कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र की स्मृति में प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
लखनऊ। भारत माँ के अमर सपूत कैप्टन मनोज पांडे (परमवीर चक्र) की वीरता और बलिदान को समर्पित प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ जयपुरिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में हुआ।
यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट देशभर से आई 30 टीमों की भागीदारी के साथ शुरू हुआ, जिसमें पहला मुकाबला अविषा धरा और CID के बीच खेला गया।
उद्घाटन समारोह राष्ट्रभक्ति, जोश और खेल भावना से सराबोर रहा। इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए कई सैन्य एवं प्रशासनिक अतिथि उपस्थित रहे।
मेजर जनरल ज़ेड.आई.एस. यज़दानी, एसएम, वीएसएम, एमजी आर्टी, सेंट्रल कमांड – मुख्य अतिथि, कर्नल अमित कुमार त्रिपाठी, कर्नल समीर
कर्नल डी.एस. चौहान, मनमोहन पांडे, कैप्टन मनोज पांडे जी के परिजन
आर. वसंथ कुमार, आईपीएस – अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम), लखनऊ
अपने उद्बोधनों में सभी अतिथियों ने कैप्टन मनोज पांडे की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक प्रेरणा का मंच है जो देश के युवाओं को साहस, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों की ओर प्रेरित करता है।
अविषा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट आगामी कुछ हफ्तों तक चलेगा, जिसमें कॉर्पोरेट, मीडिया, सिविल और डिफेंस की प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। पहले मैच की पहली गेंद के साथ ही मैदान पर उत्साह और गर्व का माहौल बन गया और सभी ने मिलकर उस वीर को याद किया जिसने अपने जीवन से सिखाया – "कुछ लक्ष्य इतने महान होते हैं कि उन पर असफल होना भी गौरव की बात होती है।"
Jul 03 2025, 15:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k