्यगण संजय गुप्ता, रवि पाटोदिया, पीयूष बरनवाल, असलम महबूब, रोहित गुप्ता, शेख आशिक, शौकत खान, दीपक खन्ना, सूर्यमणि तिवारी, मेहराज यासीन आदि लोग थे।
Jul 03 2025, 15:58