समाज के निचले तबके के अधिकार के लिए हमेशा रहूंगा खड़ा : चुन्नू शर्मा
हम पार्टी नेता ने जिले भर के टोला सेवकों को किया सम्मानित
जहानाबाद हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने कहा कि समाज के सबसे निचले तबके के अधिकार, मान-सम्मान और हक-हकूक के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी जिले के आम लोगों को जरूरत होगी, वह उन्हें अपने साथ पाएंगे।
वे शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में आयोजित टोला सेवक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 130 टोला सेवकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
टोला सेवकों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी
चुन्नू शर्मा ने कहा कि टोला सेवक समाज के दलित, शोषित और वंचित तबके के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन आज भी वे उपेक्षा के शिकार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि टोला सेवकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए और उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए।
विधानसभा चुनाव में दावेदारी का एलान
चुन्नू शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट से अपनी दावेदारी का एलान करते हुए कहा,
"जिले की जनता अब बदलाव चाहती है। अब ऐसे नेता की जरूरत है जो आम जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझे और समाधान करे।"
उन्होंने कहा कि जहानाबाद में अब तक जो जनप्रतिनिधि चुने गए, उन्होंने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया। चुनाव के समय वादे किए और बाद में जनता को भुला दिया।
"मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं। मेरी लड़ाई समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के सम्मान और अधिकार के लिए है। अगर जनता ने मौका दिया तो मैं उनके हक के लिए जी-जान लगा दूंगा।"
समारोह में वक्ताओं ने रखी अपनी बात
समारोह में हम पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी। मनीष कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, डब्लू शर्मा, सत्येंद्र मांझी, सुरेंद्र मांझी, सुरेश चौधरी, अमर सोनार, मिथिलेश मांझी, रिंकू मांझी और विश्व मोहन चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए टोला सेवकों की स्थिति सुधारने और समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के हक में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
Jun 30 2025, 09:01