*शिक्षक संघ ने गूगल मीट पर बनाई रणनीति,हर तहसील में विधायक को सौंपे जायेगे ज्ञापन*
*पेयरिंग नीति के विरोध में शिक्षक संघ का तीन चरण में आंदोलन का ऐलान*
*प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर होगा चरणबद्ध संघर्ष*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार की पेयरिंग नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित(मर्जर,विलय, युग्मन ) किए जाने की योजना के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने तीन चरणों में प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने पत्र जारी कर समस्त जनपदों को तीन चरण के आंदोलन किस तिथि में होगे निर्देशित किया है।
विदित हो कि वर्तमान में शिक्षकों में व्याप्त असंतोष के संदर्भ में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने शिक्षक संघ के निर्देश पर विगत 30जून को विद्यालय पेयरिंग अथवा मर्जर की धरातलीय वास्तविकता को जानने के लिए अभिभावकों प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक समस्त ब्लॉक क्षेत्रों में आयोजित की गई थी उसी के परिप्रेक्ष्य में सगठन ने वर्चुअल बैठक आहूत की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति व ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों तथा तहसील प्रभारियों की गूगल मीट वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दिलीप पांडे ने प्रांतीय अध्यक्ष के दिशा - निर्देश आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत किया ।उन्होंने संघ के सभी तहसील प्रभारी, ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन सौंपने का दायित्व दिया है। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि तीन चरणों के आंदोलन का दायित्व सौंप दी गई।कादीपुर तहसील प्रभारी रवींद्र यादव, ब्लॉक अखंडनगर करौंदी कलां ब्लॉक दोस्तपुर और कादीपुर के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे।बिमलेश सरोज जयसिंहपुर एवं सदर तहसील आंशिक से संबंधित ब्लॉक के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष दूबेपुर राम बहादुर मिश्र तहसील सदर सुल्तानपुर के समस्त पदाधिकारियों को नेतृत्व प्रदान करेंगे। हेमंत यादव इसौली विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉकों का नेतृत्व करेंगे। चंद्र शेखर पाण्डेय तहसील प्रभारी लंभुआ ब्लॉक लंभुआ ,पी पी कमायचा का नेतृत्व करेंगे। जनपद के नजदीक रहने वाले पदाधिकारी अपनी सुविधा अनुसार उक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति के साथ समुचित सम्यक योगदान सुनिश्चित करेगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा ,जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह, जिला संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव,राम बहादुर मिश्र ,अनिल यादव अध्यक्ष कादीपुर, लंभुआअध्यक्ष केदारनाथ दूबे,अखिलेश सिंह अध्यक्ष करौंदी कलां,विजय प्रताप यादव अध्यक्ष अखण्ड नगर,अंजनी नंदन पाण्डेय अध्यक्ष धनपतगंज,अंजनी शर्मा,अध्यक्ष भदैया,अखिलेश उपाध्याय अध्यक्ष मोतिगरपुर,गोमती मिश्र अध्यक्ष दोस्तपुर,राज बख्श मौर्य अध्यक्ष बल्दीराय,करुण सिंह अध्यक्ष कूरेभार,रवींद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष कमाईचा,निजाम खान अध्यक्ष कुड़वार,डॉ रीतेश कुमार सिंह ,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धीरेन्द्र राव,मंत्रियों में हेमंत यादव,शिवनारायण वर्मा ,संतोष आर्य ,मैथिली शरण मिश्र,राजकुमार यादव,अशोक वर्मा,प्रदीप नारायण झा,संजय यादव,आशीष मिश्र, संतोष चौरसिया,अनुपम द्विवेदी,इत्यादि ने बैठक में प्रतिभाग किया।
Jul 02 2025, 21:06