चंद्रशेखर रावण को रोके जाने से भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ता, पुलिस टीम पर किया हमला, कई वाहन फूंके
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में रविवार को चंद्रशेखर रावण को रोके जाने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। हंगामा एवं बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया। पंद्रह से अधिक बाइके फूंक दी गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। इस दौरान पथराव में चौकी प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुए है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।
भीम आर्मी प्रमुख को करछना जाने से रोकने पर शुरू हुआ बवाल
पुलिस के अनुसार भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण रविवार को प्रयागराज शहर में पहुंचे। जिन्हें कानून व्यवस्था की वजह से शहर में रोक दिया गया, इस सूचना से आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना के भड़ेवरा बाजार में चक्का जाम कर दिया। हालांकि जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया और पथराव करने लगे और पुलिस की गाड़ी को पलट दिया।हालांकि मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया
पथराव व बवाल के दौरान कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ किया है। कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।एसीपी अपराध डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि बवाल में शामिल लोगों की पहचान की जा रहा है। पचास से साठ लोग चिन्हित किये जा चुके है। दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर सांसद को लोहदा और करछना जाने की अनुमति नहीं दी गई। मौके पर शांति है।
पीड़ित परिवार से मिलने पर रोक लगाना नागरिक अधिकारों से सीधा खिलवाड़ : चन्द्रशेखर
भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चन्द्रशेखर रावण रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उन्हें कौशाम्बी में हुई घटना से संबंधित परिवार के पास जाने से रोक दिया गया। यह नागरिक अधिकारों के साथ सीधा खिलवाड़ है।चन्द्रशेखर ने कहा कि प्रशासन को हमने दो विकल्प दिया। पहला यह कि मुझे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कौशाम्बी जाने दिया जाय या फिर पीड़ित परिवार को सर्किट हाउस में बुलाकर मिलाया जाय। प्रशासन इस पर तैयार नहीं हुआ और उन्हें जबरन पुलिस बल लगाकर रोक दिया गया। अब पीड़ित परिवारों से स्थानीय प्रशासन रोक दिया है। पूरे प्रदेश में अब आजाद पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
Jun 30 2025, 13:39