*पेयरिंग नीति के खिलाफ मुखर हुआ शिक्षक संघ, सभी ब्लॉकों में प्रस्ताव पारित*
सुलतानपुर, प्रदेश सरकार की "पेयरिंग नीति" के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित किए जाने की योजना का जनपद में व्यापक विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक संगठन, अभिभावक, प्रबंध समिति और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि इस नीति को शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक मान रहे हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय ने आह्वान पर सोमवार को जनपद के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान और प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति, बच्चों की उपस्थिति और स्थानीय परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पेयरिंग नीति के विरोध में प्रस्ताव पारित किए गए। कुड़वार ब्लॉक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने की। बैठक में मौजूद अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि युग्मन की यह प्रक्रिया बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य के लिए चिंताजनक है। सभी ने एकमत होकर इस नीति को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए असहमति व्यक्त की। निजाम खान ने बताया कि पेयरिंग नीति को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में आक्रोश है। कई अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इस नीति को शिक्षा विरोधी बताया है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों से प्राप्त प्रस्ताव प्रांतीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय होगी। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. शर्मा के निर्देशानुसार 30 जून को आयोजित इन बैठकों के माध्यम से जमीनी स्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि जनपद स्तर पर पेयरिंग नीति को लेकर व्यापक असहमति है। जनपद के सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों ने अपने ब्लॉकों में बैठक कर प्रस्ताव पारित किया जिनमें प्रमुख रूप से दूबेपुर से राम बहादुर मिश्र, भदैया से अंजनी शर्मा, कादीपुर से अनिल यादव, बल्दीराय से राज बख्श मौर्य, कुड़वार से निजाम खान, करौंदी कलां से अखिलेश सिंह, दोस्तपुर से गोमती मिश्र, मोतिगरपुर से अखिलेश उपाध्याय, लंभुआ से केदारनाथ दूबे, धनपतगंज से अंजनी नंदन पांडेय, कूरेभार से करुण सिंह, प्रतापपुर कमायचा से रवींद्र प्रताप सिंह तथा जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल रहे। इस मौके पर राजेश मिश्रा,विनय पाण्डे, लईक अहमद, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र राव, प्रदीप यादव अध्यक्ष आदर्श वेल्फेयर शिक्षामित्र संघ,अजय कुमार ,रमेश तिवारी,वीरेंद्र तिवारी,राकेश शुक्ला,मुख्तार अहमद,अरविंद कुमार,मुहम्मद इंतिखाब आलम,राम आशीष,इमरान अंसारी,अनिल वर्मा, रणजीत कुमार, मुहम्मद आरिफ,राजमणि यादव ,जितेंद्र मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे ---
10 hours ago