राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने अलीनगर पाली इमामबाड़े में की ज़ियारत, अमन-शांति की दुआ मांगी
जहानाबाद मुहर्रम पर्व की तीसरी तारीख के मौके पर बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान सोमवार को जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित अलीनगर पाली के ऐतिहासिक इमामबाड़ा पहुँचे। यहाँ उन्होंने शमा रौशन कर कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया और देश-दुनिया में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ की।
राज्यपाल के साथ जहानाबाद की जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार और समाजसेवी सैयद सलमान हुसैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इमामबाड़े में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा, “कर्बला का संदेश मानवता, न्याय और सच्चाई के पक्ष में पूरी दुनिया के लिए है। इमाम हुसैन ने अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए अपने पूरे परिवार की कुर्बानी दी। यह कुर्बानी हमें बताती है कि सत्य और इंसाफ के रास्ते पर चलते हुए किसी भी हद तक जाया जा सकता है।”
राज्यपाल ने जनाबे अली अकबर की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि “महज 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने सत्य और न्याय के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। कर्बला की जंग सीमित नहीं, बल्कि यह मानवता और नैतिक मूल्यों के पक्ष में एक सार्वभौमिक संदेश है।”
इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने समाजसेवी सैयद सलमान हुसैन के निवास स्थान पर पहुँचकर उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सलमान हुसैन ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
राज्यपाल के आगमन को लेकर अलीनगर पाली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
Jun 30 2025, 14:24